अयोध्या धाम में रोजाना चढ़ेगें 9 मीट्रिक टन फूल, बनाई जाएगी धूपबत्ती

अयोध्या धाम में रोजाना चढ़ेगें 9 मीट्रिक टन फूल, बनाई जाएगी धूपबत्ती
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:24 PM
bookmark
Ram Mandir : अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान और इसके बाद मंदिर में उपयोग होने वाले और प्रभु के श्री चरणों में चढ़ने वाले फूलों के कारण मंदिर परिसर में गंदगी न हो इसके लिए अयोध्या नगर निगम ने अनूठी पहल की है।

Ram Mandir

इस पहल के तहत अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में चढ़े फूलों को प्रॉसेस करके धूपबत्ती बनाई जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा में बड़ी तादाद में चढ़ने वाले फूलों को भी नगर निगम इसी तरह प्रॉसेस करेगा। जबकि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद भी मंदिर परिसर में उपयोग होने वाले फूलों से धूपबत्ती बनाई जाएगी। ताकि मंदिर को न सिर्फ स्वच्छ रखा जा सके। बल्कि फूलों की प्रॉसेसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा जा सके। एक आंकलन के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम के सभी मंदिरों से प्रतिदिन 9 मीट्रिक टन फूल वेस्ट रिसाइकिल किए जाने की उम्मीद है। जबकि अभी यह 2.3 मीट्रिक टन ही हो रहा है।

घर ला सकते हैं भगवान राम का आशीर्वाद

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के अनुसार प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या जी में हर साल असंख्य तीर्थयात्री आते हैं। जिससे कई टन पुष्प का अपशिष्ट उत्पन्न होता है। इस पुष्प अपशिष्ट को एकत्र करके इसे प्राकृतिक अगरबत्ती में परिवर्तित किया जाता है। यह पहल अयोध्या के मंदिर के फूलों को एक नया जीवन प्रदान करती है, और पूरे भारत के भक्तों के लिए एक शुभ सुगंधित अनुभव बनाती है। जो श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उत्सव में शामिल हो सकते हैं, और अयोध्या जी और भगवान राम का आशीर्वाद घर ला सकते हैं, चाहे वे कहीं से भी हों। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद इस प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी। क्योंकि 22 के बाद लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम आने की संभावना है। ये श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में फूलों के माध्यम से अपने आराध्य के प्रति आस्था व्यक्त करेंगे। फूलों के कारण मंदिरों और धाम में कचरे की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए फूलों की प्रॉसेसिंग के साथ ही धूप बनाने के कार्य में तेजी लाई जाएगी।

फूलों के संग्रह और पुनर्चक्रण के लिए हुआ एमओयू

एडीए उपाध्यक्ष के ओएसडी विनीत पाठक ने बताया कि 21 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या के मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों से बनी बांस रहित धूप को लॉन्च किया था। उन्होंने बताया कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार, अयोध्या नगर निगम और नमामि गंगे कार्यक्रम के समर्थन और मार्गदर्शन के कारण संभव हो पाई है। इसके लिए फूल नाम के संगठन को जिम्मेदारी दी गई है। जिसने फूलों के कचरे के संग्रह और पुनर्चक्रण के लिए अयोध्या नगर निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि सौम्य चंदन तेल की सुगंध से युक्त ये धूप पूरी दुनिया में राम जन्म भूमि का आशीर्वाद ले जा रही है। लाखों भारतीयों के दैनिक पूजा अनुष्ठानों के लिए तेजी से उपलब्धता के लिए फूल द्वारा क्यू-कॉम प्लेटफॉर्म और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उत्पाद लॉन्च किए गए हैं।

Ram Mandir

प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगा विस्तार, मिलेगा रोजगार

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभी वर्तमान में अयोध्या धाम से प्रतिदिन 2.3 मीट्रिक टन अपशिष्ट फूलों का पुनर्चक्रण किया जा रहा है। इसका प्लांट 8000 वर्ग/फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। वहीं 20 महिलाएं इस कार्य में लगी हैं। विनीत पाठक ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत भविष्य की कार्ययोजना निर्धारित की गई है। इसके तहत प्रति दिन 9 मीट्रिक टन पुष्प अपशिष्ट का पुनर्चक्रण सुनिश्चित किया जाएगा। जबकि इसके माध्यम से 275 महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। यही नहीं आगंतुकों के लिए अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया देखने, विधि सीखने और घर पर हस्तनिर्मित अगरबत्ती ले जाने का अनुभव केंद्र जैसी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि के साथ अधिक संख्या में फूलों के पुनर्चक्रण के लिए बड़े संयंत्र की स्थापना भी होगी।

दैनिक आधार पर इन मंदिरों से हो रहा फूलों का संग्रह

  • हनुमान गढ़ी
  • कनक भवन
  • नागेश्वर नाथ मंदिर
  • श्री काले राम मंदिर
  • गोरे राम मंदिर
  • बड़े देवकाली मंदिर
  • छोटे देवकाली मंदिर
  • स्वामीनारायण मंदिर, कनक भवन मंदिर
  • प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर से पुष्प संग्रह 22 जनवरी से

