PPS Officer Promotion : यूपी पुलिस के 26 पीपीएस का प्रमोशन, बनाए गए आईपीएस

IPS Logo
UP IPS Transfer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:04 AM
bookmark

PPS Officer Promotion : लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (PPS) के 26 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। उन्हें प्रमोट करके भारतीय पुलिस सेवा (IPS) रैंक का अधिकारी बनाया गया है। इनमें एक महिला अधिकारी निधि सोनकर भी शामिल हैं। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

PPS Office Promotion News in Hindi

इन्हें मिला है प्रमोशन

PPS Officer Promotion : अधिसूचना के अनुसार प्रदीप कुमार, विपुल कुमार श्रीवास्तव, हरि गोविंद, पंकज, विद्या सागर मिश्रा, घनश्याम, आनंद कुमार, राजेश कुमार, राम सुरेश, मो. तारिक, रवि शंकर निम, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, निधि सोनकर, बसंत लाल, सुशील कुमार, देवेंद्र भूषण, आशुतोष मिश्रा, डॉ. राजीव दीक्षित, कुंवर ज्ञानंजय सिंह, राम नयन सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अरुण कुमार सिंह, डॉ. दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार पांडेय, नीरज कुमार पांडेय और सुरेंद्र नाथ तिवारी के नाम शामिल हैं।

Noida News : UP इंटरनेशनल ट्रेड शो व MotoGP के लिए ट्रैफिक इंतजाम होगा खास

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

अगली खबर पढ़ें

UP News : उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा की भव्य शुरुआत, आयोजित हुआ कार्यक्रम

Rajbhasha pakhwada
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Sep 2023 10:49 PM
bookmark

UP News : हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में उत्तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार की अध्‍यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम एवं क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक संपन्‍न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि 14 सितंबर, हिंदी दिवस हम सबके लिए राष्‍ट्रीय पर्व के समान है।

उन्होंने कहा कि हिंदी विविधता में एकता की हमारी सामूहिक विरासत की वास्‍तविक प्रतीक है और इस रूप में पूरे राष्‍ट्र को एक सूत्र में पिरोती है। यह विभिन्न भाषा-भाषियों के बीच समन्‍वय और सद्भावना के फलस्‍वरूप पूरे देश की संपर्क भाषा के रूप में विकसित हुई है। इसीलिए इसमें अनेक बोलियों, उप भाषाओं और उनकी विधाओं एवं परंपराओं की समृद्ध झलक मिलती है।

UP News in Hindi

हिंदी को विश्व पटल पर सुदृढ़ एवं सशक्त पहचान मिली

UP News : सतीश कुमार ने कहा कि एक जनभाषा के रूप में हिंदी ने सामाजिक सुधार, सांस्‍कृतिक जागृति एवं राष्‍ट्रीय आंदोलन की वाणी होने की भूमिका का निर्वहन किया है। राष्‍ट्र एवं राष्‍ट्रीयता के विकास की अपनी इसी ऐतिहासिक परंपरा में आज हिंदी नए भारत के संकल्‍पों को मुखरित कर रही है।

उन्होंने कहा कि हिंदी को विश्‍व पटल पर सुदृढ़ एवं सशक्‍त भारत की पहचान का सम्‍मान मिला है। सूचना टेक्‍नोलॉजी के बढ़ते हुए कदमों के परि‍णामस्‍वरूप भाषा के तौर पर इसकी क्षमता और संभावना निरंतर बढ़ रही है।

सतीश कुमार ने कहा कि उत्तर मध्‍य रेलवे के कार्यक्षेत्र में आने वाले नगरों, कस्‍बों और अंचलों में हिंदी भाषा और उसका समृद्ध साहित्‍य फला-फूला है। यह पूरा परिक्षेत्र हिंदी के महान कवियों, साहित्‍यकारों और विद्वानों की जन्‍मस्‍थली या कर्मस्‍थली रहा है। इस दृष्टि से हमसे यह सदैव अपेक्षा की जाती है कि हम राजभाषा हिंदी के प्रसार में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें।

रेलवे के सरोकार आम जनता से जुड़े हुए

UP News : उन्होंने कहा कि रेलवे के सरोकार आम जनता से जुड़े हुए हैं। आम जनता को विश्‍वस्‍तरीय सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों को आमजन तक राजभाषा में पहुंचाने से उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है। इस परिप्रेक्ष्‍य में हमारी रेलवे सरकार की राजभाषा नीति को पूरी निष्‍ठा के साथ लागू करने में सतत प्रयत्‍नशील है।

