Jersey- शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी 14 अप्रैल को नहीं होगी रिलीज, नई डेट आई सामने

Picsart 22 04 11 12 00 39 456
शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी अब 22 अप्रैल को होगी रिलीज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
मुंबई - 14 अप्रैल को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म जर्सी देखने का प्रोग्राम बना चुके दर्शको को यह जानकर झटका लगेगा कि इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जी हां शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी (Jersey) अब 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। अब इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को एक और हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अब यह फिल्म 14 अप्रैल के बजाय 22 अप्रैल को रिलीज होगी।

फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर ने निभाया है एक क्रिकेटर का किरदार -

अमन गिल (Aman Gill) के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर ने एक क्रिकेटर (Shahid Kapoor in Jersey) का किरदार निभाया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में नजर आए हैं। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी तेलुगू फिल्म जर्सी का रीमेक है जिसमें अभिनेता गौतम तिन्ननुरी नजर आए थे। तेलुगू फिल्म जर्सी ने नेशनल अवार्ड भी जीता था। बॉलीवुड फिल्म जर्सी (Jersey) में शाहिद कपूर अर्जुन के किरदार में नजर आएंगे जो अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलता है।
Corona Case- नोएडा के खेतान स्कूल के तीन कक्षाओं में कोरोना संक्रमित छात्र मिलने से हड़कंप

फिल्म के प्रोड्यूसर अमन गिल ने कही फिल्म से जुड़ी यह बात -

फिल्म जर्सी के प्रोड्यूसर अमन गिल ने फिल्म की रिलीज की नई तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि-" फिल्म जर्सी को बनाने में हमारी पूरी टीम ने खून पसीना और आंसू एक कर दिए हैं। हम चाहते हैं कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। 22 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज होगी।"
अगली खबर पढ़ें

Deoghar: देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हादसा, रोप-वे की ट्रॉली टूटने से कई लोग घायल

IMG 20220410 WA0291
Accident on Trikut mountain of Deoghar many people injured due to ropeway trolley breakdown
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:06 PM
bookmark
Deoghar News: बाबा नगरी देवघर में हादसा हुआ है. देवघर के त्रिकुट पहाड़ का रोप-वे की ट्राली टूटने (Ropeway trolley of Trikut mountain breaks) से कई लोग घायल हो गये हैं. कई लोग रोप-वे में फंसे (People Stuck in Ropeway) हुए हैं. लग भग 70 से 100 लोगों के फंसे होने की सूचना है. राहत और बचाव का काम शुरू करने के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. लोगों ने रोप-वे के मैनेजर पर आरोप लगाया है कि, उनकी लापरवाही से ही ये दुर्घटना हुई है. इस बीच स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे में घायल लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. >> ये भी पढ़े:- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा बीच सड़क से हुई अगवा उन्होंने मुख्य सचिव और झारखंड सरकार और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अविलंब एनडीआरएफ की टीम (NDRF team) के साथ आवश्यक बचाव दल मौके पर भेजने का आग्रह किया है. जिसके  बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. दुबे ने तुरंत मामले पर संज्ञान में लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. देवघर डीसी ने बताया कि घटना में दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. कुछ लोग रेपवे के ट्रॉली में फंसे हुए हैं. (Deoghar) एनडीआरआफ की टीम की मदद से उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. रेपवे का एक ट्रॉली जगह से खिसक जाने के कारण ये हादसा पेश आया है. >> ये भी पढ़े:- Pakistan Political Crisis: कौन बनेंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, जानिए विस्तार से

