Share Market : अडानी ग्रुप की 10 में से 7 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में उछाल

8 6
Shares of 7 out of 10 listed companies of Adani Group rose
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 04:48 AM
bookmark
मुंबई। अडानी ग्रुप की 10 में से 7 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बुधवार को उछाल देखने को मिला। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), एनडीटीवी एवं अडानी पोर्ट्स के शेयर में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन एवं अडानी टोटल गैस में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

Share Market

Noida News : कीचड़ फेंकने का विरोध करना युवक को पड़ गया भारी, बारातियों ने किया बुरा हाल

इन शेयरों में रही तेजी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Share Price): अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 2,471.65 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में इस स्टॉक का भाव 2,462.55 रुपये के स्तर पर रहा था। इनमें रही गिरावट अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर में 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 822 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में इस स्टॉक का भाव 823 रुपये रहा था। अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas) में 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 660.40 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पिछले सत्र में इस स्टॉक का भाव 663.15 रुपये रहा था।

Noida News : नोएडा में जालसाजों का बड़ा खेल, बड़े से बड़ों को कर रहे फेल

Share Market

इन शेयरों में भी दिखी तेजी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports) के शेयर में 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 740 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में इस स्टॉक का भाव 737.85 रुपये के स्तर पर रहा था। अडानी पावर के शेयर में 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 270 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अडानी पावर के शेयर का भाव 267.80 रुपये के स्तर पर रहा था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Share Market : मंगलवार को शेयर मार्केट मे MRF ने खडे किए नये कीर्तिमान, अब इतना हुआ इसका भाव

WhatsApp Image 2023 06 13 at 10.21.45 AM
Share Market: On Tuesday, MRF set new records in the share market, now its price is this much
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jun 2023 03:59 PM
bookmark
  Share Market : टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयर ने मंगलवार को नया इतिहास रच दिया। कंपनी के शेयर का भाव (MRF Share Price) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक लाख रुपये के स्तर के पार पहुंच गया। इस तरह यह दलाल स्ट्रीट का पहला शेयर बन गया है जिसने एक लाख रुपये के स्तर को पार किया है। BSE पर आज सुबह MRF के शेयर का भाव 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 1,00,300 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही इस स्टॉक ने नया माइलस्टोन स्थापित किया।

Share Market :

  मई में भी भागे थे शेयर इस साल मई में एमआरएफ के शेयर का भाव (MRF Stock Price) एक लाख रुपये के आंकड़े को छूने से महज 66.50 रुपये पीछे रह गया था। हालांकि, आठ मई को फ्यूचर्स मार्केट में इस शेयर ने एक लाख रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को छुआ था। भारत का सबसे महंगा स्टॉक है एमआरएफ का शेयर भारत का सबसे महंगा स्टॉक है। हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। कंपनी के शेयर का भाव 41,152 रुपये है। इसके बाद पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries), श्री सीमेंट (Shree Cement), 3M India, नेस्ले इंडिया (Nestle India) और Bosch का स्थान आता है।

सतत विकास के लिए G20 देश एकजुट, 2030 एजेंडा दृढ़ता से लागू करने की कही बात G20 Meeting

अगली खबर पढ़ें

Share Market : मार्केट खुलते ही इन शेयरों में दिखा उछाल, शुरुआती कारोबार में 0.94 फीसदी की थी बढ़त

8 5
As soon as the market opened, there was a boom in these shares, there was a gain of 0.94 percent in the initial trade.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jun 2023 05:31 PM
bookmark
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:16 बजे 148.43 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 62,774.06 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 40.85 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 18,604.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल (BPCL) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। वहीं, Divis Labs में 1.81 फीसदी की टूट देखने को मिल रही थी।

Bollywood News : शूटिंग के लिए फिल्म सिटी को जल्द मिलेगा अपना रेलवे स्टेशन

Share Market

इन शेयरों में दिखी तेजी Sensex पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) में सबसे ज्यादा 0.94 फीसदी उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह इन्फोसिस (Infosys) में 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा स्टील (Tata Steel), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एशियन पेंट्स (Asian Paints), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), टीसीएस (TCS), सन फार्मा (Sun Pharma), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और विप्रो (Wipro) में तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

Share Market

दर्दनाक खबर : शादी का मण्डप सजते समय सज गई युवक की अर्थी UP News

टूटते दिखे ये शेयर सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड (Powergrid) के शेयर में 0.47 फीसदी की टूट देखने को मिली। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाइटन (Titan) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।