सतीश कुमार ने कहा कि यात्री एवं ग्राहक सेवा हमारा सर्वोपरि दायित्‍व है। अतः स्‍टेशन परिसर एवं जनसंपर्क स्‍थलों पर यात्रियों और ग्राहकों की सुवि‍धाओं से संबंधित सूचनाओं, साइनेज, इलेक्‍ट्रानिक बोर्ड, रसीदों आदि मदों में यथावश्‍यक हिंदी अथवा द्वि‍भाषी का प्रयोग किया जाए तथा इन पर निगरानी रखी जाए।

उन्होंने कहा कि स्‍टेशनों पर हिंदी के सहज, सरल एवं सही प्रयोग से राजभाषा के प्रति हमारा संकल्‍प प्रदर्शित होता है और आम जनता में सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने वाली अग्रणी रेलवे की हमारी छवि भी सुदृढ़ होती है। बैठक की कार्यवाही के पहले महाप्रबंधक सतीश कुमार ने मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ किया।

राजभाषा के उद्देश्यों को पूरा करना हमारा अभियान

UP News : बैठक के प्रारंभ में मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने बैठक में शामिल सभी सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए कहा कि उत्तर मध्‍य रेलवे में राजभाषा के उद्देश्यों एवं लक्ष्‍यों को पूरा करने के कार्यों को एक अभियान के रूप में लिया गया है तथा अधिकारियों और कर्मचारियों की रचनात्‍मक एवं सहभागी भूमिकाओं को अधिकाधिक महत्‍व दिया जा रहा है।

मनीष गुप्ता ने राजभाषा की उत्तरोत्तर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्यों के बारे में समिति को अवगत कराते हुए उत्तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रमों की विस्‍तृत जानकारी दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने 'रेल संगम' पत्रिका के नए अंक बिजली इंजीनियरी विभाग विशेषांक का विमोचन भी किया।

कई लोगों ने बैठक में की ऑनलाइन सहभागिता

UP News : बैठक में अपर महाप्रबंधक चंद्र प्रकाश गुप्ता और प्रधान कार्यालय के सभी प्रधान विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे। मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, कारखानों के मुख्‍य कारखाना प्रबंधकों एवं अन्‍य सदस्‍य अधिकारियों ने बैठक में ऑनलाइन सहभागिता की।

इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में हो रही राजभाषा प्रगति से महाप्रबंधक को अवगत कराया। बैठक का संचालन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय ने किया। उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/वित्त एवं बजट शैलेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। UP News

बड़ी ख़बर : टीवी एंकर्स के बहिष्कार पर भिड़े भाजपा व सपा प्रवक्ता, लोग ले रहे हैं मज़े

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

अगली खबर पढ़ें

UP News : टिकट चेकिंग अभियान में 662 लोगों से वसूले 4.32 लाख, बेटिकट यात्रियों में हड़कंप

Prayagraj ticket checking
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:23 AM
bookmark

UP News : प्रयागराज रेल मंडल ने प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 4.32 लाख रुपए की वसूली की। इससे बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया। इस दौरान जांच टीम ने प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली 20 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी टिकटों की जांच की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में बुधवार को प्रयागराज मंडल में व्यापक स्तर पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली 20 गाड़ियों की चेकिंग की गई। इस टिकट चेकिंग अभियान में 20 से अधिक टिकट जांच कर्मियों और 17 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

UP News in Hindi

रेलवे स्टेशन पर भी जारी रहा चेकिंग अभियान

UP News : सूत्रों ने बताया कि इस चेकिंग अभियान में प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी जांच की गई। चेकिंग में बिना टिकट यात्रा कर रहे 267 यात्रियों से 2,39,810 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 390 यात्रियों से 1,92,390 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।

जांच टीम ने ट्रेनों के साथ ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान जारी रखा। इस क्रम में 5 यात्रियों को रेल परिसर में गन्दगी फैलाते पकड़ा गया और उनसे जुर्माना स्वरूप 500 रुपए वसूल किए गए। इस प्रकार एक दिन में कुल 662 मामलों से कुल 4,32,700 रुपए जुर्माना स्वरूप वसूल किए गए।

बता दें कि टिकट चेकिंग अभियान के माध्यम से अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा रहा है, जिससे आरक्षित यात्रियों को यात्रा में सुगमता हो सके। टिकट चेकिंग अभियान के दौरान प्रयागराज में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजय गौतम एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला सहित मंडल के अन्य चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे। UP News

नोएडा में दबंगों की दबंगई, समझौता न करने पर कर दी पिटाई

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।