अल्मोड़ा वालों ने क्यों कहा.. क्रिकेट का भगवान आया है

फोटो 8 9
God of cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:10 PM
bookmark
God of cricket क्रिकेट वर्ल्ड/एक तरफ विश्व कप में विराट कोहली ने 50 वां शतक लगाकर दुनिया भर को रोमांचित कर दिया और दूसरी तरफ क्रिकेट के जाने-माने लोगों की धड़कन महेंद्र सिंह धौनी ने 20 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचकर गांव वालों के बीच में कुछ अनूठा कर दिया। जब अपने गांव कोई जाता है तो वह ना प्रधानमंत्री होता है और ना क्रिकेट का बेताज बादशाह बल्कि वह उस गांव का बेटा होता है या बेटी होती है। और गांव वालों के पास वह भी अपने पैतृक गांव में होना वह एक अलग ही खुशी होती है। और महेंद्र सिंह धौनी के साथ भी यही हुआ, उनका पूरा गांव एक झलक पाने को बेताब हो जाता है। महेंद्र सिंह धौनी जब 2003 के बाद सीधे 20 साल बाद ही अपने पैतृक घर में पहुंचे वहां लोगों ने उन्हें क्या कहा, आप जरूर जानना चाहेंगे और उन्होंने क्या-क्या किया यह भी जानना चाहेंगे।

गांव वालों ने धौनी का कहीं भी साथ नहीं छोड़ा

हम बता दें धौनी की यह जर्नी बेमिसाल रही और गांव वालों ने एक पल भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। मंदिर से लेकर अल्मोड़ा की पगडंडियों तक उनके घर से लेकर हर जगह वह धौनी के चारों तरफ रहे और खुशियों के साथ उनसे बीते पल बताते रहे। उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी भी रहीं। दोनों ने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए, और मंदिरों के दर्शन भी किए।

धौनी को क्यों कहा भगवान

वहां की महिलाओं, बच्चों बुजुर्गों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी उनके साथ फोटो खिंचवाए, उनके साथ बैठे और तमाम बातें की और धौनी ने इन पलों को अपनी पत्नी साक्षी के साथ बहुत ही इंजॉय किया और उन्हें लगा जैसे उनका बचपन लौट आया है। महिलाओं ने आपस में कहा हमारे गांव में क्रिकेट का भगवान आया है। God of cricket news in hindi

क्रिकेट का भगवान गांव आया है

20 साल बाद जब धौनी गए तो जो महिलाएं और बच्चे उन्हें जानते भी नहीं थे क्योंकि 20 साल में एक बच्चा युवा होकर वहां गया था उन्होंने भी महेंद्र सिंह धौनी का वहां स्वागत किया और कहा हमारे गांव का बच्चा क्रिकेट का भगवान है जिसने विश्व स्तर पर हमारे गांव का नाम ऊंचा किया है।

अपने पैतृक घर में जाकर बैठे महेंद्र धौनी

महेंद्र सिंह धौनी और उनकी पत्नी साक्षी अपने पैतृक घर में गए बैठे अपने रिश्तेदारों से बात की उनके साथ रहे और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए और हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहा और लोग उनके साथ पगडंडियों पर चले।

गोलू देवता के  दर्शन

महेंद्र सिंह धौनी और उनकी पत्नी साक्षी ने गोलू देवता के दर्शन किए और चार अन्य मंदिरों में जाकर देवी के दर्शन करके ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। गांव वालों के बीच में रहकर महेंद्र सिंह धौनी ने और उनकी पत्नी जो पहली बार महेंद्र सिंह धौनी के पैतृक घर गई थी उन्होंने इस यात्रा को विशेष रूप से एंजॉय किया।

गांव वालों में जगी विकास की उम्मीद

महेंद्र सिंह धौनी का पैतृक घर अल्मोड़ा खेल ल्वाली गांव में है जहां वह साक्षी के साथ गए थे। 20 साल पहले महेंद्र सिंह धौनी जनेऊ संस्कार करवाकर यहां से गए थे। हालांकि उनके पिता 45 साल पहले ही पान सिंह धौनी जाकर रांची बस गए थे और वहीं यह पले बढ़े। गांव वालों ने कहा कि हमें उम्मीद थी महेंद्र सिंह धोनी जरूर आएंगे और अब हमारे गांव का विकास होगा। जब क्रिकेट वर्ल्ड का बेताज बादशाह अपने गांव पहुंचे तो गांव वालों की इतनी उम्मीद तो बनती ही है इसीलिए उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का भगवान भी कहा। प्रस्तुति मीना कौशिक

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हरकतों में लश्‍कर ए तैयबा (LeT) ने अपना नाम बदलकर आतंकी हरकत शुरू कर रखी है

