हरियाणा कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर, 20 फरवरी से शुरु होगा बजट सत्र

Capture 7 10
Haryana News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:54 AM
bookmark
Haryana News : हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में बजट सत्र के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। इसके साथ ही राज्य में एक जनवरी से बुजुर्गों-विधवाओं और दिव्यांगों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों को तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी।

Haryana News

कैबिनेट की इस बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा और 6 मार्च तक चलेगा। वहीं इस बैठक में हरियाणा सरकार ने थैलीसीमिया-हिमोफिलिया के मरीजों को दिव्यांग पेंशन योजना में शामलि करने का प्रस्ताव लाएगी। इसके अलावा 14 प्रकार की सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा।

20 फरवरी से शुरु होगा बजट सत्र

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में मंगलवार सुबह 11 बजे से हरियाणा सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में हरियाणा के बजट सत्र की तारीखों पर मुहर लगी। आपको बता दें कि 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा जो छह मार्च तक चलेगा। बजट सत्र के बीच में 7 दिन का ब्रेक भी होगा।

14 वर्गों को जनवरी से मिलेगी पेंशन

कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि बुजुर्गों को अब 3000 रुपए पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जनवरी से मिलेगी। 14 वर्गों को इसमें शामिल किया गया है। थेलेसिमिया और हैलेसिमया के मरीजों को भी पेंशन मिलेगी। कैबिनेट की बैठक में जुलाना में हांसी रोड पर नगर पालिका की 510 वर्ग मीटर भूमि को पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पुस्तकालय के निर्माण के लिए ब्राह्मण सभा को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव है। करनाल में लोक निर्माण विभाग (भवन तथा सड़कें) की 1203 वर्ग मीटर भूमि को नगर निगम करनाल को हस्तांरित किया जाएगा।

Haryana News

शव सम्मान विधेयक पर बनी सहमति

कैबिनेट बैठक में ट्रैवल एजेंटों पर आए एजेंडे पर सहमति जताई गई। इसके लिए सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में हिसार शहर को लेकर फैसला हुआ कि यहां पर विकास प्राधिकरण बनेगा। वहीं शव सम्मान विधेयक को भी बैठक के दौरान स्वीकृति दी गई। अब कोई भी शव को सड़क पर रख पर विरोध नहीं कर पाएगा। शव का असम्मान करने पर सजा का प्रावधान है।

मैनपुरी से डिंपल यादव और गोरखपुर से काजल निषाद लड़ेगी लोस चुनाव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

फरवरी में लगने वाला है आखिरी रोजगार मेला, इन मंत्रालयों में नियुक्ति का मौका

Rojgar Mela
Rojgar Mela
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:46 AM
bookmark
Rojgar Mela : फरवरी की 12 तारीख को देशभर में 12वें रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। जिसमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। यह रोजगार मेला देश में 46 जगहों पर अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगाया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। रोजगार मेला आयोजन के मौके पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

न मंत्रालयों में होगी नियुक्तियां

जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत जैसे अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में युवाओं की नियुक्तियां की जाएगी। अब तक लाखों युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। आपको बता दें 12 फरवरी अंतिम रोज़गार मेला होगा।

साल 2022 में हुई थी रोजगार मेले की शुरूआत

आपको बता दें रोजगार मेले की शुरूआत साल 2022 में  22 अक्तूबर को धनतेरस के मौक पर की गई थी। जिसमें पीएम मोदी ने दस लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। पिछले रोज़गार मेले तक सरकार ने क़रीब सात लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था। 30, नवंबर 2023 को रोज़गार मेला हुआ था। जिसके बाद अब 12 फरवरी को लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बार देश भर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

कई वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

जानकारी के अनुसार आखिरी रोजगार मेले के मौके को खास बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पशुपति पारस को मुजफ्फपुर, पंचकुला में अनुराग ठाकुर को जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही भूपेंद्र यादव को सोनीपत में , रांची में अर्जुन मुंडा, भुवनेश्वर में धर्मेंद्र प्रधान और लखनऊ में स्मृति ईरानी को मौजूद रहने की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: 16 मत लेकर बीजेपी के मनोज ने मारी बाजी

Capture 3 19
Chandigarh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jan 2024 08:12 PM
bookmark
Chandigarh News : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया है। बीजेपी के पार्षद मनोज सोनकर ने मेयर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की है। मनोज सोनकर ने 35 में से 16 वोट हासिल किए। वहीं आप-कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप टीटा सिर्फ 12 वोट हासिल कर पाए। वहीं 8 वोट कैंसिल कर दिए गए।

Chandigarh News

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था। आप और कांग्रेस के कुल 20 पार्षद थे। बावजूद इसके उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि आप नेता राघव चड्ढा, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल पिछले कई दिनों से अपने-अपने दल के पार्षदों को एकजुट करने में लग रहे थे। वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की इस चुनाव पर खास नजर रही है।

कांग्रेस ने आप को दिया था समर्थन

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के दखल और काफी विवादों के बाद आज चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए चुनाव हुआ। इस चुनाव में बीजेपी के पार्षद मनोज सोनकर ने 16 मत हासिल करके मेरय पद पर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में कांग्रेस-AAP के आठ वोट कैंसिल हो गए। जिसकी वजह से बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया है। जबकि आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के प्रत्याशी की हार हुई है। इस चुनाव को इंडिया ब्लॉक का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था। ऐसे में पहले ही टेस्ट में इंडिया गठबंधन को हार मिली है। कांग्रेस और आप मेयर चुनाव पर अपनी जीत पक्की मान रही थी। लेकिन अंतिम समय उसके हाथ निराशा ही आई। कांग्रेस ने अपने मेयर प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी का नामांकन वापस लेकर कुलदीप टीटा को समर्थन देकर बीजेपी का खेल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।

18 जनवरी को होना था मेयर का चुनाव

कांग्रेस और आप के पार्षद चुनाव के समय पंजाब में रहे। गौरतलब है कि यह चुनाव इससे पूर्व 18 जनवरी को होना था। लेकिन नाटकीय घटनाक्रम के बीच आखिरी वक्त पर पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने के कारण चुनाव नहीं हो सका। इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें चुनाव टालने को कहा गया था। कोर्ट ने 30 जनवरी को चुनाव कराने का आदेश दिया था। चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने मेयर चुनाव की तारीख 18 जनवरी से स्थगित कर छह फरवरी करने का आदेश दिया था। जिसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। डिप्टी कमिश्नर पर ही मेयर का चुनाव कराने की जिम्मेदारी है।

Chandigarh News

जेपी नड्डा ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेयर चुनाव जीतने के लिए चंडीगढ़ बीजेपी इकाई को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रशासित प्रदेशों में रिकॉर्ड विकास हुआ है। INDIA ब्लॉक ने अपनी पहली चुनावी लड़ाई लड़ी और फिर भी बीजेपी से हार गई। यह दर्शाता है कि न तो उनका अंकगणित काम कर रहा है और न उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है।"

यूपी में बनेगा 300 किलोमीटर का नया रिंग रोड, इन जिलों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।