Friday, 2 May 2025

Boult Z40 Ultra lunch: AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ शानदार ईयरबड्स

Boult Z40 Ultra lunch: मशहूर कंपनी वियरेबल टेक ब्रांड बोल्ट ने इंडिया में नए Z40 Ultra ईयरबड्स लॉन्च किए है।…

Boult Z40 Ultra lunch: AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ शानदार ईयरबड्स

Boult Z40 Ultra lunch: मशहूर कंपनी वियरेबल टेक ब्रांड बोल्ट ने इंडिया में नए Z40 Ultra ईयरबड्स लॉन्च किए है। ट्रू वायरलेस साउंड (TWS) के साथ आने वाले ये काफी शानदार ईयरबड्स है। बोल्ट ने इन्हें काफी अट्रैक्टिव और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा आपको 100 घंटे का प्लेटाइम और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स भी मिलेंगे। इन सब खूबियों के साथ Z40 Ultra ईयरबड्स आपको 2,000 रुपये से कम मे ही मिल जाएंगे।

बोल्ट ने नए ईयरबड्स को Z40 ईयरबड्स की अगली पीढ़ी के तौर पर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि Z40 के लॉन्च के बाद से इसकी 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। AI पावर से लैस Z40 Ultra TWS को फास्ट चार्जिंग, शानदार साउंड क्वालिटी, बेहतरीन टच कंट्रोल और आरामदायक इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है।

Boult Z40 Ultra के फीचर्स

Z40 Ultra ईयरबड्स के साथ ऑडियो में भी आपको AI टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा। इसके ट्रू वायरलेस साउंड (TWS) फीचर को और बेहतर किया गया है। इसमें 32 dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, 100 घंटे का प्लेटाइम, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और सॉनिक कोर डायनमिक जैसी खूबियां मिलेंगी। BOULT के को-फाउंडर और सीईओ, वरुण गुप्ता ने लॉन्च के दौरान कहा, “BOULT Z40 Ultra सिर्फ TWS ईयरबड्स का एक और सेट नहीं है, यह शानदार एडवेंचर देता है जो आपके ऑडियो, स्टाइल और गेमिंग की काबिलियत को बढ़ाता है। बेरोकटोक ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए Z40 Ultra में मॉडर्न AI-ऑडियो तकनीक शामिल है।

Boult Z40 Ultra की  कीमत

100 घंटे का प्लेटाइम आपको नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुनने की आजादी देता है। वीडियो गेमर्स और म्यूजिक के शौकीन लोगों के लिए बोल्ट के नए ईयरबड्स बढ़िया चॉइस हो सकते हैं। Z40 Ultra ईयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये है। आप इन्हें फ्लिपकार्ट, अमेजन और बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

कनेक्ट करें दो डिवाइस

प्रीमियम डिजाइन से लैस बोल्ट के नए ईयरबड्स में तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इनमें ब्लैक, बेज और मैटेलिक कलर ऑप्शन शामिल हैं। Z40 Ultra ईयरबड्स IPX5 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आते हैं, यानी पानी लगने पर भी ये ईयरबड्स जल्दी से खराब नहीं होगें।डुअल-डिवाइस टेक्नोलॉजी के साथ आप इन  ईयरबड्स  को एक साथ दो डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। एक टैप करके दोनों डिवाइस के बीच ईयरबड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बड़ी खबर : 1500 करोड़ रुपये में पूरा होगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का सपना, बड़ा है सपना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post