मुसलमानों के लिए कितना अहम है 'अलविदा जुमा', जानें इसका महत्व

Alvida Jumma 2024
Alvida Jumma 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:19 AM
bookmark
Alvida Jumma 2024:  रमजान मुसलमानों के लिए सबसे अफजल (पवित्र) महीना है। मुसलामन पूरे एक महीने के रोजे रखते है, और अल्लाह से अपनी मगफिरत के लिए दुआ करते है। रमजान का पाक महीना बरकतों और रहमत वाला होता है। इस माह में ही कुरान पाक नाजिल हुआ। इसलिए रमजान मुसलामनों के लिए सबसे अहम होते है। वहीं इस महीने में जुमे का भी महत्व है, रमजान में आने वाला आखिरी जुमा अलविदा कहलाता है। जो मुसलमानों के लिए एक खास अहमियत रखता है। इस बार देशभर में 5 अप्रैल 2024 को अलविदा जुमा होगा। जिसे अरबी में 'जमात-उल-विदा' भी कहा जाता है। आइए जानते है अलविदा जुमा मुसलमानों के लिए क्य़ों जरूरी होता और इसे क्यों मनाते है।

अलविदा जुमे की मुसलामनों में फज़ीलत

आपको बता दें कि रमजान के महीने में मुसलमान पूरे 29 या 30 दिन रोजे रखते है यानी करीब चार हफ्ते रोजे की मुद्दत होती है। इन चार हफ्तों आखिरी जुमा अलविदा जुमा होता है। अलविदा जुमा रमजान पाक के तीसरे अशरे (आखिरी 10 दिन) में आता है। मुसलमानों की हदीस के मुताबिक, रमजान का महीना वो पाक महीना होता है, जिसमें हर नेकी और इबादत के बदले 70 गुना ज्यादा सवाब (पुण्य) अल्लाह पाक मुसलानों को देते है।

भारत में अलविदा जुमा को लेकर क्या है परंपरा

मुसलामनों के लिए अलविदा जुमा बाकि जुमे से खास माना जाता है, क्योंकि यह रमजान के महीने में पढ़ता है, भारत में अलविदा जुमा के दिन मजिस्दों में नमजियों की ज्यादा से ज्यादा रौनक देखने को मिलती। इसके लिए मजिस्दों में भी खास तैयारी की जाती है। सुबह के टाइम पूरे मजिस्दों में अच्छे से साफ-सफाई होती है। जिनका रोजा होता है नये और साफ कपड़े पहनकर इत्र (खुशबू) लगाकर नमाज के लिए घर से बाहर जाते हैं और मस्जिदों में इबादत करते हैं। इस दिन लोगों में खासा उत्साह रहता है और वो लोग पूरे जोश-व-खरोश के साथ इस नमाज़ का एहतिमाम करते हैं। बच्चों में इसको लेकर खासा दिलचस्पी देखने को मिलती है। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, अलविदा की नमाज में लोग सच्चे दिल से जो जायज दुआ मांगते हैं वो कुबूल होती है और नेक दिल से अदा की गई नमाज से अल्लाह की रहमत और बरकत मिलती है। रमजान के महीने में हर इंसान के अल्लाह गुनाह माफ कर देता है। इस दौरान फर्ज (जरूरी) के साथ ही कई नफिल (अतिरिक्त) नमाजें भी पढ़ी जाती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा सवाब मिल सके। इसके अलावा कुरान की तिलावत होती है और गरीब-जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जाती है।

Alvida Jumma 2024

अलविदा जुमा को लेकर क्या कहते हैं इस्लामिक स्कॉलर

आपकी जानकारी के लिए बता दें अलविदा जुमा के बारें में दारुल उलूम, देवबंद के कारी इशाक गोरा कहते हैं कि रमजान का महीना बेहद पाक होता है और जुमे का अपना अलग महत्तव है। रमजान के बाकी जुमों से अलग अलविदा जुमा के लिए लोगों के अंदर अलग ही खुशी रहती है। यही वजह है कि लोग नए कपड़े पहनकर और इत्र लगाकर नमाज के लिए घर से निकलते है। लेकिन इस बारें में मुसलमानों की  हदीस में कोई जिक्र नहीं है, कि अलविदा के दिन नए कपड़े पहने या कोई खास तैयारी करें। इसके साथ ही कारी गोरा का कहना है कि इस्लाम में सिर्फ दो ही त्योहार सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं और वो ईद और बकरीद हैं। दार ए अरकम एजुकेशन सेंटर के मुफ्ती अहमद अरशद खान के मुताबिक, रमजान के महीने में सवाब (पुण्य) सत्तर गुना बढ़ जाता है। अलविदा जुमे को लेकर मुफ्ती अरशद खान ने बताया कि इस्लाम में आखिरी जुमे को लेकर अलग से कोई फजीलत नहीं है। जैसे रमजान के बाकी जुमे होते हैं वैसे ही ये जुमा भी होता है। Alvida Jumma 2024

7.2 तीव्रता के भूकंप से दहला ताइवान, जापान के दो द्वीपों में आई सुनामी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

जरूरी सूचना : SSC में आवेदन करने के पहले ये काम कर ले पूरा, आयोग ने जारी किया नोटिस

SSC
SSC CHSL Notice 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:47 PM
bookmark
SSC CHSL Notice 2024 : 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। हाल ही में 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार में नौकरी करने का मौका देने के लिए SSC CHSL 2024 में वैकेंसी शुरू होने वाली है। जल्द कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ssc.gov.in पर SSC CHSL 2024 का नया नोटिफिकेशन जारी किया जाना है। लेकिन इससे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें CHSL 2024 बारे में कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया गया है,जो हर उस उम्मीदवार को जानना जरूरी है, जो 12वीं के बाद सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं।

CHSL और OTR क्या है?