मुरादाबाद, काशीपुर तथा मुजफ्फरनगर मील के पत्थर हैं राम मंदिर के आंदोलन में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

रामलला की मूर्ति के वो रहस्य जो आपको नहीं पता है, यहां जानें अभी

रामलला की मूर्ति के वो रहस्य जो आपको नहीं पता है, यहां जानें अभी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:12 PM
bookmark
Ramlala Murti Secrets : अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। रामलला मंदिर में पधार चुके हैं। गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा को स्थापित किए जाने के बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए होने वाले अन्य अनुष्ठान जारी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम लला की जो प्रतिमा स्थापित की गई, उसकी क्या खासियत है। यहां हम आपको रामलाल की मूर्ति के कुछ रहस्यों की जानकारी देने जा रहे रहे हैं।

Ramlala Murti Secrets

1- आपको बता दें कि जब रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया गया तब उनकी प्रतिमा पर पट्टी बंधी हुई थी लेकिन फिर एक और तस्वीर सामने आई जिसमें प्रतिमा का पूरा चेहरा बिना पट्टी के दिखाई दे रहा है। इस बाबत यह कहा जा रहा है कि वर्कशॉप में बिना आंखों पर पट्टी लगी मूर्ति की फोटो खींची गई थी। 2- रामलला की इस मूर्ति को कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। इस मूर्ति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ एक ही पत्थर का इस्तेमाल किया गया है, यानि एक ही पत्थर को काट कर यह प्रतिमा बनाई गई है। 3- भगवान श्रीराम के 5 साल के बाल स्वरूप को इस प्रतिमा में दर्शाया गया है। इस प्रतिमा का वजन करीब 200 किलो है। प्रतिमा की ऊंचाई 4.24 फीट और चौड़ाई 3 फीट है। 4- रामलला की इस प्रतिमा में भगवान विष्णु के 10 अवतार मत्‍स्‍य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्‍ण, बुद्ध, कल्कि अवतार को दर्शाया गया है। 5- रामलला की इस मूर्ति की उम्र हजारों साल रहेगी रहेगी क्योंकि इसे श्यामल रंग के पत्थर से बनाया गया है। कहा जाता है कि श्याम शिला की आयु हजारों साल होती है।

मुरादाबाद, काशीपुर तथा मुजफ्फरनगर मील के पत्थर हैं राम मंदिर के आंदोलन में

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

स्कॉर्पियो न मिलने पर बीवी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने उठाया ये कदम

स्कॉर्पियो न मिलने पर महिला को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने उठाया ये कदम

स्कॉर्पियो न मिलने पर बीवी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने उठाया ये कदम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:16 AM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से तीन तलाक का एक  मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शिकायत मे कहा है ,शादी के कुछ दिनों बाद अचानक उसके पति और  ससुरालवाले स्कॉर्पियो की डिमांड करने लगे। महिला द्वारा स्कॉर्पियो की डिमांड पूरी न करने पर उसका पति और ससुरालवाले महिला को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला से उसके शौहर सहित ससुरालवाले अचानक स्कॉर्पियो की मांग करने लगे। महिला द्वारा स्कॉर्पियो की मांग पूरी न करने पर उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में आरोपी पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Uttar Pradesh News फतेहपुर में हुई थी पीड़िता की शादी

फिर आ गया रेवड़ी बांटने का मौसम,गरीब परिवारों को 2 लाख देगी सरकार

उत्तर प्रदेश के पैलानी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। पीड़ित महिला के पिता ने उसे दहेज में करीब 15 लाख रूपये देकर ससुराल विदा किया था। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ महीनों बाद आरोपी पति और अन्य ससुरालवाले पीड़ित महिला से स्कॉर्पियो की मांग करने लगे, जब महिला उनकी मांग पूरी न कर सकी तो आरोपी पति और ससुरालवाले महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित करते थे। Uttar Pradesh News

दूसरी शादी करने की धमकी देता है पति

उत्तर प्रदेश के पैलानी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने अपने आरोपी पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति लगातर उसे दूसरी शादी करने की धमकी देता है।और कुछ  महीने पहले भी आरोपी पति ने महिला के साथ मारपीट की थी, और उसे घर से बाहर भी निकाल दिया था। तब से पीड़िता अपने मायके में रह रही है। शुक्रवार को आरोपी पीड़िता के मायके में आकर उससे लड़ाई-झगड़ा करने लगा। साथ ही स्कॉर्पियो की मांग पूरी न होने पर सबके सामने तीन तलाक देकर चलता बना। बांदा के पैलानी थाना के प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि दहेज के लिए तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपने पति सहित अन्य ससुरालवालों पर प्रताड़ना व अपने पति पर तीन तलाक देने की शिकायती दर्ज कराई है। जिसके बाद तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई ।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के शौहर ने रचाया दूसरा निकाह

संबंधित खबरें