ओलंपिक में क्रिकेट को मिली एंट्री, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा होगा

ओलंपिक में क्रिकेट
ओलंपिक में क्रिकेट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:05 PM
bookmark
ओलंपिक में क्रिकेट: क्रिकेट इस समय दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। इसकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए लंबे समय से इसे बड़े खेल आयोजनों में शामिल किए जाने की मांग होती रही है। प्रशंसको की इस मांग का असर भी हुआ है। पिछले साल हुए राष्ट्रमंडल खेलों में जहां महिला क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था। तो वहीं इस साल एशियन गेम्स में क्रिकेट की दोनों वर्गों में एंट्री हुई। अब ये ओलंपिक का हिस्सा भी बनने जा रहा है।

ओलंपिक में भी मिली जगह 

ओलंपिक में भी इसे शामिल करने की लगातार लंबे समय से मांग उठती रही है। खेल प्रेमियों की ये मांग अब पूरी होने जा रही है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि 128 साल के बाद ओलंपिक में एक बार फिर क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है। लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक में कुछ अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को शामिल करने की आईओसी (IOC) ने पुष्टि कर दी है। इसको ओलंपिक में जगह दिलाने में अप्रत्यक्ष रूप से विराट कोहली का भी योगदान रहा है। उनकी सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के कारण इसे ओलंपिक में जगह दी गई है। खुद ओलंपिक कमेटी ने इस बात की जानकारी दी।

टी20 फॉर्मेट में होगा आयोजन

लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में शामिल किया जाएगा। 2028 में होने वाले इस ओलंपिक में सिर्फ 6 टीमें ही भाग ले सकेंगी। जिनका चयन रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा। वो 6 टीमें कौन सी होंगी, ये उस समय की रैंकिंग पर निर्भर करेगा। इससे बाकी टीमों के हाथ मायूसी आएगी। इन 6 टीमों के बीच गोल्ड मेडल को लेकर जंग होगी।

पहले भी रह चुका है क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा

[caption id="attachment_109210" align="aligncenter" width="300"]ओलंपिक में क्रिकेट ओलंपिक में क्रिकेट[/caption] आपको ये जानकार हैरानी होगी कि क्रिकेट को ओलंपिक में पहली बार एंट्री नहीं मिली है, ये पहले भी एक बार ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है। सन 1900 में पेरिस में हुए ओलंपिक में इसे एकमात्र बार स्थान मिला था। उस समय इसमें भाग लेने के लिए चार टीमें चुनी गई थी। ये टीमें थीं ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंडस और बेल्जियम। लेकिन नीदरलैंडस और बेल्जियम ने प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही अपने नाम वापस ले लिए। जिससे ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ही प्रतियोगिता में बचीं। इन दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया, जिसके जरिए गोल्ड मेडल विजेता का फैसला हुआ।

अगली खबर

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: बुलंद हौसले के साथ उतरेगी अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड को रहना होगा सावधान

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube
अगली खबर पढ़ें

World Cup 2023: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया, एडवर्ड्स ने खेली धमाकेदार पारी

Netherland 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:26 PM
bookmark
World Cup 2023: नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। यह दोबारा से वर्ल्डकप में उलटफेर हो गया है। इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर सबको हैरान कर दिया था। धर्मशाला मैदान पर मंगलवार को साउथ अफ्रीका (World Cup 2023) ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करने के दौरान 43 ओवर 8 विकेट पर 245 रन का स्कोर बना लिया था। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम की बात करें तो 42.5 ओवर में 207 रन का स्कोर ही बनी सकी। 246 रन का टारगेट चेज करने वाली उतरी साउथ अफ्रीकी ने कुछ खास शुरुआत नहीं की। पहले 9 ओवर में टीम ने एक विकेट खोने के बाद 39 रन ही बनाया था। अद्भुत है हमारी शिक्षा, संस्कृति और संस्कार : धीरेन्द्र सिंह

नीदरलैंड की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

नीदरलैंड की टीम ने टाॅस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन का स्कोर बनाया था। धर्मशाला के मैदान पर डच टीम की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली थी, दूसरी तरफ रूलोफ वान डर मेर्व ने 29 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई थी।

स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली धमाकेदार पारी

स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 7वें नंबर पर आकर अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। यह एडवर्ड्स द्वारा 5वा अर्धशतक हो गया है। एडवर्ड्स 78 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होनें 69 बॉल की पारी में 113.04 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में कामयाब रहे। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत खास नहीं हुई थी। टीम ने 9 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बना लिया था। विक्रमजीत सिंह 2 और मैक्स ओ'डाउड 18 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए थे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और लुंगी एनगिडी। नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।
अगली खबर पढ़ें

Ind vs Pak World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया कमाल

Rohit 33333333333
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Oct 2023 01:36 AM
bookmark
Ind vs Pak World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे मुकाबला खेला गया। मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। वहीं पकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाया था। जवाब में भारत की टीम ने आसनी से 192  रन का टारगेट 30.3 ओवर्स में बना लिया। के एल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। मुकाबले में भारत के गेंदबाज कमाल करने में कामयाब रहे। वहीं रोहित शर्मा ने भी शानदार कप्तनी पारी खेला। भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं श्रेस अय्यर ने 53 रन की नाबाद पारी खेली।

पाकिस्तान के बल्लबाजों का नहीं चला जादू

भारत के खिलाफ (World Cup 2023) हुए मुकाबले मे पाकिस्तान के बल्लेबाज सफल नही हो सके। लगातार विकेट गिरने की वजह से बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं पाए। पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नही खेल पाई। वहीं 42.5 ओवर 191 रन बनाकर आल आउट हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ रिजवान ने 49 रन बनाया था। ओपनिंग करने उतरे इमाम उल हक ने 36 रन बनाया था।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने किया कमाल

भारतीय टीम के गेंदबाजों (Ind Vs Pak 2023) ने शानदार खेला दिखाया। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के लगातार विकेट लेते रहे। भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न 2 विकेट लिया था। इसके अलावा जडेजा ने 2 विकेट लिया। वहीं सिराज ने भी पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल दिखाते हुए 86 रन की पारी खेली। उन्होंने लगातार आक्रामक रुप में बल्लेबाजी कर रहे थे। वही शहीन शाह अफरीदी ने उनका विकेट लिया था। भारत के ओपनर शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ। भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ​​​​​​श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।