Stock Market: गिरावट के साथ बन्द हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 878 अंकों पर हुआ धड़ाम

Stock market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Dec 2022 11:07 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बाजार बन्द हो गया है। BSE Sensex 878.88 अंक यानी 1.40 फीसदी लुढ़कने के बाद 61,799.03 अंक के स्तर पर बंद हो गया था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 245.40 अंक यानी 1.32 फीसदी कम होने के बाद 18,414.90 अंक के स्तर पर बन्द हो गया था। सभी सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान पर पहुंचकर बन्द हो गया था। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखने को मिली है।

निफ्टी पर इन शेयर्स को हुआ नुकसान

निफ्टी (NSE Nifty) पर टेक महिंद्रा (Tech Mahidra) के शेयर 3.81 फीसदी तक लुढ़कने के बाद कम हो चुके हैं। इसके अलावा टाइटन (Titan) में 2.72 फीसदी, इन्फोसिस (Infosys) में 2.50 फीसदी, ग्रासिम (Grasim) में 2.35 फीसदी और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 2.09 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

इन शेयरों में तेजी का मिला संकेत

निफ्टी पर ब्रिटानिया (Britannia) के शेयरों में सबसे अधिक देखा जाए तो 1.14 फीसदी का उछाल होना शुरु हो गया है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 0.79 फीसदी, एनटीपीसी (NTPC), एसबीआई लाइफ (SBI Life) और सन फार्मा (Sun Pharma) में 0.07 फीसदी की तेजी हो चुकी है।

रुपया में 31 फीसदी की हुई गिरावट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया की बात करें तो 31 पैसे कमजोर होने के बाद 82.76 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर क्लोज हो गया था। इससे पिछले सत्र में यह 82.45 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं एक डाॅलर की कीमत 82.76 ₹ पर पहुंच गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Business News : गेमिंग राजस्व पर जीएसटी लगाते हैं ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले देश : रिपोर्ट

Online 1 final
Countries promoting online gaming industry impose GST on gaming revenue: Report
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Dec 2022 11:03 PM
bookmark
नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले अधिकांश देश ‘कुल गेमिंग आय (जीजीआर)’ या ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल द्वारा लिए जाने वाले पूरे शुल्क पर कर लगाते हैं। विधि फर्म लक्ष्मीकुमारन एंड श्रीधरन ने एक रिपोर्ट में यह बात कही।

Business News

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश जीजीआर कर मॉडल को अपनाने के लिए प्रस्ताव ला रहे हैं। इन देशों में इस समय कारोबार कर का मॉडल है। लक्ष्मीकुमारन एंड श्रीधरन ने कहा कि भारत में ऑनलाइन गेमिंग उद्योग पर इस समय जीजीआर मॉडल के आधार पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लागू है। इससे प्रतिवर्ष 2,200 करोड़ रुपये से अधिक कर मिलता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले ज्यादातर देश जीजीआर पर कर मॉडल का पालन करते हैं।

Ind Vs Ban: टेस्ट मैच की पहली पारी के बाद राहुल द्रविड़ ने कोहली की किया तारीफ, कोच ने कही अहम बात

भारत में जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र के लिए मौजूदा जीएसटी दर और मूल्यांकन पद्धति में बदलाव पर विचार करने के लिए मंत्रियों की एक समिति (जीओएम) का गठन किया है। माना जा रहा है कि जीओएम ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की गई है। यह कर सभी तरह के गेम पर लागू हो सकता है, चाहे उसमें कौशल शामिल हो या सिर्फ किस्मत के आधार पर जीत-हार तय होती हो।

Business News

फर्म के कार्यकारी भागीदार एल बद्री नारायणन ने कहा कि विश्वस्तर पर देश ऐसी प्रगतिशील कर प्रथाओं को अपना रहे हैं, जिनसे उद्योग और सरकार दोनों को फायदा मिले। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक 17 दिसंबर को होने जा रही है, जिसमें इस मुद्दे पर विचार किया जा सकता है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 148 अंक लुढ़का

Share
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 11:31 PM
bookmark
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो दो सत्रों से जारी तेजी पर आज कमी होना शुरू हुई है और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स-निफ्टी में नुकसान हुआ है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्‍याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की आय करें तो असर आज दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को।मिल।रहा है। ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट से घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी प्रभावित हो चुका, जिससे वे मुनाफावसूली पर उतर चुके हैं। सेंसेक्‍स आज सुबह 148 अंकों के नुकसान के साथ 62,530 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 46 अंक टूटकर 18,614 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. बाजार में शुरुआती गिरावट देख निवेशकों ने बिकवाली पर ज्‍यादा जोर दिया और लगातार मुनाफावसूली से सेंसेक्‍स-निफ्टी और गिरते चले गए. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्‍स 154 अंक टूटकर 62,224 पर आ गया, जबकि निफ्टी 73 अंकों के नुकसान के साथ 18,588 पर ट्रेडिंग कर रहा है। बैंक निफ्टी 44 हजार के ऊपर कारोबार जारी हो गया ।वायदा कारोबार के वीकली एक्सपायरी के दिन आईआरसीटीसी के शेयरों में पांच प्रतिशत की कमजोरी हुई है। गुरुवार के कारोबारी सेशन में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सन फार्मा और NTPC जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजी के शेयरों में कमजोरी दिख रही है।