Samsung Galaxy A25 5G Price Cut: अगर आप सैमसंग का 5G फोन खरीदना चाहते हो तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दऱअसल कंपनी ने Samsung Galaxy A25 की कीमत कम की को घटा दिया है। सैमसंग का ये मॉडल पिछले साल यानी 2023 को दिसंबर में लॉन्च हुआ था। ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 3000 रुपये तक कम की है।
Samsung का ये फोन क्यों है खास?
आपको बता दें कि सैमसंग के इस हैंडसेट में FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा ब्रांड ने इस स्मार्टफोन में Exynos प्रोसेसर दिया गया है। मिड रेंज बजट वाले इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। सैमसंग ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था। Samsung Galaxy A25 को आप 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह दोनों वेरिएंट्स 26,999 रुपये और 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे। सैमसंग की कंपनी ने दोनों ही कॉन्फिग्रेशन की कीमत 3000 रुपये कम कर दी है। अब कटौती करने के बाद कस्टमर्स 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये में खरीद सकते है। इस हैंडसेट को आप ब्लू, यलो और ब्लू ब्लैक कलर में भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A25 5G Price Cut
Samsung Galaxy A25 के फीचर
बता दें कि Samsung Galaxy A25 में 6.5-inch का FHD+ डिस्प्ले दिया जा रहा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 Nits है। हैंडसेट ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। बात करें स्टोरेज की तो इसमें माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जाता है। फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Samsung Galaxy A25 5G Price Cut
चुनाव प्रचार से पहले घायल हुई पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।