आपको बता दें सीएचएसएल (CHSL) यानि कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल, जिसे CHSL के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानि SSC की ओर से आयोजित करवाई जाती है। इसके आधार पर SSC केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को गवर्नमेंट जॉब देती है। बात करें OTR यानि वन टाइम रजिस्ट्रेशन की तो, SSC के किसी भी पद को लिए अगर कोई उम्मीदवार आवेदन करना चलता है तो उसे पहले अपने OTR भरना होगा। जिसे उसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी समेत कई बेसिक जानकारी भरकर अपनी आईडी क्रिएट करनी होती है। आगे फिर इसी आईडी से आप किसी भी एसएससी जॉब वैकेंसी के लिए अप्लाई कर पाते हैं। अगर आप SSC CHSL Exam 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको पहले ओटीआर (OTR) पूरा करना होगा।

SSC ने CHSL के लिए OTR पर क्या कहा है?

जारी किए गए नोटिस के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग ने अपने हाल ही में जारी किए सीएचएसएल (CHSL) 2024 नोटिस के जरिए उम्मीदवारों को यह सूचना दी है कि ' संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2024 के लिए अधिसूचना जल्द ही आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रकाशित होने वाली है। इसके अनुसार, इस अधिसूचना के जवाब में आवेदन केवल आयोग की नई वेबसाइट पर ही स्वीकार किए जाएंगे।' साथ ही नोटिस में कहा गया है कि जो उम्मीदवार SSC CHSL Notification 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नई वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR ) बनाना होगा। क्योंकि पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in को बंद कर दिया गया है जिसके चलते ओटीआर काम नहीं करेगा। उम्मीदवार सीएचएसएल एग्जाम 2024 नोटिफिकेशन के जारी होने से पहले जल्द से जल्द अपना ओटीआर पूरा कर सकते हैं।

दुनिया का वो रहस्यमयी किला जिसकी दीवार से टपकता है खून

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

वाह रे चुनाव ! महिला नेता का वादा हर गांव में राशन कार्ड से मुफ्त मिलेगी ब्रांडेड शराब

Sharab bihar sixteen nine
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2024 11:16 PM
bookmark
Loksabha Election 2024 : चुनावी सीजन शुरु होते ही प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिये तरह-तरह के वादे करते है । ऐसी ही एक चुनावी घोषणा महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा से महिला उम्मीदवार वनिता राउत ने की है जो गांव-गांव बीयर बार खुलवाने का वादा कर रही हैं । Loksabha Election 2024 : महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा की उम्मीदवार वनिता राउत ने मतदाताओं से वादा किया है कि वो चुनाव जीतीं तो बेहद सस्ते दामों पर शराब की बिक्री होगी और वो भी राशन कार्ड पर । वनिता राऊत का कहना है कि वो बाकी उम्मीदवारों से अलग हैं । शराब पीने और बेचने वालों के लिए लाइसेंस की भी बात कही है। इसके लिये उन्होने राशनिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने की बात कही है । इसके साथ ही अपने क्षेत्र मे शराब सस्ते दामों मे उपलब्ध कराने की बात कही है ।

राशन कार्ड पर मुफ्त मे महंगी शराब मुहैया कराएगी:

अखिल भारतीय मानवता पार्टी की वनिता राउत को पेन की "निब" चुनाव चिह्न मिला है। ऐसा पहली बार नही है जब वे चुनाव लड़ रही हैं । वे साल 2019 मे पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं । वनिता राऊत का कह्ना हैं कि यदि वे चुनाव जीतती है तो जिस प्रकार राशन कार्ड पर बियर मिलती हैं उसी तरह से गरीबों को मुफ्त मे अच्छी क्वालटी की विस्की और बीयर मुहैया कराएगी। इतना ही नहीं जो भी गरीब बेरोजगार युवक हैं उनको शराब का ठेका भी दिलाएगी ।इसी वादे के साथ वे चुनावी प्रचार मे जुट गयी।

देशी शराब पीने से बिगड़ती है गरीबो की तबियत:

वनिता राऊत का कहना है कि गरीब आदमी देशी शराब पीकर यहा वहां पडे रहते और बीमार हो जाते हैं । लोग कड़ी मेहनत करते हैं और शांति के लिये जम कर शराब पीते हैं । वे देशी शराब पीते है क्योंकि वे अच्छी किस्म की शराब खरीदने मे असमर्थ हैं । देशी शराब के ज्यादा सेवन से बेसुध हो जाते हैं और उनकी तबियत भी बिगड़ जाती हैं । इसलिये वे चाहती है कि वो सभी लोग अच्छी और महंगी शराब का आनंद ले। ज्यादा शराब पीने वालो को लाइसेंस दिया जाना चाहिए । अगर पीने वाले के पास पीने का लाइसेंस हो तो वो लिमिट में शराब पीयेंगे और घर भी बर्बाद नही होंगे। ये लाइसेंस 18 साल की उम्र हो जाने के बाद ही दिया जाना चाहिए।

अमर सिंह चमकीला : पंजाबी संगीत का वह बुलंद सितारा,जिसकी भरी जवानी में हुई निर्मम हत्या

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।