Deoghar: तीन शिखर का पर्वत होने के कारण नाम पड़ा त्रिकुट पहाड़

बता दें कि त्रिकूट पर्वत दुमका रोड पर देवघर से लगभग 13 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है. तीन शिखरों का पर्वत होने के कारण इस पहाड़ को त्रिकुट पहाड़ के नाम से जाना जाता है. इस पहाड़ की तीनों चोटियों में सबसे ऊंची चोटी 2470 फीट की है. त्रिकुट रोपवे भारत का सबसे ऊंचा ऊर्ध्वाधर रोपवे है. जिसका अधिकतम लेंस कोण 44 डिग्री है. रोपवे की लंबाई 766 मीटर (2512 फीट) है. झारखंड में त्रिकुट पहाड़ एकमात्र पर्यटन स्थल है जहां रोपवे का इस्तेमाल किया जाता है. रोप-वे में पर्यटकों के लिए कुल 25 केबिन उपलब्ध हैं, जिसमें प्रत्येक केबिन में चार लोग बैठ सकते हैं. रोपवे से पहाड़ की चोटी तक पहुंचने के लिए केवल 8 मिनट समय लगता है. रोपवे की क्षमता 500 लोग प्रति घंटे का है. >> ये भी पढ़े:- Amarnath Yatra Registration: आज से अमरनाथ यात्रा का रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां जानें जरुरी बातें
अगली खबर पढ़ें

Corona Case- नोएडा के खेतान स्कूल के तीन कक्षाओं में कोरोना संक्रमित छात्र मिलने से हड़कंप

Picsart 22 04 11 10 47 13 092
नोएडा के खेतान स्कूल में मिले कोरोना संक्रमित छात्र
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Apr 2022 04:23 PM
bookmark
Noida, UP- कोरोना महामारी के चलते देश भर में लगभग दो साल बाद 12वीं तक के स्कूल पूरी तरह से खुल पाए हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई। खबरों के मुताबिक नोएडा जिले के जाने-माने शिक्षण संस्थान खेतान स्कूल (Khaitan School, Noida) की तीन कक्षाओं में कोरोना संक्रमित (Corona Case) छात्र पाए गए हैं। कुरूना संक्रमित छात्र मिलने की वजह से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल में 13 अप्रैल तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई है।

इन कक्षाओं में मिले हैं संक्रमित छात्र-

नोएडा स्थित खेतान स्कूल के 9वीं तथा 12वीं कक्षा में कोरोना संक्रमित छात्र पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नौवीं कक्षा के सेक्शन ई तथा 12वीं कक्षा के सेक्शन बी एवं सेक्शन डी में संक्रमित छात्र मिले हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य रीना सिंह और हेड ऑफ सीनियर स्कूल संजीव फिलिप के द्वारा छात्रों के अभिभावकों को एक नोटिस भेजी गई है, जिसमें अभिभावकों को स्कूल में संक्रमित छात्र मिलने की खबर दी गई है और इसके साथ ही 13 अप्रैल तक स्कूल में ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई है। स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों से अपील की गई है कि जिन भी बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तुरंत उनकी जांच कराई जाए और 18 अप्रैल तक सभी बच्चों की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट (RTPCR Report) स्कूल में जमा करने के बाद ही स्कूल भेजा जाए।
JNU Controversy- रामनवमी पर नॉनवेज को लेकर जेएनयू के हॉस्टल में हुआ हंगामा, कई लोग घायल

एक बार फिर गहरा रहा है कोरोना का संकट -

2 साल के लंबे समय के बाद देश को कोरोना संकट से राहत मिली थी। अभी सब कुछ सुचारू रूप से चलना शुरू ही हुआ है कि एक बार फिर से कोरोना दस्तक देने लगा है। कुछ समय पहले ही देशभर में करुणा से जुड़े प्रतिबंध हटाए गए थे। देश के कुछ हिस्सों में मास्क को भी वैकल्पिक कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर कोरोना के केसेज (Corona Case) सामने आने लगे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट एक्स ई के भी कुछ मामले भारत के कई राज्यों में मिलना शुरू हो गए हैं। चीन में बढ़ रहे हैं कोरोना केसेस (Corona Case) की वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से देश पर कोरोना का संकट आ सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिकों ने भी चौथी लहर को लेकर चेतावनी दी है। ऐसे में अभी सभी को कोरोना को लेकर बेपरवाह होने के बजाय सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।