Tuesday, 17 September 2024

लखनऊ में रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ा गया दारोगा, विजिलेंस की टीम ने किया ये हाल

UP News : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक चौकी इंचार्ज…

लखनऊ में रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ा गया दारोगा, विजिलेंस की टीम ने किया ये हाल

UP News : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक चौकी इंचार्ज (दारोगा) रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। बताया जा रहा है रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार हो गया है। तर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने दारोगा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। यह दरोगा 20 हजार की रिश्वत ले रहा था। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने छापेमारी और दरोगा घेराबंदी कर पकड़ लिया। इससे पहले दरोगा टीम को धक्का देकर भागने का प्रयास कर रहा था।

क्या है पूरा मामला? UP News

आपको बता दें कि यह पूरा मामला पारा इलाके स्थित डॉक्टर खेड़ा का है, जहां के चौकी इंचार्ज को विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा लिया। विजिलेंस की टीम को देखकर दारोगा भागने का प्रयास करने लगा था, लेकिन टीम ने उसे समझदारी के साथ धर दबोचा। विजिलेंस विभाग ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दारोगा प्रतापगढ़ का रहना वाला है। वह दिनेश पटेल से एटीएम के जरिए पैसों में हुई धोखाधड़ी के केस में उनका नाम फाइनल रिपोर्ट से निकालने के एवज में 20 हजार मांग रहा था। जब दिनेश ने पैसे देने से मना कर दिया तो दारोगा उनका नाम फाइनल रिपोर्ट में डाल देने की धमकी देने लगा, जिसके बाद परेशान होकर दिनेश ने पूरे मामले की जानकारी एसपी विजिलेंस को दे दी।

दारोगा ले रहा था 20 हजार की रिश्वत

इसके बाद रिश्ववतखोर दरोगा को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। बीती शाम(2 अगस्त) प्लान बनाकर दिनेश को 20 हजार देकर दारोगा के पास भेजा गया, ताकि आरोपी दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा जाए। और हुआ भी ऐसा ही इंचार्ज राजकुमार ने जैसे ही दिनेश के हाथ से पैसे लिए वहां, तुंरत मौके पर विजलेंस की टीम पहुंच गई।टीम ने मौके से दारोगा को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। UP News

RBI ने शुरू की नई सुविधा, अब UPI से होगा कैश डिपॉजिट, ऐसे करें इस्तेमाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1