सामूहिक विवाह में खराब क्वालिटी का सामान देने पर भड़के BJP सांसद, लगाई फटकार

Capture 5 16
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Feb 2024 06:06 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में आयोजिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हो रहे घोटालों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। किसी विवाह समारोह में फर्जी दुल्हे दुल्हन का विवाह कराया जा रहा है, तो कहीं विवाह में मिलने वाले सामान को लेकर घोटाला किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से सामने आया है। जहां शादी में मिलने वाले सामान की गुणवत्ता को लेकर बीजेपी के सांसद समाज कल्याण अधिकारी पर बरसते नजर आए।

UP News

मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का है। जहां बीएसए ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस विवाह समारोह में 412 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरियागंज से बीजेपी के सांसद जगदम्बिका पाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सांसद से की शिकायत

विवाह समारोह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद जब सांसद अपने वाहन की तरफ जा रहे थे, तभी किसी ने वर-वधू को उपहार स्वरूप दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के समान की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत कर दी। फिर क्या था? सांसद जगदम्बिका पाल ने फौरन समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया और सबके सामने फटकार लगाई। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि 'पिछले विवाह समारोह में भी तुमने खराब क्वालिटी का सामान दिया था। इस बार भी खराब क्वालिटी का सामान दिए जाने की शिकायत मिली है। अगर मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत कर दी तो जांच बैठ जाएगी। तब तुम्हे समझ आएगी क्या।'

अधिकारी ने दी सफाई

बीजेपी सांसद के तेवर देख समाज कल्याण अधिकारी अपनी सफाई देते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। समाज कल्याण अधिकारी को फटकार लगाते हुए इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब इस मामले को लेकर समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों की समिति सामान का क्वालिटी चेक करती है। जेम पोर्टल से इसकी खरीद की गई है।

UP News कमेटी ने की सामान की जांच

इस पूरे मामले में समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता ने कहा-  गुणवत्ता (क्वालिटी) की पूरी कमेटी द्वारा जांच की गई है। गुणवत्ता में कोई कमी नही है। सभी सामान की क्वालिटी बिल्कुल ठीक है। जेम पोर्टल से जो भी सामग्री क्रय की गई है। कमेटी ने उसकी पूरी जांच की है। उन्होने कहा कि जांच के बाद ही वर वधू को सामग्री दी गई है।

सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे अखिलेश, खनन घोटाले में दर्ज कराना था बयान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे अखिलेश, खनन घोटाले में दर्ज कराना था बयान

Capture 4 19
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:13 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। केंद्रीय एजेंसी ने खनन घोटाला मामले में उन्हें तलब किया था। गुरुवार को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय अवैध खनन मामले में गवाही के लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया। हालांकि, अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अखिलेश गुरुवार को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे।

UP News

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेजे गए नोटिस में कहा गया था कि जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को 29 फरवरी को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा। अखिलेश यादव को जनवरी 2019 में दर्ज की गई सीबीआई की उस एफआईआर के संबंध में तलब किया गया है, जो हमीरपुर में 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से संबंधित है।

गवाह के तौर पर होने थे बयान

आपको बता दें कि सीबीआई ने अखिलेश को बतौर गवाह बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। नोटिस के आधार पर समजवादी पार्टी के मुखिया को गुरुवार (आज) को दिल्ली आकर अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। बता दें कि 2019 में हमीरपुर में हुए 2012 से 2016 के बीच अवैध खनन का केस दर्ज किया गया था। इस केस में कई अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। सीएम अखिलेश यादव से उस समय की स्थिति की जानकारी ली जानी है।

खनिजों का अवैध खनन होने दिया

जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य समेत कई लोक सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अवैध खनन को लेकर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया था। दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि आपराधिक साजिश में सरकारी कर्मचारियों ने निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना अवैध रूप से नए पट्टे और नवीकरण पट्टे दिए। लोगों को अवैध रूप से छोटे खनिजों का उत्खनन करने की अनुमति दी गई। साथ ही लघु खनिजों की चोरी करने और धन उगाही करने की अनुमति दी गई।

छात्र की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बहन को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देखकर भाई ने उठाया खौफनाक कदम

01 5
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:43 PM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही उसे जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कछौना कोतवाली क्षेत्र के रायसन गांव का है। जहां एक गुस्साए भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल एक सिरफिरे भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और बिना कुछ सोचे समझे बहन पर चाकू दागकर उसकी हत्या कर दी है। उसके बाद शव को झाडियों में फेंककर जलाने की कोशिश की। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की शिकायत पर सिरफिरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

झाडियों पर मिला मृतका का शव

मृतका की पहचान 22 वर्षीय साहिबा के रूप में हुई है। जिसका शव लखनऊ-हरदोई रोड पर एक रेस्टोरेंट के पीछे झाड़ियों पर पड़ा मिला। जिसके गले पर चाकू से वार करके जलाने की कोशिश की गई।

आरोपी ईंट-भट्ठे पर करता है काम

आरोपी (साजिद) अपनी पत्नी समेत दो बच्चों के साथ  ईंट के भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता है। सिरफिरे साजिद ने ईंट भट्टे पर काम करने वाले युवक जमील (प्रेमी) पर सहिबा के साथ दुष्कर्म करके हत्या कर उसका शव फेंकने का आरोप लगाते उसे दोषी ठहराकर रोने लगा। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की।

बहन के चाल चलन से नाराज था आरोपी

मृतका की भाभी जन्नतुन ने पुलिस को बताया कि उसका पति अपनी बहन के चाल चलन के काफी नाराज था। उसने मृतका को उसके प्रेमी जमील संग आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। जिसके बाद उसने बिना कुछ सोचे समझे बहन की हत्या कर उसे मौत के घाट उतारकर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने मृतका की भाभी की शिकायत पर कातिल भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सगी बेटी को अश्लील वीडियो दिखा पिता ने की हैवानियत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।