Noida : नोएडा। दशकों से खुले पड़े गंदे नाले को कवर करने का काम प्राधिकरण (Authority) द्वारा शुरू करने पर 3 सेक्टरों के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गंदा नाला 1.4 किलोमीटर लंबा है और सेक्टर वासी पिछले काफी समय से इसे कवर कराने की मांग कर रहे थे अरुण विहार (Arun Vihar) नाले को कवर कराने का काम विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया।
Noida News
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण (Authority) के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, एडीसीपी आशुतोष, एसीपी रजनीश वर्मा, योगेंद्र शर्मा, अभिषेक वर्मा के अलावा एबी आरडब्ल्यूए (RWA) अध्यक्ष आरपी सिंह, श्रीमती कविता सहित बड़ी संख्या में अरुण विहार सेक्टर 28 29 वा 37 में रहने वाले निवासी मौजूद रहे।