Truecaller New Version : Truecaller अपने यूजर्स के लिए एक नया तोहफा लेकर आया है। जो लोग फोन में ट्रूकॉलर (Truecaller) का इस्तेमाल करते है उनके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल ट्रूकॉलर ने भारत में मोबइल वर्जन के बाद वेब वर्ज़न लॉन्च कर दिया है, जो विंडोज़, पीसी और मैक पर काम करता है। इस सबसे बड़ी खास बात है कि यह रीयल-टाइम कॉल अलर्ट जैसी सुविधा देता है। आइए जानते है ट्रूकॉलर के नए वर्जन के बारें में…
इंडिया में ट्रूकॉलर वेब वर्ज़न लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रूकॉलर (Truecaller) काफी वक्त से वेबसाइट पर अज्ञात नंबरों को खोजने की सुविधा दे रहा है, लेकिन इसमें एक समस्या है कि यह एक सीमित संख्या के साथ ही कर सकते है। मतलब यह कि पहले यूज़र्स ट्रूकॉलर की वेबसाइट पर सीमित नंबर्स की ही डिटेल्स खोज पाते थे। अब ऐसना नहीं है, अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है।
Truecaller New Version
दरअसल नए वेब वर्ज़न के जरिए आप जितने चाहे उतने नंबर्स की डिटेल्स लैपटॉप पर चलने वाले ट्रूकॉलर भी ढूंढ सकते हैं। ट्रूकॉलर(Truecaller)के इस नए वेब वर्जन में यूज़र्स को डेस्कटॉप पर इनकमिंग कॉल और एसएमएस अलर्ट के बारें में भी दिखाया जाएगा। जब उनका फोन पास में ना हो, यूज़र्स एसएमएस के जरिए हुई बातचीत को भी देख पाएंगे और उनका रिप्लाई भी दे सकते है। इसेक अलावा सभी मैसेजों को तीन कैटेगरी में व्यवस्थित किया जाएगा: इनबॉक्स, प्रमोशन और स्पैम। यह ऐप पर उपलब्ध ट्रूकॉलर के स्मार्ट एसएमएस फ़िल्टरिंग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
Truecaller New Version
एंड्रॉयड यूज़र्स को मिलेगी सुविधा
बता दें कि ट्रूकॉलक (Truecaller) के वेब वर्ज़न में यूज़र्स को कुछ वैसा ही एक्सपीरियंस मिलेगा, जैसा कि माइक्रोसॉफ्ट के फोन लिंक का इस्तेमाल करने में होता है। भारत में ट्रूकॉलर का वेब वर्ज़न शुरुआत में सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन बाद में इसे आईओएस यूज़र्स के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, ट्रूकॉलर ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं ही है। आखि एप्पल का आईफोन यूज़ करने वाले वेब वर्ज़न वाला ट्रूकॉलर कब इस नए वर्जन का इस्तेमाल कर सकते है। Truecaller New Version
बड़ी खबर : जल्दी ही बहाल होगा जम्मू कश्मीर का राज्य वाला दर्जा
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।