Maharashtra Accident : रफ्तार ने ले ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान

Greater Noida : जीएल बजाज कालिज में जुटे यंग लीडर्स
Maharashtra Accident
पुलिस के मुताबिक हादसा इगतपुरी के पास उस समय हुआ, जब 51-वर्षीय एक व्यक्ति और उसका भतीजा घोड़ागाड़ी से जा रहे थे। उनके दो बेटे मोटरसाइकिल पर थे। परिवार के चारों सदस्य घर जा रहे थे। इगतपुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर जाने की कोशिश की, एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन और घोड़ागाड़ी दोनों को टक्कर मार दी।NIA Action : इस्लामिक स्टेट की कमर तोड़ेंगी सुरक्षा एजेंसियां, कर्नाटक से दो और गुर्गे गिरफ्तार
Maharashtra Accident
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि उसके दो बेटे कुशल सुधाकर अडोले (20) (Kushal Sudhakar Adole), प्रभाकर सुधाकर अडोले (22) (Prabhakar Sudhakar Adole) और भतीजे रोहित भागीरथ अडोले (18) (Rohit Bhagirath Adole) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में इगतपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को ग्रामीण अस्पताल ले गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।अगली खबर पढ़ें
Greater Noida : जीएल बजाज कालिज में जुटे यंग लीडर्स
Maharashtra Accident
पुलिस के मुताबिक हादसा इगतपुरी के पास उस समय हुआ, जब 51-वर्षीय एक व्यक्ति और उसका भतीजा घोड़ागाड़ी से जा रहे थे। उनके दो बेटे मोटरसाइकिल पर थे। परिवार के चारों सदस्य घर जा रहे थे। इगतपुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर जाने की कोशिश की, एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन और घोड़ागाड़ी दोनों को टक्कर मार दी।NIA Action : इस्लामिक स्टेट की कमर तोड़ेंगी सुरक्षा एजेंसियां, कर्नाटक से दो और गुर्गे गिरफ्तार
Maharashtra Accident
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि उसके दो बेटे कुशल सुधाकर अडोले (20) (Kushal Sudhakar Adole), प्रभाकर सुधाकर अडोले (22) (Prabhakar Sudhakar Adole) और भतीजे रोहित भागीरथ अडोले (18) (Rohit Bhagirath Adole) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में इगतपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को ग्रामीण अस्पताल ले गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







