Delhi Floods : दिल्ली में जलभराव से बड़ा हादसा, तीन बच्चों की डूबने से मौत

31 5
Delhi Floods
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:27 AM
bookmark

Delhi Floods : देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुकंदपुर में जलभराव में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे बारिश से जमा हुए पानी में नहा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। शुरुआत में जो जानकारी सामने आई थी, उसके मुताबिक यह बाढ़ का पानी था। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। पुलिस का कहना है ये बाढ़ का पानी नहीं था। यह पानी बारिश का था और खुले मैदान में जमा था। उसमें बच्चे नहा रहे थे और तैरने की कोशिश के दौरान डूब गए।

Delhi Floods

घटना की सूचना मिलने पर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और पानी में छलांग लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्चों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों बच्चों एच-ब्लॉक जहांगीरपुरी के रहने वाले थे। उनके नाम पीयूष (13 साल), निखिल (10 साल) और आशीष (13 साल) है।

आपको बता दें कि यमुना नदी उफान पर होने के कारण देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी पहुंच गया है। निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

नदी के पानी से दूर रहने की सलाह

दिल्ली सरकार ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी संबंधित जिला मजिस्ट्रेट, I&FC विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन, दिल्ली पुलिस और अन्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं। लगातार कोऑर्डिनेशन किया जा रहा है। दिल्ली में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई हैं। अब तक 4346 लोगों और 179 पशुधन को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है।

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। ये इलाके पूरी तरह से खाली करा लिए गए हैं। लोगों को बाढ़ की स्थिति के बारे में बताने के लिए लगातार मुनादी कराई जा रही है। ऐसे हर स्थान पर पुलिसकर्मियों और सीडीवी को तैनात करके सलाह दी जा रही है। लोगों को नदी के पानी से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इन इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

यमुना का पानी बेला रोड, राजकिशोर रोड, सिविल लाइंस, रेड फोर्ट (आउटर रिंग रोड), यमुना बाजार, ISBT कश्मीरी गेट, शंकराचार्य रोड, मजनू का टीला, खड्डा कॉलोनी, बाटला हाउस, विश्वकर्मा कॉलोनी, शिव विहार, खजूरी कॉलोनी, सोनिया विहार, किंग्सवे कैंप, जीटीबी नगर, राजघाट के पास, वजीराबाद, भैरव रोड और मोनेस्ट्री मार्केट में घुस चुका है। Delhi Floods

किसान और विपक्षी दलों ने एकजुट होकर किया यह बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा ?

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Manipur Violence : बैंक से सवा करोड़ की नकदी, एक करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की लूट

9 8
1.25 crore cash from bank, loot of electronic goods worth one crore
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:09 PM
bookmark
इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर में कुछ दिन पहले एक्सिस बैंक से 2.25 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और नकदी गायब होने की घटना के बाद अपराधियों ने कांगपोकपी जिले के एक अन्य बैंक को निशाना बनाया और सवा करोड़ की नकदी व करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के कम्प्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लूट लिए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Manipur Violence

चार मई से बंद था बैंक मणिपुर राज्य सहकारी बैंक की कांगपोकपी शाखा चार मई से बंद थी। पुलिस ने बताया कि जब अधिकारी तीन दिन पहले बैंक खोलने गए तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। नकदी तिजोरी टूटी पाई गई। मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप बैंक अधिकारियों ने मई के मध्य में सारी नकदी और परिसर में लगे एटीएम वहां से हटा दिए थे। उन्होंने बताया कि कम से कम छह कम्प्यूटर, एक प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान गायब है। कांगपोकपी पुलिस थाने में घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Noida News : मुआवजे के पैसे से बुक कराई दुकानें, रुपये लेकर फरार हो गया बिल्डर

बैंक खुलने पर हुआ घटना का खुलासा दस जुलाई को एक्सिस बैंक की चुराचांदपुर शाखा से 2.25 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण तथा नकदी गायब पाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में तीन मई को हिंसा फैलने के बाद से बैंक दो माह से अधिक समय से बंद था। जब उसे खोला गया, तब चोरी का पता चला। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बैंक के पीछे के हिस्से से सेंध लगाई और वहां से वह बैंक के अंदर घुसे। एक अधिकारी ने बताया कि 1.25 करोड़ की नकदी, कम से कम एक करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण तथा एक कम्प्यूटर गायब मिला।

सीमा हैदर को मिली हिदायत तो बना ली मीडिया से दूरी, दूसरे घर में हुई शिफ्ट Seema Haider

Manipur Violence

हिंसा में अब जा चुकी है 150 लोगों की जान गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। तब से अब तक कम से कम 150 लोगों की जान जा चुकी है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #manipurviolence #bankloot #cashandelectronicgoods
अगली खबर पढ़ें

Supreme Court : शीर्ष अदालत को मिले दो नये न्यायाधीश, न्यायमूर्ति भुइयां और न्यायमूर्ति भट्टी ने ली शपथ

6 6
Justice Bhuiyan and Justice Bhatti took oath as two new judges of the apex court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:17 PM
bookmark
नयी दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एस. वेंकटनारायण भट्टी को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई। इसके साथ ही शीर्ष अदालत में प्रधान न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 32 हो गई। उच्चतम न्यायालय में कुल 34 न्यायाधीश नियुक्त किए जा सकते हैं।

Supreme Court

National News : पाकिस्तान नहीं लौटी सीमा तो भारत में फिर होगा 26/11 जैसा हमला

सुप्रीम कोर्ट के सभागार में हुआ समारोह शीर्ष अदालत के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान न्यायाधीश ने दो नये न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। केंद्र सरकार ने 12 जुलाई को न्यायमूर्ति भुइयां और न्यायमूर्ति भट्टी को पदोन्नत कर उच्चतम न्यायालय में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। न्यायमूर्ति भुइयां तेलंगाना उच्च न्यायालय के और न्यायमूर्ति भट्टी केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।

Supreme Court

Share Market News : सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, कई कंपनियों के शेयर ने पकड़ी रफ्तार

कानून मंत्री ने बुधवार को की थी नियुक्ति की घोषणा विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति भट्टी की नियुक्तियों की घोषणा की थी। प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उन्हें शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश पांच जुलाई को की थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #suprmecourt #judge #supremecourtnews