Balasore Train Accident : 52 मृतकों की अब तक पहचान नहीं, दो शवों का अंतिम संस्कार

14 4
52 dead not yet identified, two dead bodies cremated
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:47 AM
bookmark
भुवनेश्वर। बालासोर रेल हादसे में मारे गए करीब 50 लोगों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। उनके शव अब भी भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रखे हुए हैं। इस बीच, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने दो पीड़ितों के अवशेषों का यहां सत्य नगर श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया है।

Balasore Train Accident

डीएनए के जरिये हुई 29 लोगों की पहचान एक अधिकारी ने बताया कि एम्स, भुवनेश्वर में हादसे में मारे गए 81 लोगों के शव रखे गए थे, जिनमें से 29 शवों की पहचान डीएनए जांच के जरिये की गई। पहचाने गए 29 शवों में से 22 का रविवार को दाह संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में ट्रेन हादसे में मारे गए 52 पीड़ितों के शव एम्स, भुवनेश्वर में रखे गए हैं। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि जिन दो लोगों के शवों का दाह संस्कार किया गया है, उनकी पहचान झारखंड निवासी दिनेश यादव (31) और बिहार निवासी सुरेश राय (23) के तौर पर की गई है।

Greater Noida News : नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह की कुर्सी पर बैठे पति ने दिए एसडीएम को निर्देश

हादसे में हुई थी 293 मुसाफिरों की मौत अधिकारी के मुताबिक दो जून को बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में कुल 293 यात्रियों की मौत हुई थी, जिनमें से 287 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई थी, जबकि छह अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि एम्स, भुवनेश्वर ने ट्रेन हादसे के तीन पीड़ितों के शव उनके पैतृक निवास भेजने की व्यवस्था की थी, जिनमें से एक मृतक का परिवार, शव को बिहार स्थित अपने पैतृक गांव ले गया, जबकि दो अन्य पीड़ितों के परिवार लंबी यात्रा के मद्देनजर पार्थिव शरीर ले जाने को इच्छुक नहीं थे।

Balasore Train Accident

बीएमसी ने दी शव के दाह संस्कार की इजाजत अधिकारी ने बताया कि दोनों परिवारों को बीएमसी ने भुवनेश्वर स्थित श्मशान भूमि में शव के दाह संस्कार की मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि एक ही शव के कई दावेदार होने की वजह से डीएनए नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारी ने बाकी बचे 52 शवों के बारे में कहा कि हमें उम्मीद है कि डीएनए जांच के नतीजे अगले दो तीन दिन में आ जाएंगे।

नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने दबोच ही लिया संदिग्ध पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को

दो जून को हुई थी तीन ट्रेनों की भिड़ंत गौरतलब है कि दो जून को बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनें दुर्घटना की शिकार हो गई थीं, जिनमें पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक खड़ी हुई मालगाड़ी शामिल थी। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #balasoretrainaccident #dead bodies
अगली खबर पढ़ें

वह केवल 10वीं तक पढ़ा था, ठग लिया एक हजार पढ़े लिखो को Delhi Latest News

04a 1
Delhi Latest News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:15 PM
bookmark

Delhi Latest News / नई दिल्ली। पाठक शायद यकीन ना करें किंतु यह सत्य है कि एक 10वीं पास युवक 'नटवरलाल' से भी बड़ा ठग निकला। उसने एक से एक पढ़े लिखे बुद्धिजीवीको ठग लिया। उसका आखरी शिकार एक उच्च शिक्षा प्राप्त साफ्टवेयर इंजीनियर बन गया है।

Delhi Latest News

कौन है यह शातिर ठग

आपको बता दें कि 1000 लोगों को ठगने वाले इस शातिर ठग का नमा ललित शर्मा है। यह 24 साल का है और मूल रुप से हरियाणा के भिवानी जिले के धांगेर गांव का रहने वाला है। इन दनों यह पुणे की एक पॉश कालोनी में रईसजादों की तरह रह रहा था। एक साफ्टवेयर इं​जीनियर को ठगने के बाद हुई शिकायत पर इस ठग को दिल्ली पुलिस ने इसे इसकी पुणे की एशगाह से बंदी बनाया है।

कैसे आया पकड़ में

आपको बता दें कि 1000 लोगों को ठगने वाला यह ठग पकड़ में कैसे आया ? इस विषय में दिल्ली पुलिस ​के दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि पोर्टल के जरिये साइबर पुलिस स्टेशन प्रभारी अरुण कुमार वर्मा को शिकायत प्राप्त हुई। साफ्टवेयर इंजीनियर जितेंद्र ने बताया कि वह बंगलूरू में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते हैं। उन्हें दिल्ली में अपना सामान पहुंचाना था। इस कारण उन्होंने पैकर्स एंड मूवर्स सर्विसेज के लिए ऑनलाइन सर्च करना शुरू किया।

उसके पास गति पैकर्स एंड मूवर्स के नाम से फोन आया। इंजीनियर ने क्विड रेनॉल्ट कार और कुछ घरेलू सामान के परिवहन के लिए बुकिंग की। दो हजार रुपये एडवांस में जमा करा दिए और 13 हजार रुपये बाद में देना तय हुआ। बाद में आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल की और राज्य बॉर्डर कस्टम शुल्क, जीएसटी शुल्क, बीमा शुल्क, राज्य आरटीओ क्लीयरेंस आदि के नाम पर उनसे 7.12 लाख रुपये ठग लिए।

Delhi Latest News

कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) और मनी ट्रेल के तकनीकी विश्लेषण से पता लगा कि आरोपी पहले हैदराबाद में था और अब पुणे में है। पता लगा कि आरोपी फर्जी आईडी से खरीदे गए मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है। आरोपी के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाली गई। इसके बाद एसआई संजय सिंह की टीम ने 28 जून को पुणे में दबिश देकर ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुणे की पॉश कॉलोनी में किराए के फ्लैट नंबर 902, ब्लॉक-सी, सेंट्रल पार्क रेजीडेंसी, मौसी, पिपरी चिन्धवड़ में पत्नी के साथ रह रहा था। इस फ्लैट के लिए वह 25 हजार रुपये महीना किराया चुका रहा था।

नींद से जागा प्रशासन, जेवर के चौधरी मेडिकेयर अस्पताल पर जड़ा गया ताला, समझौते की साजिश Noida News

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National News Live : भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग का 70 प्रतिशत काम पूरा : गडकरी

17 1
70 percent work on India-Myanmar-Thailand highway completed: Gadkari
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:15 AM
bookmark
नयी दिल्ली। भारत-म्यांमार-थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी राजमार्ग परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।

National News Live

Political News : यूसीसी के खिलाफ नहीं, लेकिन सरकार के तौर-तरीके से सहमत नहीं : मायावती

राजमार्ग से बढ़ेगा व्यापार और पर्यटन भारत, म्यांमार और थाईलैंड लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर काम कर रहे हैं, जिसके पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने परियोजना की प्रगति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

National News Live

UP News : यूपी रोडवेज के कंडक्टर की घिनौनी करतूत, चलती बस में बनाए महिला से शारीरिक संबंध

लगभग चार की देर से चल रही है परियोजना यह राजमार्ग मणिपुर में मोरेह को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माई सोत से जोड़ेगा। उन्होंने इस राजमार्ग के चालू होने की समयसीमा के संबंध में विवरण नहीं दिया। इस रणनीतिक राजमार्ग परियोजना में देरी हुई है। सरकार का लक्ष्य पहले इसे दिसंबर 2019 तक चालू करने का था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #nitingadkari #india-myanma-thailandhighwaty