Thursday, 12 June 2025

निशा और उसके कज़िन्स’ के स्टार Vibhu Raghave का निधन, 3 साल तक लड़ते रहे कैंसर की जंग

टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता विभु राघवे (Vibhu Raghave) का 2 जून को निधन हो गया। वह लंबे समय से…

निशा और उसके कज़िन्स’ के स्टार Vibhu Raghave का निधन, 3 साल तक लड़ते रहे कैंसर की जंग

टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता विभु राघवे (Vibhu Raghave) का 2 जून को निधन हो गया। वह लंबे समय से स्टेज 4 न्यूरोएंडोक्राइन कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। मात्र 37 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। विभु को स्टार प्लस के शो ‘निशा और उसके कज़िन्स’ में उनके किरदार के लिए खासा पसंद किया गया था।

विभु ने अपनी बीमारी की जानकारी साल 2022 में सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की थी। तब से उन्होंने अपनी इलाज की यात्रा और मानसिक स्थिति को ईमानदारी से अपने फैंस के साथ शेयर किया। अस्पताल से लेकर कीमोथेरेपी तक, विभु हमेशा उम्मीद और सकारात्मकता की मिसाल बने रहे।

उनकी मुस्कुराती तस्वीरें, सोशल मीडिया पर डाले गए छोटे वीडियो और साहस से भरे शब्द लोगों को प्रेरित करते रहे। विभु ने यह साबित किया कि ज़िंदगी की सबसे कठिन लड़ाइयों में भी हार मानना एकमात्र विकल्प नहीं होता।

उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री और फैंस दोनों सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर साथी कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उनके अंतिम शब्दों और जीवन की जर्नी से हम सभी को यह सीखने को मिलता है कि जीवन की कीमत कितनी अनमोल है।

आमिर खान बनाने वाले हैं अपने जीवन की सबसे बड़ी फिल्म

Related Post