Monday, 6 January 2025

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द पेश होगा मज़ेदार फीचर

व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द पेश होगा नया फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द पेश होगा मज़ेदार फीचर

WhatsApp New Feature : दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाने वाला और मोस्ट पॉपुलर एप व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए एक और सुविधाजनक फीचर पेश करने जा रहा है। यूजर्स को बेहद जल्द विंडोज ऐप में वीडियो के साथ-साथ वॉयस का विकल्प भी देखने को मिलेगा जिसके जरिए लोग आउट्पुट और इनपुट डिवाइस चुन सकेंगे।

दुनियाभर का बेहद पॉपुलर और पसंद किया जाने वाला ऐप है व्हाट्सप्प जिसके जरिए हर व्यक्ति एक जगह बैठकर दूसरे व्यक्ति को विडिओ कॉल में देख कर उससे ढेरों बाते कर सकता है। ऐसे में व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाने वाला है। व्हाट्सएप एक नए फीचर के लिए विंडोज ऐप में अपने यूजर्स के लिए काम कर रहा है। जिसमें यूजर्स को बेहद जल्द विंडोज ऐप में वीडियो के साथ-साथ वॉयस का विकल्प भी देखने को मिलेगा जिसके जरिए आप आउट्पुट और इनपुट डिवाइस चुन सकेंगे।

नए फीचर पर काम कर रहा है व्हाट्सप्प

व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। जिसके द्वारा यूजर्स को बेहद मदद मिलने वाली है। दरअसल अपकमिंग व्हाट्सप्प फीचर के जरिए यूजर्स अपने लैपटॉप से कैमरा कनेक्ट करने के बाद लैपटॉप, हेड्फोन, स्पीकर या फिर स्पीकरफोन के बीच स्विच करने के साथ उसे बदल भी सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में मौजूद सेटिंग में जाना होगा और आउट्पुट डिवाइस को बदलना होगा। हालांकि अभी व्हाट्सप्प के द्वारा ऐसी कोई फीचर उपलब्ध नहीं की गई है पर बेहद जल्द लॉन्च करने की संभावना बनी हुई है।

WhatsApp New Feature

WhatsApp में इसके अलावा और भी कई फीचर्स जुड़ेंगे

साल 2024 की शुरुआत में नए phones से लेकर कंपनियों द्वारा नए लैपटॉप तक लॉन्च किए गए हैं। ऐसे में व्हाट्सप्प पीछे क्यों रहे। व्हाट्सप्प अपने यूजर्स को विडिओ और audio के अलावा और भी कई नए फीचर्स दे रहा है। जिसमें यूजर्स विडिओ और ऑडिओ कॉल के अलावा मेटा एआई, स्टिकी चैट और चैट फिल्टर समेत यूजरनेम का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से सबसे खास फीचर यूजरनेम होगा। जिसकी मदद से आप अपने फोन नंबर को बिना इस्तेमाल किए ही जुड़ सकते हैं।

WhatsApp विश्वभर में 2 बिलियन से अधिक लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है, जिसके द्वारा वो एक जगह से दूसरे जगह पर स्थित अपने परिवार सहित दोस्तों से भी बातें कर सकते हैं, और उन्हें देख भी सकते हैं। व्हाट्सप्प से कई लोगों को बेहद सुविधा प्राप्त हुई है जहां पहले वो लोगों से mails या चिट्ठियों के जरिए बात करते थे। वहीं अब एक मैसेज की मदद से ही आसानी से बात करने के साथ-साथ उन्हें देख भी सकते हैं।

साल 2024 में कम पैसों में शुरू करें यह 5  बिजनेस

Related Post