Tuesday, 5 November 2024

सरे राह कांग्रेस प्रत्याशी ने बुजुर्ग से खुद को चप्पल से क्‍यों पिटवाया

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। सभी पार्टियों के नेताओं और प्रत्याशियों नें वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं

सरे राह कांग्रेस प्रत्याशी ने बुजुर्ग से खुद को चप्पल से क्‍यों पिटवाया

Election news मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। सभी पार्टियों के नेताओं और प्रत्याशियों नें वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। ऐसे में अब एक कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फकीर के हाथों चप्पल से पिटकर आशिर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने चप्पल से लिया आशिर्वाद

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक पारस सकलेचा एक बुजुर्ग फकीर के हाथों चप्पल से पिटते नजर आ रहे हैं। फकीर के हाथों हो रही पिटाई के इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई अवाक रह गया। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फकीर बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका अनोखा है। बाबा के अंदाज और उनके आशीर्वाद के फलीभूत होने की चर्चाओं में यह बात भी सामने आई कि बड़े-बड़े नेता और राजनेता फकीर बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं।

बड़ी बड़ी हस्ती फकीर से लेती है आशिर्वाद

बताया जा रहा है कि रतलाम में बाबा कमाल रजा नाम के एक फकीर बहुत प्रसिद्ध हैं। वह महू नीमच रोड पर ही घूमते रहते हैं। फकीर कमाल रजा अपने पास मुराद लेकर आने वाले लोगों को चप्पलों से पीटकर आशीर्वाद देते हैं। अपनी फरियाद लेकर फकीर के पास आने वाले तमाम लोग नई चप्पलें भी पिटने यानी आशीर्वाद के लिए लेकर आते हैं। आपको बता दें कि सड़क किनारे बाबा एक ओटले पर बैठकर इस अनोखे अंदाज में सभी को आशीर्वाद देते हैं। क्षेत्र के लोग फकीर बाबा की मार पाने को बेकरार और भी चर्चित हस्तियों और लक्जरी गाडियों में आने वाले लोगों के नाम बताते हैं।

Election news in hindi 

कौन है पारस सकेलचा?

आपको बता दें कि पारस सकेलचा मध्य प्रदेश के रतलाम में पारस दादा नाम से मशहूर हैं। वह बीजेपी के और निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। पारस सकेलचा रतलाम से महापौर और 2008 में निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। पारस व्यापम महाघोटाले के व्हिसल ब्लोअर हैं। 2018 में पारस सकलेचा ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया था। इस बार कांग्रेस ने पारस सकेलचा को रतलाम विधानसभा से टिकट दिया है।

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post