फिर बढ़ा संक्रमण का ग्राफ, देश में 4,000 से ज़्यादा एक्टिव केस, केरल बना हॉटस्पॉट

Covid 19 3
Covid 19
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:01 AM
bookmark

Covid 19 :  जब देश ने महामारी के लंबे साये से उबरने की उम्मीदें संजोनी थीं, तब एक बार फिर कोविड-19 की आहट चिंता बढ़ा रही है। भले ही यह लहर पहले जितनी भयावह न हो, लेकिन आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। ऐसे में ज़िम्मेदारी से सूचना देना और सतर्कता बनाए रखना हम सबका दायित्व बनता है।

तेज़ी से बढ़ रहे हैं केस, सक्रिय मामले 4,000 के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है। 22 मई को जहां देशभर में सिर्फ़ 257 सक्रिय मरीज थे, वहीं 31 मई तक यह संख्या बढ़कर 3,395 हो गई। 3 जून को यह आंकड़ा 4,026 तक पहुंच गया। चिंता की बात यह है कि यह वृद्धि महज दस दिनों में दर्ज हुई है।

केरल बना केंद्र, दिल्ली-महाराष्ट्र भी प्रभावित

राज्यवार स्थिति पर नज़र डालें तो केरल इस समय सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,416 तक पहुंच गई है। इसके बाद महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 मरीज सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत दर्ज की गई है—इनमें से दो महाराष्ट्र से, जबकि केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से एक-एक मृत्यु हुई है। इस वर्ष जनवरी से अब तक कुल 37 मौतें दर्ज की गई हैं।

विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की दी सलाह

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने हालात को लेकर स्पष्ट किया है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है। उनके अनुसार, मौजूदा मामलों में जिन वेरिएंट्स की पहचान हुई है—LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1—वे सभी ओमिक्रॉन के उपवेरिएंट हैं और इनसे गंभीर बीमारी की संभावना कम है। बावजूद इसके, सरकार और वैज्ञानिक समुदाय हालात पर करीबी निगरानी रख रहे हैं।

डॉ. बहल के शब्दों में, “स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यह वक्त सतर्कता का है। हमें नज़र रखनी चाहिए, लेकिन डरने की आवश्यकता नहीं है।” कोविड की इस हल्की वापसी को हल्के में लेना ठीक नहीं होगा, लेकिन इससे डर कर अफवाहों और भ्रम फैलाना भी गैर-जिम्मेदाराना होगा।    Covid 19

देशभक्ति के रंग में रंगेगा IPL 2025 का फाइनल, सेना के शौर्य को दी जाएगी सलामी

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

अगर बच्चे मुझे देख रहे हैं, तो पैरेंट्स फेल हैं’ – Samay Raina का बयान बना विवाद की वजह!

Picsart 25 06 03 09 48 51 384
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jun 2025 03:23 PM
bookmark
कॉमेडियन और यूट्यूबर Samay Raina एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह बना है उनका एक बेबाक बयान, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान Samay ने बच्चों के ऊपर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के प्रभाव को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय रखी — और उनकी टिप्पणी ने विवाद को हवा दे दी। बातचीत के दौरान Samay, हेल्थ और न्यूट्रिशन एडवोकेट Revant Himatsingka उर्फ 'Food Pharmer' के साथ थे। बातचीत में Samay ने पूछा, "क्या मुझे Coke पीने से बचना चाहिए और पब्लिक में सिर्फ पानी पीने का दिखावा करना चाहिए?" इस पर Food Pharmer ने जवाब दिया कि इस तरह का व्यवहार 8 से 10 साल के बच्चों को प्रभावित कर सकता है। इसपर Samay Raina ने सीधा जवाब दिया: "अगर इतने छोटे बच्चे मुझे देख रहे हैं, तो उनके पैरेंट्स फेल हो चुके हैं।" Samay ने आगे अपनी परवरिश का हवाला देते हुए कहा कि जब वह उस उम्र में थे, तो टीवी देखना तक मना था। उन्होंने बताया: "मेरे पापा मुझे टीवी देखने पर मारते थे। मैं टीवी नहीं देखता था।" उन्होंने कहा कि उन्हें कभी बाहरी प्रभावों से फर्क नहीं पड़ा और वे मानते हैं कि उनके पिता ने एक अच्छा काम किया। "मुझे दूसरों जैसा बनने की ज़रूरत नहीं, मुझे खुद से ईमानदार रहना है। अगर मैं किसी को प्रभावित करना चाहता हूँ, तो सिर्फ ईमानदारी से।"

समय रैना के कमेंट पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन

Samay का ये बयान कुछ लोगों को सच की कड़वी बात लगा, जबकि कुछ ने इसे अभद्र और गैर-जिम्मेदाराना माना। Parenting की जिम्मेदारी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस की बहस ने नया मोड़ ले लिया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

कई Child Psychologists और Digital Media एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मुद्दे पर ज़िम्मेदारी दोनों की होती है — पेरेंट्स की भी और पब्लिक फिगर्स की भी। लेकिन Samay Raina की राय यह है कि पेरेंट्स को शुरुआत से ही सीमाएं तय करनी चाहिए। निशा और उसके कज़िन्स’ के स्टार Vibhu Raghave का निधन, 3 साल तक लड़ते रहे कैंसर की जंग
अगली खबर पढ़ें

LIC बनी PSU सेक्टर की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कंपनी, SBI को भी पीछे छोड़ा

LIC
LIC
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jun 2025 04:16 PM
bookmark

LIC :  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के बीच सबसे अधिक लाभ कमाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस दौरान LIC का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 13,763 करोड़ रुपये था।

SBI को पीछे छोड़ते हुए LIC ने दर्ज किया रिकॉर्ड प्रॉफिट

इंश्योरेंस क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को भी पीछे छोड़ दिया। SBI का मार्च तिमाही में मुनाफा 18,643 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष में SBI ने कुल 70,901 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित कर शीर्ष स्थान पर कायम रखा है, जबकि LIC ने 48,151 करोड़ रुपये का समग्र लाभ कमाया।

अन्य सार्वजनिक उपक्रमों का भी रहा लाभदायक प्रदर्शन

मार्च तिमाही के वित्तीय आंकड़ों में कोल इंडिया ने 9,604 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल कर अपनी स्थिर आर्थिक पकड़ का प्रमाण दिया। इसके बाद पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 8,358 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि एनटीपीसी ने 7,897 करोड़ रुपये के लाभ के साथ मजबूती से प्रदर्शन किया।

ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 7,265 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्शाया, वहीं ओएनजीसी ने 6,448 करोड़ रुपये की कमाई की। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यमों में आरईसी लिमिटेड ने 4,304 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त किया है, वहीं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 4,143 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इसी तरह, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल करते हुए अपने वित्तीय स्तर को और मजबूत किया है।

LIC के शेयरों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव

LIC के शानदार तिमाही परिणामों के बाद 28 मई को शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त उछाल देखा। बीएसई पर इसके शेयर 8 प्रतिशत बढ़कर 942.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि कारोबार के दौरान ये 948 रुपये तक पहुंच गए। इस वृद्धि के साथ LIC का मार्केट कैप 45,224 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,163 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक LIC का कुल प्रबंधित संपत्ति (Assets Under Management) 54,52,297 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष 31 मार्च 2024 को 51,21,887 करोड़ रुपये था। यह 6.45 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है, जो कंपनी की बढ़ती ताकत का परिचायक है।    LIC

बाढ़ से बेहाल उत्तर-पूर्व, यूपी में तेज़ आंधी का अलर्ट, आज इन राज्यों में होगी बारिश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।