IPL NEWS: मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या को नहीं मिला मौका, राहुल ने भी छोड़ा पंजाब का साथ

locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2022 के लिए 8 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। मुंबई इंडियंस ने जहां हार्दिक पंड्या को रिटेन नहीं किया है, वहीं, केएल राहुल ने पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) को छोड़ दिया है। सबसे हैरान करने वाला फैसला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) टीम से आय़ा है। टी-20 क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक राशिद खान को फ्रेंचाइजी द्वारा शामिल नहीं किया गया है।

मुंबई इंडियंस ने जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर दियाहै उसमे ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को शामिल नहीं किया है। टीम का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है। ईशान एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ एक शानदार विकेटकीपर भी हैं। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना था कि मुंबई ईशान को किसी भी तरह अपने साथ रखने का प्रयास करेगी। अब देखना है कि मुंबई ऑक्शन में इस खिलाड़ी को शामिल करती है या नहीं।

हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियम्सन *(WILLIAMSON) को 14 करोड़ में खरीदा है। वहीं, टीम ने अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ में रिटेन कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को रिटेन ना करके लोगों को हैरान कर दिया है। राशिद हैदराबाद के लिए मैच विनर बनकर साबित होते रहे हैं। ऐसे में टीम अगर ऑक्शन में उन्हें नहीं खरीदती है तो ये फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने दो बड़े खिलाड़ियों को छोड़ा है। IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को टीम ने रिटेन नहीं नहीं किया है। वहीं, युजवेंद्र चहल जैसे कमाल के स्पिनर को भी टीम में नहीं रखा गया है। अब गौर करने वाली बात होगी कि बेंगलुरु ऑक्शन में इन खिलाड़ियों में किसको साथ में जोड़ती है।

वहीं, चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। इस फैसले से सबको हैरानी हो रही है। क्योंकि 2020 के आईपीएल (IPL) सीजन तक रैना को धोनी के बाद टीम का कप्तान माना कहा जा रहा था। वहीं, राजस्थान की टीम ने जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को रिटेन न करके सबको चौंका दिया है।

अगली खबर पढ़ें

आईपीएल में 2 नई टीम हुई शामिल, लखनऊ बनी आईपीएल की सबसे महंगी टीम

IPL 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:20 AM
bookmark

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीमों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। वर्तमान की बात करें तो लगभग 8 टीमें इसका हिस्सा है। जानकारी के मुताबिक आईपीएल में 2 नई टीमें लखनऊ (LUCKNOW) और अहमदाबाद (AHMEDABAD) जुड़ने जा रही हैं। दोनों टीमों पर कुल 12,715 करोड़ रुपये (1.7 बिलियन डॉलर) खर्च किया जा चुका है। इस कीमत की किसी को अपेक्षा नहीं थी। वहीं लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए बिजनेस टायकून संजीव गोयनका के RP-SG ग्रुप ने 7,090 करोड़ की बोली लगाई थी जिसके बाद आईपीएल में लखनऊ सबसे महंगी टीम बन चुकी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) सबसे महंगी टीम थी जो 111.90 मिलियन डॉलर में खरीदी गई थी।

खेल बजट से तीन गुना अधिक है लखनऊ टीम की वैल्यू

2008 में डॉलर की बात करें तो एक्‍सचेंज रेट 48-49 रुपये के बीच टिका हुआ था। अभी एक अमेरिकी डॉलर की वैन्‍यू 75 रुपये से अधिक हो चुकी है। अब इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि (RP-SG) ग्रुप की बोली कितनी ज्यादा है। भारत ने साल 2021-22 के बजट में खेल के लिए 2,596.14 करोड़ रुपये अलॉट किया जा चुका है। लखनऊ टीम की वैल्‍यू उससे तीन गुना अधिक है। बीसीसीआई (BCCI) की बात करें तो 2022 से आईपीएल में हिस्सा ले रही दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद लगाई गई थी। राशी 12,500 करोड़ (CRORE) रुपये हो गई जो काफी ज्यादा है।

गोयनका ने बताया कि, ‘आईपीएल ने इससे बड़े ब्रैंड तैयार कर दिए हैं। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नै सुपरकिंग्स को देखिए और कुछ अन्य को भी देखा जाए तो, वे आम बड़े नाम हैं, देश के सबसे बड़े ब्रैंड में शामिल हैं '।

अगली खबर पढ़ें

IPL News:आईपीएल फाइनल में चेन्नई ने हासिल की जीत, कोलकाता को 27 रनों से हराकर किया ट्राॅफी पर कब्जा

Ipl final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 11:39 PM
bookmark

मुंबई: आईपीएल (IPL) 2021 का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 192/3 का स्कोर बनाया। 193 रन चेज का पीछा करने उतरे कोलकाता की टीम ने 165/9 का स्कोर (SCORE) बनाया जिसके बाद चेन्नई को 27 रन से जीत हासिल हुई। इसको कई तरह से काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि चेन्नई ने चौथी बार आईपीएल ट्राॅफी जीत लिया है। चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में टाइटल हासिल कर लिया है। शार्दूल के जादू ने चेन्नई की कराई वापसी

कोलकाता के लिए ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल और वैंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी बनाई। वहीं शार्दूल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अय्यर को (50) भेज दिया। इसके बाद नितिश राणा 0 को भी इसी ओवर में आउट करके वापसी कर लिया। कोलकाता का अगला विकेट सुनिल नरैन के रुप में गिरा जिससे कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई।

कोलकाता के मीडिल आर्डर बल्लेबाजों ने किया निराश चेज करने उतरे कोलकाता के ओपनर्स ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलवाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े लेकिन इसके बाद मीडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने काफी निऱाश किया और जल्द ही आउट हो गए। कोलकाता के बल्लेबाज सुनिल नरैन (2), दिनेश कार्तिक (9), मोर्गन (4) और शाकिब अल हसन शून्य पर आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने के साथ कोलकाता के रन और गेंद का फासला बढ़ता जा रहा था। आखिर में चेन्नई को 27 रनों से जीत मिली।