Maharashtra Accident : रफ्तार ने ले ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान

Accident 1
UP News: Three people including couple died in a road accident in Fatehpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:14 AM
bookmark
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की घोड़ागाड़ी और एक मोटर साइकिल के साथ टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Greater Noida : जीएल बजाज कालिज में जुटे यंग लीडर्स

Maharashtra Accident

पुलिस के मुताबिक हादसा इगतपुरी के पास उस समय हुआ, जब 51-वर्षीय एक व्यक्ति और उसका भतीजा घोड़ागाड़ी से जा रहे थे। उनके दो बेटे मोटरसाइकिल पर थे। परिवार के चारों सदस्य घर जा रहे थे। इगतपुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर जाने की कोशिश की, एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन और घोड़ागाड़ी दोनों को टक्कर मार दी।

NIA Action : इस्लामिक स्टेट की कमर तोड़ेंगी सुरक्षा एजेंसियां, कर्नाटक से दो और गुर्गे गिरफ्तार

Maharashtra Accident

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि उसके दो बेटे कुशल सुधाकर अडोले (20) (Kushal Sudhakar Adole), प्रभाकर सुधाकर अडोले (22) (Prabhakar Sudhakar Adole) और भतीजे रोहित भागीरथ अडोले (18) (Rohit Bhagirath Adole) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में इगतपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को ग्रामीण अस्पताल ले गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
अगली खबर पढ़ें

NIA Action : इस्लामिक स्टेट की कमर तोड़ेंगी सुरक्षा एजेंसियां, कर्नाटक से दो और गुर्गे गिरफ्तार

Nia
Security agencies will break the back of Islamic State, two more henchmen arrested from Karnataka
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:54 PM
bookmark
नई दिल्ली/बेंगलुरु। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शिवमोगा आईएस साजिश मामले में वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनका संबंध मोहम्मद शारिक से था। मोहम्मद शारिक को हाल ही में एक कुकर बम विस्फोट के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसे वह मंगलुरु में एक ऑटो रिक्शा में लेकर जा रहा था।

NIA Action

एनआईए (NIA) ने दक्षिण कन्नड़ जिले के जिला मुख्यालय शहर मंगलुरु में परमन्नुर में हीरा कॉलेज के पास से माजिन अब्दुल रहमान को और दावणगेरे जिले के होन्नाली तालुक स्थित देवेनायकनहल्ली के नदीम अहमद केए (Nadeem Ahmed KA) को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

Delhi Auto Fare: दिल्ली में ऑटो में सफर करना हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया

जांच से पता चला है कि आरोपी माज़ मुनीर (Maaz Munir) और सैयद यासीन (Syed Yaseen) ने भारत में इस्लामिक स्टेट की आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए माजिन और नदीम (Majin and Nadeem) को भर्ती किया तथा उन्हें उकसाया था। एनआईए ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी साजिश के हिस्से के रूप में तोड़-फोड़ या आगजनी का प्रयास किया।

NIA Action

शिवमोगा (Shivamogga) आतंकी मॉड्यूल (Terrorist Module) ने पिछले साल तुंगा नदी के तट पर कथित तौर पर एक परीक्षण विस्फोट किया था। पिछले साल 15 अगस्त को कुछ हिंदू दक्षिणपंथी सदस्यों द्वारा हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर शिवमोगा शहर में एक सार्वजनिक स्थान पर लगाने और एक व्यक्ति को चाकू मारने के विरोध में भीड़ के उग्र हो जाने के बाद इस आतंकी समूह का भंडाफोड़ हुआ था।

Maharashtra: मुंबई HC ने जॉनसन एंड जॉनसन को बेबी पाउडर बनाने, बेचने की अनुमति दी

एनआईए के सूत्रों ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने के बाद, जब उनसे पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन की जांच की गई, तो पता चला कि वे आईएस से प्रेरित थे और कर्नाटक तथा देश के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाना चाहते थे।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi Crime : इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर झगड़ा, तीन लोगों को चाकू मारा

New
Quarrel over Instagram post, three people stabbed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 09:53 PM
bookmark
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने को लेकर दो गुटों के बीच हुए झगड़े में तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

New Delhi Crime

इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें ज्यादातर नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि हम मौके पर पहुंचे और पाया कि तीन लोगों को चाकुओं से किए गए हमले के कारण चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Odisha Sextortion Case : ईडी ने प्रमुख आरोपी अर्चना नाग की संपत्ति कुर्क की

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने को लेकर नाबालिग लड़कों के दो समूहों के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक हो गयी। इस घटना के सिलसिले में जहांगीरपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

New Delhi Crime

Delhi News : ASI के परिवार का सम्मान करेगा दिल्ली महिला आयोग

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में आठ लड़कों को पकड़ा गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।