Lakhimpur Kheri case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार सह आरोपियों की जमानत खारिज की

High court lucknow bench 1
Lakhimpur Kheri case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:25 PM
bookmark

Lakhimpur Kheri case: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के साथ सह आरोपी चार आरोपियों की जमानत खारिज कर दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी।

Lakhimpur Kheri case

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर खीरी हिंसा के सह आरोपी लवकुश, अंकित दास, सुमित जायसवाल और शिशुपाल की जमानत याचिका दायर हुई थी, जिस पर अदालत ने सुनवाई की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने चारों सह आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर भी सोमवार को ही दोबारा सुनवाई होनी है।

आपको बता दें कि बीते दिनों ही सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी थी। साथ ही एक सप्ताह में हाजिर होने के लिए कहा था। जिसके बाद तिकुनिया काण्ड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने सरेंडर कर दिया था। उन्होंने रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर किया था। जिसके बाद आरोपी आशीष मिश्रा ने फिर से जमानत के लिए हलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दी थी। जिसपर सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया।

>> Corona Update नहीं थम नहीं रही है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 3207 नए केस, 29 की मौत

क्या है मामला? आपको बता दें कि किसानों का एक समूह भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य के विरोध में पिछले साल तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था और तभी लखीमपुर खीरी में एक कार ने चार किसानों को कथित तौर पर कुचल दिया था। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई थी।

अगली खबर पढ़ें

Corona Update नहीं थम नहीं रही है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 3207 नए केस, 29 की मौत

Coronaupdate
corona update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:11 AM
bookmark

Corona Update देश में कोरोना एक बार फिर से लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज 3000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3207 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3410 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं 29 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत हो गई है। देश में अभी भी कोरोना के 20403 सक्रिय मामले हैं।  देश में कोरोना से अभी तक 524093 लोगों की मौत हो गई है।

Corona Update

अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन के 24 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले तीन दिनों तीन दिनों में 24 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 16 छात्र रविवार को संक्रमित हुए हैं। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अडिशनल मेडिकल ऑफिसर हेल्थ भाविन जोशी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़, शैक्षणिक गतिविधियों को संस्थान में रोक दिया गया है। टेस्टिंग की प्रक्रिया संस्थान करा रहा है और यह एक दिन में पूरी हो जाएगी।

पंजाब में 23 कोरोना के नए मामले सामने आए हं इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 759905 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से कुल 17751 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 284 है। 23 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 68 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 478 बचे हैं।

>> NEET PG 2022- जल्द जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड, यहां से मिलेगा अपडेट

अगली खबर पढ़ें

NEET PG 2022- जल्द जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड, यहां से मिलेगा अपडेट

Picsart 22 05 07 17 32 50 679 1
जल्द जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 May 2022 04:56 PM
bookmark
NEET PG 2022-भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एमडी, एमएस या पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन हेतु लिया जाने वाले एंट्रेंस टेस्ट, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) 21 मई 2022 को आयोजित किया जाना है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा। इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड -

आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेट हुई यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवाना होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ वैद्य आईडी प्रूफ भी लाना होगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की लेटेस्ट तस्वीर लगाना अति आवश्यक है।
Shaheen bagh- अतिक्रमण हटाने के लिए शाहीन बाग में चलाया जाएगा बुल्डोजर, पुलिस का ऐलान

21 मई को होगी नीट पीजी परीक्षा-

जैसा कि आप सभी जानते हैं छात्र काफी समय से नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2022) को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। कुछ समय पहले एक फेक तस्वीर भी वायरल हो रही थी जिसमें परीक्षा के स्थगित होने की बात की जा रही थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी परीक्षा को स्थगित करने की कोई बात नहीं की गई है। यह परीक्षा पहले से निर्धारित की गई तिथि 21 मई 2022 को ही आयोजित की जाएगी। अतः छात्रों से अनुरोध है कि वह एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।