England Squad: वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने स्क्वाड की घोषणा की, स्टोक्स की वापसी हुई तो ब्रुक और आर्चर हुए बाहर

England Cricket Team 3
England Squad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Aug 2023 03:33 PM
bookmark
England Squad: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय अंतरिम टीम की घोषणा कर दी है। गत चैम्पियन इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड के चयन में कुछ हैरतअंगेज़ फैसले लिए हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जिनका चयन तय माना जा रहा था, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि कुछ खिलाड़ियों की अचानक से टीम में एंट्री हो गई है।

अचानक से टीम में स्टोक्स और एटकिंसन को मिली जगह

इंग्लैंड (England) टीम की घोषणा होने पर इसमें बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल था, जिससे स्टोक्स के संन्यास से वापस लौटने की खबरें सही साबित हुईं। दिग्गज ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पिछली साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसी तरह जो दूसरा नाम चौंकने वाला था, वो नाम था 25 वर्षीय गस एटकिंसन का नाम। उन्हें अचानक से टीम में जगह दी गई है। उन्हें पहली बार ये मौका दिया गया है। England Squad: एटकिंसन को इंग्लैंड की टीम में काउंटी चैंपियनशिप और द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन के बाद शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान काफी चोटों का सामना किया है, जिसका उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा है। 25 वर्षीय गस एटकिंसन ने अब तक ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।

England Squad: ब्रूक और आर्चर को किया बाहर

जो बड़े नाम इस लिस्ट से नारारद हैं, वो नाम हैं युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) और स्टार तेज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के नाम। इन दोनों को आश्चर्यजनक रूप से टीम में शामिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि आर्चर बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है।

अभी आईसीसी को टीम लिस्ट सौपने में समय बाकी है

England Squad: इंग्लैंड ने अभी जो टीम घोषित की है, वो अंतरिम टीम है, लेकिन उनके चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इस बात की पुष्टि की है कि जिन 15 खिलाड़ियों को अंतरिम स्क्वाड में शामिल किया गया है, वही वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल रहेंगे। यही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलेंगे। टीमों की घोषणा की तारीख 5 सितंबर है, तब तक किसी देश को अपनी अस्थायी वर्ल्ड कप टीम की लिस्ट औपचारिक रूप से आईसीसी को सौंपने की ज़रूरत नहीं है। वो चाहे तो उसमें बदलाव कर सकता है। उसे फाइनल लिस्ट 5 सितंबर को देनी होगी और इसके बाद भी 28 सितंबर तक इसमें बदलाव किए जा सकते हैं।

England Squad: चयनकर्ताओं ने टीम चयन से चौंका दिया है

इंग्लैंड ने इस साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। जिसमें सबसे बड़ा निर्णय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल करना है। उनके अलावा आश्चर्यजनक रूप से 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में गस एटकिंसन को भी शामिल किया गया है। जबकि स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक और स्टार तेज जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर रखा गया है।

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा इंग्लैंड

England Squad: इंग्लैंड को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिससे उसे विश्व कप की तैयारी में और अपना विश्व विजेता का खिताब बचाने में सहायता मिल सके। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड का वर्ल्ड कप अभियान 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के शुभारंभ के दिन ही शुरू होगा, जब वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से ही एक बार फिर भिड़ेंगा।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की अंतरिम स्क्वाड इस तरह है-

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

England Squad

अगली खबर Noida News : नोएडा के बूढ़ों और बच्चों को बड़ी सौगात देगा नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #englandsquad #worldcup2023 #england #benstokes #harrybrook #jofraarcher
अगली खबर पढ़ें

Wahab Riaz: पाकिस्तान को विश्व कप से पहले लगा झटका, दिग्गज गेंदबाज वहाब रियाज ने लिया संन्यास

Wahab riaz
Wahab Riaz
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:18 AM
bookmark
Wahab Riaz: पाकिस्तान के जाने-माने तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) से संन्यास लेने का ऐलान किया है। हालांकि वहाब ने यह भी बताया कि वह पूरी दुनिया में होने वाली टी20 लीग्स में अभी भी खेलना जारी रखेंगे। लेकिन अब वो पाकिस्तान (Pakistan) की जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे। वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पूर्व उनके संन्यास से पाकिस्तानी टीम को झटका लगा है।

Wahab Riaz: इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

38 साल के वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने अपने लंबे इंटरनेशनल करियर को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा दी, उन्होंने ट्ववीट के माध्यम से ये जानकारी शेयर की। Wahab Riaz: हाल ही में वो पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023) में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते दिखे थे। रियाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2020 में खेला था। वो कुछ समय पहले पाकिस्तान की राजनीति से जुड़े हैं और इस साल जनवरी में वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खेल मंत्री बने थे।