फोटो 7 2
Jammu and Kashmir encounter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:57 PM
bookmark
Jammu and Kashmir encounter  जम्मू-कश्मीर में आतंकी हरकतों में लश्‍कर ए तैयबा (LeT) ने अपना नाम बदलकर आतंकी हरकत शुरू कर रखी है। जिसके नए नाम द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) को सुरक्षाबलों ने ट्रेस कर लिया है। और उनकी हर हरकत पर सुरक्षाबलों की पैनी निगाह बनी हुई है। जिसका ही परिणाम है कि पिछले 24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो एनकाउंटर हुए, और उसमें 6 आतंकी मार गिराए गए।

कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी

सुरक्षाबलों को कुलगाम के सामनू इलाके में 16 नवंबर को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आनन फानन में सुरक्षाबल निशानदेही वाले क्षेत्र में पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन में सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट), CRPF और राज्य पुलिस के जवान शामिल थे। एनकाउंटर गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे से शुरू हुआ था। देर रात अंधेरे की वजह से इसे रोक दिया गया, लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई। पांचों आतंकी जिस घर में छिपे हुए थे, क्रॉस फायरिंग के दौरान उसमें आग लग गई। आतंकियों की बॉडी ड्रोन कैमरा के जरिए देखी गई है। ​​​​​राजौरी क्षेत्र में भी तलाशी के दौरान आतंकी के छिपे होने पर उसे भी सरेंडर करने को कहा गया लेकिन जब उस आतंकी ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी तब सुरक्षाबलों ने उस आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया। Jammu and Kashmir encounter News in hindi

नाम बदलकर ऑपरेट कर रहा लश्कर-ए-तैयबा

सुरक्षा बलों ने अपने सुत्रों के द्वारा बहुत जल्‍द पता कर लिया कि लश्कर-ए-तैयबा (LeT) अब कश्मीर घाटी में द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के नाम से ऑपरेट कर रहा है। अधिकारी बताते हैं कि 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से LeT ने सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा किया है। दो वजहों से लश्कर-ए-तैयबा ने नाम बदला है:
  • स्थानीय कश्मीरी लड़कों की लड़ाई जैसे दिखाई देने वाले यह रेजिस्टेंस फ्रंट जैसा नाम रखने से आतंकियों की हथियारबंद लड़ाई को स्थानीय कश्मीरी लड़ाई जैसे दिखाया जाता है।
  • यह नाम सेक्युलर जैसा भी है जो फॉरेन मीडिया को ज्यादा आकर्षित करता है और कश्मीर के संघर्ष की नई तस्वीर पेश करता है।

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सरे राह कांग्रेस प्रत्याशी ने बुजुर्ग से खुद को चप्पल से क्‍यों पिटवाया

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। सभी पार्टियों के नेताओं और प्रत्याशियों नें वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं

फोटो 5
Election news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Nov 2023 09:28 PM
bookmark
Election news मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। सभी पार्टियों के नेताओं और प्रत्याशियों नें वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। ऐसे में अब एक कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फकीर के हाथों चप्पल से पिटकर आशिर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने चप्पल से लिया आशिर्वाद

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक पारस सकलेचा एक बुजुर्ग फकीर के हाथों चप्पल से पिटते नजर आ रहे हैं। फकीर के हाथों हो रही पिटाई के इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई अवाक रह गया। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फकीर बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका अनोखा है। बाबा के अंदाज और उनके आशीर्वाद के फलीभूत होने की चर्चाओं में यह बात भी सामने आई कि बड़े-बड़े नेता और राजनेता फकीर बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं।

बड़ी बड़ी हस्ती फकीर से लेती है आशिर्वाद

बताया जा रहा है कि रतलाम में बाबा कमाल रजा नाम के एक फकीर बहुत प्रसिद्ध हैं। वह महू नीमच रोड पर ही घूमते रहते हैं। फकीर कमाल रजा अपने पास मुराद लेकर आने वाले लोगों को चप्पलों से पीटकर आशीर्वाद देते हैं। अपनी फरियाद लेकर फकीर के पास आने वाले तमाम लोग नई चप्पलें भी पिटने यानी आशीर्वाद के लिए लेकर आते हैं। आपको बता दें कि सड़क किनारे बाबा एक ओटले पर बैठकर इस अनोखे अंदाज में सभी को आशीर्वाद देते हैं। क्षेत्र के लोग फकीर बाबा की मार पाने को बेकरार और भी चर्चित हस्तियों और लक्जरी गाडियों में आने वाले लोगों के नाम बताते हैं। Election news in hindi 

कौन है पारस सकेलचा?

आपको बता दें कि पारस सकेलचा मध्य प्रदेश के रतलाम में पारस दादा नाम से मशहूर हैं। वह बीजेपी के और निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। पारस सकेलचा रतलाम से महापौर और 2008 में निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। पारस व्यापम महाघोटाले के व्हिसल ब्लोअर हैं। 2018 में पारस सकलेचा ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया था। इस बार कांग्रेस ने पारस सकेलचा को रतलाम विधानसभा से टिकट दिया है।

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।