Saturday, 11 January 2025

Book Release : नशा मुक्ति विशेषांक का हुआ विमोचन 

New Delhi: शहरी आवास एवं विकास राज्य मंत्री  कौशल किशोर  ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत साहित्य संगम संस्थान की…

Book Release : नशा मुक्ति विशेषांक का हुआ  विमोचन 

New Delhi: शहरी आवास एवं विकास राज्य मंत्री  कौशल किशोर  ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत साहित्य संगम संस्थान की “नशा मुक्ति विशेषांक ” का विमोचन किया । यह पुस्तक अविचल प्रभा के द्वारा प्रकाशित काव्य संग्रह है जिसमें 1021 रचनाकारों की कविताओं का संग्रह है।

इस शुभ अवसर पर साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमार रोहित रोज , दिल्ली इकाई अध्यक्षा कुसुम लता ‘कुसुम’ जी, उपाध्यक्ष सुधा बसोर , सलाहकार डॉ अशोक कुमार’मयंक’, अधीक्षिका कुसुम आचार्य ,पंच परमेश्वरी संध्या सेठ , उप सचिव डॉ संगीता पाहुजा , रजनी और पुस्तक की संपादिका नंदिता  उपस्थित रहीं।

समारोह में माननीय मंत्री  द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए बहुत प्रेरक संदेश दिया गया और समाज से इस योग को समाप्त करने का पावन बीड़ा मंत्री जी के द्वारा उठाया गया।

माननीय मंत्री जी ने कहा की ” समाज से नशे को जड़ से समाप्त करने में महिलाओं की अग्रणी भूमिका होनी चाहिए।
नशा विनाश का कारण है,नशा समाज का दीमक है जब तक हम सब सामूहिक रूप से इस दीमक को नष्ट नहीं करते यह हमारी भावी पीढ़ी के लिए भी विनाश का कारण बना रहेगा”।

Related Post