Tuesday, 26 November 2024

Share Market : बोनस शेयर इश्यू करने का ऐलान, क्या आपके पास भी है यह स्टॉक

  Share Market : मेटल सेक्टर (Metal Sector) की कंपनी मान एलुमिनियम (Maan Aluminium) ने अपने स्टॉक को स्प्लिट (विभाजन)…

Share Market : बोनस शेयर इश्यू करने का ऐलान, क्या आपके पास भी है यह स्टॉक

 

Share Market : मेटल सेक्टर (Metal Sector) की कंपनी मान एलुमिनियम (Maan Aluminium) ने अपने स्टॉक को स्प्लिट (विभाजन) और बोनस जारी करने का निर्णय लिया है। स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो कंपनी 1:2 के अनुपात में करने का निर्णय लिया है।

Share Market :

 

मान एलुमिनियम कंपनी ने अपने स्टॉक को 1:2 के अनुपात में बांटने का निर्णय लिया है। अर्थात कंपनी के 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक स्टॉक को 5 रुपए वाले फेस वैल्यू के दो स्टॉक में बदल दिया जाएगा। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट आने वाले समय में जारी करेगी। स्टॉक स्प्लिट होने के बाद निवेशकों के डिमैट अकाउंट में स्टॉक दे दिए जाएंगे।

इस लिए किया जाता स्टॉक स्प्लिट
स्टॉक स्प्लिट अर्थात स्टॉक का विभाजन दरअसल कंपनी यह कदम तब उठाया है जब मार्केट में अपने स्टॉक की तरलता को बढ़ाना होता है। इसके अलावा जब स्टॉक की फेस वैल्यू कम हो जाती है तो आम आदमी भी इस स्टॉक को आसानी से खरीद सकता है।

बोनस शेयर
मार्केट में अपने शेयर की तरलता को बढ़ाने के लिए अक्सर देखा जाता है कि कंपनियां बोनस शेयर इश्यू कर देती हैं। ताकि आम जनता के लिए भी आसानी से स्टॉक में निवेश किया जाएं। ध्यान रहे जब कोई कंपनी बोनस शेयर इश्यू करती है तो शेयरधारकों से फ्री में दिया जाता है अर्थात किसी प्रकार की भी कीमत निवेशक को अदा नहीं करनी पड़ती है।

UP IAS Transfer: UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस , 6 IAS अफ़सरों के हुए तबादले

Related Post