Big Breaking : लेबर (Labour) अधिकारियों पर चला उत्तर प्रदेश सरकार का चाबुक, DLC समेत 3 सस्पेंड

Yogi 2 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:11 AM
bookmark

Big Breaking :  लखनऊ/नोएडा। नोएडा के श्रम विभाग (Labour Department)  पर उत्तर प्रदेश सरकार का जोरदार चाबुक चला है। शासन ने श्रम विभाग में तैनात नोएडा (गौतमबुद्धनगर) (Gautam Buddha Nagar) के उप श्रमायुक्त (DLC) समेत दो अधिकारियों व एक कर्मचारी को निलंबित (Suspended) कर दिया है। आरोप है कि ये अधिकारी विदेशी निवेशकों  (Foreign Investors) से मिलने तक को तैयार नहीं थे।

Big Breaking

उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध बेहद सख्ती दिखा रही है। इसी कड़ी में बीती शाम (12 जनवरी 2023) को सरकार ने श्रम विभाग पर सख्त चाबुक चलाया है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर जिले) में तैनात उप श्रमायुक्त ((DLC) धर्मेन्द्र कुमार सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके साथ ही लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर विजय शंकर तिवारी व श्रम विभाग के वरिष्ठ क्लर्क मिथिलेश कुमार सिंह को भी निलंबित किया गया है। तीनों को श्रम मुख्यालय कानपुर से संबद्ध कर दिया गया है।

आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-6 में स्थित एक जापानी कंपनी के सीईओ (CEO) यूकीनोरी ने ई-मेल भेजकर नोएडा के श्रम विभाग की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत की जांच दो अपर श्रमायुक्तों दिलीप कुमार सिंह, अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश मुख्यालय कानपुर एवं आर.पी. गुप्ता उप श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश मुख्यालय कानपुर से कराई। संयुक्त प्रारंभिक जांच आख्या (दिनांक 9.01.2023) में यह उल्लेख किया गया है कि उप श्रमायुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अपने पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरती गयी है तथा शासन की मंशा के अनुरूप विदेशी निवेशकों से स्वयं बात न करके तथा उन्हें समय न देकर अपने अधिनस्थों से संपर्क कराने की अपेक्षा की गयी है।

Big Breaking

शासन का मत है कि उप श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर धर्मेन्द्र कुमार सिंह का उक्त कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी (आचरण) नियमावली 1956 के नियम -3 एवं 4 (क) के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंधन है तथा शासन की मंशा के अनुरूप विदेशी निवेशकों से स्वयं बात न करके तथा उन्हें समय न देकर शासन/विभाग की छवि धूमिल करने आदि के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के संगत प्रावधानों के अंतर्गत उप श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर धर्मेद्र कुमार सिंह गौतमबुद्धनगर को तत्कालीन प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। धर्मेन्द्र कुमार सिंह निलंबन  अवधि में श्रमायुक्त मुख्यालय उत्तर प्रदेश कानपुर में संबद्ध रहेंगे।

Noida News : एंबुलेंस में पीछे से एंडेवर कार ने मारी टक्कर

अगली खबर पढ़ें

Noida News : एंबुलेंस में पीछे से एंडेवर कार ने मारी टक्कर

New 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
Noida : नोएडा । गौतमबुद्घनगर के नोएडा ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह हुए तीन सडक़ हादसों में 4 लोग घायल हो गए। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक एंबुलेंस (Ambulances) को तेज रफ्तार एंडेवर कार ने टक्कर मार दी। डाढा गोल चक्कर के पास हुए सडक़ हादसे में से तेज गति से आ रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं पेरीफेरल (peripheral) रोड  के कट के पास जीटी रोड (GT Road) पर कैंटर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

Noida News

जानकारी के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-168 एडवांट बिल्डिंग के सामने निर्माणाधीन अंडरपास के पास रामस्वरूप सिंह गौर एंबुलेंस से कानपुर देहात से मेदांता अस्पताल जा रहे थे, उनके साथ उनकी एंडेवर कार चल रही थी। ब्रेकर पर एंबुलेंस की गति धीमी होने के कारण पीछे आ रही एंडेवर गाड़ी ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी जिससे दोनों गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी है। और 2 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Noida News

थाना दादरी क्षेत्र में पेरीफेरल रोड के कट के पास जीटी रोड (GT Road) पर भी हादसा हुआ। शेरपुर गांव निवासी अजय बाइक से दूध लेकर नोएडा जा रहा था। नेशनल हाईवे 91 (NH-91) पर बील अकबरपुर गांव में पेरिफेरल कट के पास कैंटर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार अजय घायल हो गया और उसके दूध के डिब्बे और बाइक कैंटर के नीचे आ गए। अजय ने बताया कि कैंटर को नाबालिक परिचालक चला रहा था जबकि ड्राइवर कैंटर ने अलग बैठा हुआ था। तीसरा हादसा ग्रेटर नोएडा ज़ोन के कासना थाना क्षेत्र में डाढा गोल चक्कर के पास हुआ इसमें से तेज गति आ रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। कंटेनर चालक शाहिद को गंभीर चोटें आई हैं उसे ग्रेटर नोएडा की जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Greater Noida : आज से आम लोगों के लिए खुला ऑटो एक्सपो, बिजनेस आवर्स का टिकट 750 रुपये

अगली खबर पढ़ें

Noida News : पिटाई का बदला लेने के लिए किशोर को चाकू से गोद डाला

Hatya 02
Greater Noida Latest News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2023 06:05 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । सर्फाबाद (Sarfabad) गांव में बीती रात हुई किशोर की हत्या (the killing)  पिटाई का बदला लेने के लिए हुई थी। किशोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिनों पूर्व उक्त युवक की पिटाई कर दी थी। पिटाई का बदला लेने के लिए युवक ने बीती रात किशोर पर चाकू (knife) से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

Noida News

बीती रात थाना सेक्टर-113 पुलिस को सूचना मिली कि सर्फाबाद गांव में हाई स्कूल के छात्र पर एक युवक ने चाकू (knife) से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल का नाम दीपक (Deepak ) है और वह मूल रूप से फर्रुखाबाद (Farrukhabad) का रहने वाला है। दीपक अपने परिजनों के साथ सर्फाबाद (Sarfabad) गांव में रह रहा था और दसवीं कक्षा का छात्र था। बीती रात्रि में वह घर से कुछ ही दूरी पर जल रहे अलाव पर हाथ सेंक कर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान उसे एक युवक ने रोक लिया और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।

Noida News

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी (ADCP Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस वारदात को दीपक के एक परिचित ने अंजाम दिया है। दीपक ने गत दिनों अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी थी। पिटाई का बदला लेने के लिए युवक ने उस पर रात्रि में कातिलाना हमला किया और फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों  (CCTV Cameras) की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

super exclusive : एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्र सावधान, दाखिला दिलाने के नाम करोड़ों ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश