प्राइवेट औद्योगिक पार्क बदलेंगे उत्तर प्रदेश की दशा तथा दिशा

Uttar Pradesh Samachar 3
Uttar Pradesh Samachar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Aug 2025 08:14 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की दशा तथा दिशा बदलने पर फोकस कर रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि प्राइवेट सेक्टर के द्वारा विकसित किए गए जाने वाले औद्योगिक पार्क प्रदेश की दशा तथा दिशा बदल सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है कि निजी (प्राइवेट) औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र के उद्योगपतियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएं।  Uttar Pradesh Samachar

उत्तर प्रदेश में लघु उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रदेश में लघु उद्योगों के विकास के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इसी संभावना को देखते हुए लघु उद्योग की श्रेणी में आने वाले फुटवियर, लेदर और नॉन-लेदर विनिर्माण के क्षेत्र को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में उत्तर प्रदेश ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एमएसएमई विभाग की बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश को इस क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के पारंपरिक कौशल, प्रशिक्षित श्रमबल, कच्चे माल की प्रचुरता और आगरा, कानपुर व उन्नाव जैसे सशक्त औद्योगिक केंद्रों की मौजूदगी को देखते हुए एक समग्र, व्यावहारिक और परिणामोन्मुखी नीति का निर्माण आवश्यक हो गया है। बैठक में ‘उत्तर प्रदेश फुटवियर, लेदर एवं नॉन-लेदर क्षेत्र विकास नीति 2025’ के प्रारूप पर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने क्लस्टर आधारित विकास मॉडल को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि नीति में स्पष्ट रूप से यह परिभाषित किया जाए कि प्रदेश के कौन-से क्षेत्र इस उद्योग के लिए सबसे उपयुक्त हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि यदि उत्पादन, डिज़ाइन, अनुसंधान और प्रशिक्षण को एकीकृत किया जाए तो यह क्षेत्र न केवल बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित कर सकता है, बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स जैसी अधोसंरचना सुविधाओं की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया ताकि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर कार्य वातावरण मिल सके।  Uttar Pradesh Samachar

यह भी पढ़े:उत्तर प्रदेश के इस खास भाई के लिए दुनिया भर से आ रही हैं प्रेम की सौगात

उत्तर प्रदेश में उपलब्ध होंगी 22 लाख नौकरियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रस्तावित नीति के तहत अगले कुछ वर्षों में लगभग 22 लाख नई नौकरियों के सृजन की संभावना है। यह नीति उत्तर प्रदेश को वैश्विक फुटवियर और लेदर विनिर्माण का केंद्र बनाने की दिशा में एक निर्णायक पहल मानी जा रही है। वर्तमान में भारत इस क्षेत्र में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है, जिसमें उत्तर प्रदेश की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
अकेले कानपुर और उन्नाव में 200 से अधिक सक्रिय टैनरियां कार्यरत हैं, जबकि आगरा को देश की "फुटवियर राजधानी" के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति के तहत न केवल लेदर और नॉन-लेदर फुटवियर निर्माण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाए, बल्कि इससे जुड़ी सहायक इकाइयों; जैसे बकल्स, ज़िप, सोल, इनसोल, लेस, केमिकल्स, डाइज, हील्स, थ्रेड्स, टैग्स और लेबल्स के निर्माण को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।  Uttar Pradesh Samachar
उन्होंने यह भी कहा कि मशीनरी निर्माण, विशेष रूप से चमड़ा सिलाई, कटिंग, मोल्डिंग और नॉन-लेदर सेफ्टी शूज़ बनाने वाली तकनीकों से संबंधित इकाइयों को भी समर्थन मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समग्र दृष्टिकोण प्रदेश में एक पूर्ण एकीकृत फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम तैयार करेगा, जिससे ‘डिज़ाइन टू डिलीवरी’ मॉडल को स्थानीय स्तर पर साकार किया जा सकेगा। उन्होंने बेहतर उत्पादों के लिए स्किलिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग की मजबूत रणनीति तथा प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
बैठक में प्रस्तावित 'उत्तर प्रदेश औद्योगिक आस्थान नीति' पर भी विचार-विमर्श हुआ। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि के कुशल उपयोग की कमी, लीज निष्पादन में जटिलता, अनधिकृत बंधक और सब-लेटिंग तथा अनुपयोगी भूखंडों जैसी समस्याएं सामने आती रही हैं। प्रस्तावित नीति इन सभी बाधाओं को दूर करते हुए एक पारदर्शी, सुस्पष्ट और समयबद्ध प्रणाली प्रदान करेगी। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी अथवा अन्य पारदर्शी माध्यमों से किया जाएगा और क्षेत्रानुसार भूमि की दर निर्धारित होगी। हालांकि एंकर इकाइयों के लिए भूमि की दर शासन द्वारा तय की जाएगी।

बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश में आएंगे निवेशक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने औद्योगिक आस्थान नीति को अत्यंत व्यावहारिक बताते हुए कहा कि यदि भूखंडों के आवंटन से लेकर लीज डीड निष्पादन, निर्माण और उत्पादन तक की प्रक्रिया स्पष्ट, सरल और उत्तरदायी हो, तो निवेशकों को प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आवश्यक आश्वस्ति प्राप्त होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सीमित औद्योगिक भूमि को ध्यान में रखते हुए 'लीज रेंट मॉडल' पर विचार किया जाए, जिससे निवेशकों का अनावश्यक पूंजीगत व्यय कम होगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि निजी औद्योगिक पार्कों को बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत प्रोत्साहनों के साथ-साथ स्टाम्प ड्यूटी में छूट, बिजली और लॉजिस्टिक्स सब्सिडी तथा सिंगल विंडो अनुमोदन जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एकीकृत ऑनलाइन आवेदन और प्रोत्साहन वितरण प्रणाली विकसित की जाए, जिससे सभी प्रक्रियाएं डिजिटल, सुगम और ट्रैक योग्य बन सकें।  Uttar Pradesh Samachar
अगली खबर पढ़ें

कब तक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे एसपी गोयल?