वहाब रियाज का करियर रिकॉर्ड

वहाब रियाज ने अपने करियर में 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए। इसी तरह 36 T20 मुकाबलों में वहाब ने 34 विकेट हासिल किए हैं। जबकि 91 वनडे में 120 विकेट लेने के साथ-साथ रियाज ने 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। वहाब ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 2011, 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में भाग लिया था।

Wahab Riaz: वहाब रियाज के यादगार स्पेल

Wahab Riaz: वहाब ने अपने करियर में कई यादगार स्पेल डाले हैं, जिसमें सबसे यादगार स्पेल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाला गया स्पेल माना जाता है। अपने उस स्पेल में उन्होंने शेन वॉटसन सहित ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का उन्हीं के घर में जीना दूभर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की गई उनकी ये गेंदबाजी वनडे इतिहास के सबसे घातक स्पेल में से एक गिनी जाती है। Wahab Riaz: इसी तरह साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली के मैदान पर टक्कर हुई थी, तो उस मैच में भी वहाब रियाज ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया था। रियाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट हासिल किए थे। जिसमें दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के विकेट भी शामिल थे।

Wahab Riaz

अगली खबर

Nuh Violence Update : नूंह हिंसा के आरोप में गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को भेजा गया जेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #wahabriaz #internationalcricket #pakistan #worldcup2023 #psl2023
अगली खबर पढ़ें

Ireland Tour: आयरलैंड पहुँच कर टीम इंडिया ने भरी हुंकार, 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

WhatsApp Image 2023 08 16 at 09.58.21
IND Vs IRE
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Aug 2023 04:05 PM
bookmark
Ireland Tour: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे के लिए 15 अगस्त, मंगलवार को आयरलैंड पहुँच चुकी है। जबकि वेस्टइंडीज सीरीज में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी पहले ही आयरलैंड पहुँच चुके हैं। 18 अगस्त को शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 मैच खेलने हैं। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फ़ोटोज़ शेयर करते हुए उनके इस दौरे के लिए रवाना होने की जानकारी दी थी।

Ireland Tour: इन खिलाड़ियों की हो रही है टीम में वापसी

Ireland Tour: इस दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किए गए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की इस दौरे से टीम इंडिया में वापसी हो रही है। जसप्रीत बुमराह जो अपनी इंजरी के कारण पिछले लगभग 1 साल से बाहर चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर लंबे समय से इंजरी के चलते एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है। इन दोनों के अलावा टीम में जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद की भी वापसी हो रही है। एशियाई खेलों में टीम का नेतृत्व पाने वाले ऋतुराज गायकवाड टीम के उपकप्तान होंगे। टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाने वाले रिंकू सिंह पर सबकी नजरें होंगी, जो फिनिशर का रोल निभाते नज़र आएंगे।

आयरलैंड पहुँच कर टीम ने भरी हुंकार 

Ireland Tour: अपने आगामी आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) के लिए भारतीय टीम 15 अगस्त की सुबह रवाना हुई थी। (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर उनके इस दौरे के लिए रवाना होने की जानकारी प्रदान की थी। इस टीम में शामिल जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज सीरीज (West Indies Series) में भी टीम का हिस्सा थे, वो खिलाड़ी पहले ही आयरलैंड के लिए उड़ान भर चुके थे। टीम ने आयरलैंड पहुँच कर जीत की हुंकार भरी है।

टीम इंडिया ने पिछले साल भी किया था दौरा

Ireland Tour: टीम इंडिया का ये लगातार दूसरे साल आयरलैंड दौरा होगा। इससे पहले पिछले साल भी टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जा चुकी है। तब टीम इंडिया को आयरलैंड की टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। हार्दिक ने नेतृत्व में टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

ये है सीरीज का कार्यक्रम

Ireland Tour: इस सीरीज में 3 टी20 मैच खेले जाने हैं। तीनों ही मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में होंगे। इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे। भारत और आयरलैंड के बीच टी20I सीरीज के लिए प्रसारण का अधिकार वायकॉम 18 को मिला है। इनका प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के साथ-साथ जियो सिनेमा पर भी होगा।

Ireland Tour: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम

एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलनी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वान वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट और क्रेग यंग।

Ireland Tour

अगली खबर

Ramkatha In England: रामकथा में पहुंचे इंग्लैंड के पीएम सुनक, कथा में लगाए जय सियाराम के नारे

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #irelandtour #teamindia #jaspritbumrah #westindiesseries #bcci