PM On Jammu Kashmir : इस समय बहुत बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि भारत के प्रसिद्ध राज्य जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा जल्दी ही बहाल हो जाएगा। जम्मू कश्मीर में जल्दी ही राज्य सभा के चुनाव करा दिए जाएंगे। इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। प्रधानमंत्री ने एक चुनावी सभा में घोषणा कर दी कि वे दिन दूर नहीं है जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा में चुनाव होंगे। PM मोदी ने साफ-साफ घोषणा कर दी है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। अपने बयान में PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटाने की घटना को दुनिया की सबसे बड़ी घटना बताया। PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषण जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आयोजित चुनाव रैल में की है।
जम्मू कश्मीर पर यह भी बोले मोदी
पीएम मोदी ने शुक्रवार की रैली में कहा,’मैं उधमपुर और जम्मू-कश्मीर का दौरा करता रहा हूं। मुझे वह स्वागत याद है, जो 1992 की एकता रैली के दौरान उधमपुर में किया गया था। उस समय हमारा लक्ष्य लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराना था।’
पीएम मोदी ने कहा,’2014 में मैंने माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका था। उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को संबोधित किया था। तब मैंने गारंटी दी थी कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की तकलीफें दूर करूंगा। मैंने अपनी गारंटी पूरी कर दी है. यह पहला चुनाव है, जब सीमा पार से आतंक, पत्थरबाजी, हमले चुनावी मुद्दे नहीं हैं। यह चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं है. यह चुनाव केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,’इस मैदान पर ही 10 साल पहले मैंने कहा था कि आप मुझ पर भरोसा रखें। मैं दशकों पुराने मुद्दों का समाधान करूंगा। मैंने महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गारंटी दी थी। लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलेगा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को आयुष्मान चिकित्सा बीमा कवर मिल रहा है। दूर-दराज के इलाकों में सड़कें बनी हैं। दूर-दराज के इलाकों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है। मोदी की गारंटी का मतलब है पूरी करने की गारंटी।’
पाकिस्तान के बगल में अडानी ग्रुप बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी प्लांट
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।