Atiq Ahmed Case : NCR में कहां जब्त होगी अतीक की बेनामी संपत्ति

15 16
Atiq Ahmed Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:35 AM
bookmark

Atiq Ahmed Case : ग्रेटर नोएडा। प्रयागराज पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी एनसीआर में बनामी संपत्ति जब्त हो सकती है। अतीक की एनसीआर के कई इलाकों मेंं बेनामी संपत्ति बताई जाती है। जिसकी जांच चल रही है।

Atiq Ahmed Case

ग्रेटर नोएडा में है मकान

राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में अतीक अहमद का एक मकान गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में भी पता चला था। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-36 में 90 मीटर के बने इस मकान का अलॉटमेंट वर्ष-1994 में हुआ था। उमेश पाल की हत्या में शामिल अतीत के बेटे असद की खोज में प्रयागराज पुलिस ने इस मकान में भी छापेमारी की थी।

अतीक के बेटे ने मकान में रहकर की थी पढ़ाई

पुलिस की जांच में पता चला था कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में बने इस मकान में अतीक के बेटे असद ने रहकर ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ाई की थी। असद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था और उस पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था। असद को एसटीएफ ने झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

प्राधिकरण कर रहा है जांच

ग्रेटर नोएडा में माफिया अतीक की संपत्ति का पता लगने के बाद प्राधिकरण भी इसकी जांच कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक अब अतीक अहमद की मौत के बाद प्राधिकरण इस 90 मीटर के मकान को जब्त भी कर सकती है।

अतीक ने बनाई थी कई फर्जी कंपनियां

पुलिस की जांच में अतीक अहमद की कई सेल कंपनियों के फर्जी एड्रेस पर रजिस्र्ड होने का पता चला था। अतीक दिल्ली में रेलवे टेंडर से लेकर तमाम सरकारी टेंडर लेता था जो वह अपने गुर्गों के नाम पर चलाता था।

Atiq murder case माफिया भाइयों की मौत के बाद जेल में नहीं बंटा अखबार, जानें क्या है सबसे बड़ा सवाल?

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

'काव्यलोक' का द्वितीय वार्षिकोत्सव संपन्न, गीत ऋषि सोम ठाकुर को 'डा कुंअर बेचैन स्मृति सम्मान'

08 14
Ghaziabad News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:26 AM
bookmark

Ghaziabad News : साहित्य के प्रचार - प्रसार को समर्पित संस्था 'काव्यलोक' का द्वितीय वार्षिकोत्सव कविनगर स्थित लायंस आई हॉस्पिटल के सभागार में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री डा. रमा सिंह ने की। समारोह के मुख्य आकर्षण गीत ऋषि सोम ठाकुर एवम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री, शैलेंद्र जैन 'अप्रिय' एवम दीक्षित दनकौरी सहित मंचस्थ गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Ghaziabad News

प्रख्यात कवयित्री पूनम मटिया के कुशल संचालन में गार्गी कौशिक द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात करीब 40 कवियों/साहित्यसेवियों को सम्मानित किया गया। डा श्वेता त्यागी को 'श्रेष्ठ रचनाकार' पुरस्कार प्रदान करने के साथ - साथ काव्यलोक द्वारा प्रकाशित पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया।

दूसरे सत्र में काव्यलोक के संस्थापक कवि राजीव सिंहल का 61वां जन्मदिवस उनके परिजनों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, मंचस्थ सभी महानुभावों और सभागार में उपस्थित सैकड़ों प्रतिभागियों ने राजीव सिंहल को शॉल, माल्यार्पण द्वारा अपनी शुभकामनाएं दीं।

[caption id="attachment_82726" align="alignnone" width="300"]Ghaziabad News Ghaziabad News[/caption]

तीसरे सत्र का संचालन डा वागीश दिनकर द्वारा किया जिसमें आगरा से पधारे गीतऋषि सोम ठाकुर को शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर' डा कुंअर बेचैन स्मृति सम्मान' प्रदान किया गया। पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने अपने वक्तव्य में कवि सोम ठाकुर के व्यक्तित्व एवम कृतित्व का वर्णन करते हुए कवि और कविता की विलक्षण व्याख्या की, जिसे सुनकर उपस्थित जनसमुदाय मंत्रमुग्ध हो गया।

[caption id="attachment_82727" align="alignnone" width="300"]Ghaziabad News Ghaziabad News[/caption]

इस अवसर पर मुंबई के फिल्म निर्माता फाल्गुन त्रिपाठी द्वारा निर्मित एक लघुफिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें सोम ठाकुर के जीवन वृत्त और उपलब्धियों को बखूबी दर्शाया गया। तत्पश्चात सोम ठाकुर ने अपने एक घंटे के काव्यपाठ से उपस्थित काव्य प्रेमियों को विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में डा रमा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। सामूहिक डिनर के पश्चात सभी आगंतुकों को विदाई के समय श्री राजीव सिंहल की पत्नी श्रीमती संगीता सिंहल (संस्थापक अध्यक्ष - ' मीना देवी सेवार्थ') की ओर से मिठाई का डिब्बा भेंट किया गया।

Atiq murder case माफिया भाइयों की मौत के बाद जेल में नहीं बंटा अखबार, जानें क्या है सबसे बड़ा सवाल?

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Nikay Chunav : भाजपा ने काट दिया टिकट तो नेता ने खा लिया ज़हर

07 14
UP Nikay Chunav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:41 AM
bookmark

UP Nikay Chunav : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। चुनाव लड़ने वालों के बीच बड़ी पार्टियों के टिकट पाने को लेकर होड़ मची हुई है। इस बीच, टिकट कटने पर कुछ उम्मीदवार बेहद नाराज हो गए और घातक कदम उठा लिया। यूपी के शामली में टिकट कटने से मायूस बीजेपी नेता ने जहर खा लिया, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी  मौत हो गई।

UP Nikay Chunav

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला में सभासद पद के लिए एक व्यक्ति भाजपा से टिकट मांग रहा था। लेकिन, पार्टी ने उसे टिकट नहीं दिया। इसके बाद उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक सैनी है।

वहीं, दीपक की मौत से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है। मृतक के घरवाले सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां ने बताया कि इस बार दीपक चुनाव लड़ना चाहता था। लेकिन, बीजेपी नेताओं ने टिकट बंटवारे में धांधली की। वहीं, स्थानीय लोगों को ये विश्वास नहीं हो रहा है कि दीपक अब इस दुनिया में नहीं है। मृतक दीपक सैनी वार्ड नंबर 3 नगर पंचायत कांधला से सभासद रह चुका है। मृतक की मां ने बीजेपी के नगर पंचायत और कांधला के प्रत्याशी नरेश सैनी पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि बीजेपी के प्रत्याशी नरेश ने अपने बराबर में ना खड़े होने के कारण बेटे का टिकट कटवा दिया।

Atiq murder case माफिया भाइयों की मौत के बाद जेल में नहीं बंटा अखबार, जानें क्या है सबसे बड़ा सवाल ?

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।