SP Goyal
Uttar Pradesh Samachar 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Aug 2025 07:42 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव का पद सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है। शुक्रवार 31 जुलाई को वरिष्ठ IPS अधिकारी एसपी गोयल उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बने हैं। निवर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार मिलने की पूरी उम्मीद थी। आखिरी समय तक जब मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार नहीं मिला है तो एसपी गोयल को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बना दिया गया। लोग यह जानना चाहते हैं कि एसपी गोयल कब तक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहेंगे। Uttar Pradesh Samachar 

साल 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव तक रहेंगे एसपी गोयल

आपको बता दें कि, सब कुछ ठीकठाक रहा तो एसपी गोयल वर्ष-2027 तक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहेंगे। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनाए गए एसपी गोयल उत्तर प्रदेश के 56वें मुख्य सचिव बने हैं। एसपी गोयल को वर्ष 2027 के जनवरी महीने में रिटायर होना है। साल-2027 में ही मार्च अथवा अप्रैल के महीने में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि जनवरी-2027 में सेवा विस्तार देकर एसपी गोयल को उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने तक पद पर बनाकर रखा जाएगा।

लगातार 8 साल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ तैनात हैं एसपी गोयल

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनाए गए एसपी गोयल 8 साल से बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हें। पूरे आठ साल से एसपी गोयल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। प्रशासनिक क्षेत्रों में कहा जाता है कि एसपी गोयल उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे पावरफुल अफसर हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे पावरफुल अफसर के तौर पर पहचन बना चुके एसपी गोयल को केन्द्र सरकार का भी पूरा आशीर्वाद प्राप्त है। एसपी गोयल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह की पसंद वाला अधिकारी माना जाता है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के इस खास भाई के लिए दुनिया भर से आ रही हैं प्रेम की सौगात

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की कमान भी संभालेंगे एस.पी. गोयल

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पद संभालने के साथ ही एसपी गोयल प्रदेश के औद्योगिक विकास की कमान को भी संभालेंगे। आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ ही एसपी गोयल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) का भी कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही उनके पास अपर मुख्य सचिव समन्वय, अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा एवं उपशा तथा परियोजना निदेशक यूपीडास्प का भी पदभार रहेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव रहते मनोज कुमार सिंह भी आईआईडीसी का दायित्व संभाल रहे थे। गोयल के मुख्य सचिव बनने के बाद अब प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के पास वर्तमान पद के साथ ही प्रमुख सचिव राज्य संपत्ति एवं नागरिक उड्डयन का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। Uttar Pradesh Samachar 
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के इस खास भाई के लिए दुनिया भर से आ रही हैं प्रेम की सौगात

Rakhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Aug 2025 07:29 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश का एक खास भाई दुनिया भर के प्रेम का प्रतीक बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के इस खास भाई के लिए दुनिया भर से प्रेम की विशेष सौगात उत्तर प्रदेश में आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में आने वाली प्रेम की सौगात भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार, दिल्ली, पंजाब तथा राजस्थान आदि प्रदेशों से आ रही हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के इस खास भाई के लिए दुनिया के बड़े-बड़े देशों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, दुबई तथा कनाडा आदि से भी प्यार की विशेष सौगात आ रही है। Uttar Pradesh Samachar 

उत्तर प्रदेश के मथुरा का है यह खास भाई

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश का यह खास भाई और कोई नहीं बल्कि मथुरा का बांके बिहारी लाल (भगवान श्रीकृष्ण) है। राखी के त्यौहार पर हर साल बांके बिहारी लाल के लिए दुनिया भर की भक्त बहनें अपने बांके भैया के लिए राखी भेजती हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में स्थापित श्री बांके बिहारी मंदिर में दुनिया भर की बहनों की राखी डाक द्वारा पहुंची है। इस साल 2025 में रक्षा बंधन का पवित्र पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। 9 अगस्त को मनाए जाने वाले बहन-भाई के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के लिए राखी आनी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थापित श्री बांके बिहारी मंदिर के पुजारी का कहना है कि दुनिया भर में रक्षाबंधन बहन-भाई के प्रेम का पर्व है। बांके बिहारी के भक्तों के लिए यह पर्व भक्त और भगवान के बीच के निश्छल प्रेम का प्रतीक बना हुआ है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश पर मेहरबान हुए मोदी, दे रहे हैं 2183 करोड़ की सौगात

सोने-चांदी से जड़ित राखी भेज रही हैं बहनें

उत्तर प्रदेश के बांके भैया के लिए मंदिर में आने वाली राखियां कोई सामान्य राखी नहीं हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दुनिया भर की बहने अपनी श्रद्धा के अनुसार महंगी राखियां भेज रही हैं। ज्यादातर राखी रेशम वाली राखी, स्वर्ण जडि़त राखी, रजत जडि़त राखी तथा अन्य अनेक प्रकार की धातु की राखी शामिल हैं। बहनों द्वारा भेजी जाने वाली राखी श्री बांके बिहारी मंदिर में विराजमान बांके बिहारी लाल की कलाईयों पर बांधी जाती है। यह सिलसिला रक्षाबंधन के दिन तक चलता रहता है। Uttar Pradesh Samachar