Huawei Mate XT : आईफोन की 16 सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है, 9 सितंबर को आईफोन 16 आपके सामने होगा। वहीं उम्मीद जताई जा रही है आईफोन की ये सीरीज बाकि सीरीज के मुकाबले ज्यादा दमदार और फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है। लेकिन मजेदार बात यह है कि आईफोन को टक्कर देने के लिए चीनी कंपनी हुआवे अपना जबरदस्त फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। दरअसल 10 सितंबर को हुआवे दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करेगा। हुआवे के इन नए मॉडल का नाम Huawei Mate XT हो सकता है। इस फोन की चर्च रिलीज होने से पहले ही चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुआवे के ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को हुआवे के एक बड़े अधिकारी के हाथों में देखा गया है। हुआवे की Mate सीरीज का यह सबसे नया स्मार्टफोन होगा। एपल ने अभी तक फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री भी नहीं ली है, लेकिन हुआवे के अलावा सैमसंग और गूगल जैसी टॉप टेक कंपनियां फोल्डेबल फोन लाकर मार्केट में उनकी जगह बना चुकीं है।
Huawei Mate XT लॉन्च डेट
एक रिपोर्ट के अनुसार चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर हुआवे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने एक पोस्ट में कंफर्म किया कि पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को Huawei Mate XT के नाम से जाना जाएगा। यह पांच साल की लगातार मेहनत और साइंस फिक्शन को रियलिटी में बदलने का नतीजा है। इसकी के साथ यह जबरदस्त फोन चीन में 10 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी की अपकमिंग सेरेमनी में इस स्मार्टफोन का ऐलान किया जाएगा। इस फोन के अलावा कंपनी HarmonyOS स्मार्ट ड्राइविंग प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है।
Huawei Mate XT: संभावित स्पेसिफिकेशंस
मिली जानकारी के अनुसार हुआवे मेट एक्सटी को रिचर्ड यू के हाथों में देखा गया है। ट्रिपल फोल्डेबल फोन होने के नाते स्क्रीन तीन सेक्शन में मिलने वाली है। इनमें दो इनवार्ड स्क्रीन, जबकि एक आउटवार्ड स्क्रीन हो सकती है। इन सभी को डुअल-हिंज टेक्नोलॉजी के जरिए एक साथ जोड़ा जाएगा। कीमत की बात करें तो हुआवे ट्राई-फोल्ड सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 के टॉप वेरिएंट होने की संभावना है। Huawei Mate XT
लखनऊ में रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ा गया दारोगा, विजिलेंस की टीम ने किया ये हाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।