UP Crime News : जायदाद के लालच में की भाई और भाभी की हत्या

Murder
UP Crime News: Murder of brother and sister-in-law in greed of property
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:00 AM
bookmark
UP Crime News : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के देहात क्षेत्र में जमीन की लालच में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई और भाभी की चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के श्रीकरा गांव के पास जितेंद्र उर्फ टीटू (25) और उसकी पत्नी प्रीति (24) की हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनका तीन साल का बेटा घायल हो गया था, इस मामले में जितेंद्र के भाई पंकज और उसके साथी प्रविन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को मंगलवार को अलीगंज मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।

UP Crime News :

  उन्होंने बताया कि पंकज को लगता था कि उसकी मां का झुकाव उसके भाई जितेंद्र की तरफ ज्यादा है और उसे शक था कि कहीं वह अपने हिस्से की सात बीघा जमीन उसे न दे दे। उन्होंने बताया कि पंकज के मन में संपत्ति के लालच के चलते जितेंद्र को रास्ते से हटाने का ख्याल आया और उसने इसे अंजाम देने के लिये प्रविन्द्र का साथ लिया।योजना के अनुसार दोनों अभियुक्त सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जितेंद्र के घर पहुंचे, उस समय जितेंद्र शौच के लिए गया था और घर पर उसकी पत्नी प्रीति और तीन साल का बेटा था।उन्होंने बताया कि पंकज ने छुरे और हथौड़े से प्रीति पर ताबड़तोड़ प्रहार किये और इसकी जद में आकर उसका बेटा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस बीच जितेंद्र भी घर लौटा तो प्रविन्द्र ने उस पर छुरे से कई वार किये और उसका गला काट दिया। इसके बाद वे दोनों वहां से चले गए। किसी को शक न हो, इसलिये वे बाद में घटनास्थल पर लौटे और लोगों को भ्रमित करने के लिये शवों को घर से बाहर निकालने में मदद की।

Business: कोरोना काल के दो साल के बाद अब चढ़ने लगे हैं घरों के दाम

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News : “गर्व से कहो हम शूद्र हैं”

17 23
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
Lucknow News: श्रीरामचरित मानस को लेकर चल रहा विवादास्पाद बयानों के बाद अब पोस्टर पर उतर आया है। लखनऊ में आज कुछ ऐसे ही पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें जाति विशेष को लेकर स्लोगन लिखे गये हैं।

Lucknow News

समाजवादी पार्टी के हाल ही में राष्ट्रीय महासचिव बने स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों खासा चर्चा में हैं। तुलसी दास द्वारा लिखी गई श्रीरामचरित मानस को लेकर पिछले दिनों मौर्य द्वारा दिये गये विवादास्पद बयानों के बाद जहां भाजपा लगातार समाजवादी पार्टी पर हमलावर है। वहीं मौर्य के बयानों से संत समाज भी नाराज है। महंत राजूदास ने तो उनका सिर कलम करने वाले को 21 लाख रूपये का इनाम देने का ऐलान तक कर दिया है। स्वामी प्रसाद के बयानों को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी काफी सोच समझकर कदम रख रहे हैं। अखिलेश ने इस विवाद में केवल इतना ही कहा है कि भाजपा उन्हें शूद्र समझती है और इसी मानसिकता के साथ व्यवहार करती है। अब अखिलेश के इस बयान को हथियार बनाकर पोस्टर वार शुरू हो गई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर आज सुबह एक पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा है 6743 जातियां शूद्र समाज “गर्व से कहो हम शूद्र हैं” पोस्टर में राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा (मुंबई) महाराष्ट्र के डा. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल का नाम व तस्वीर छपी है। इस पोस्टर वार के जरिए समाज में पिछड़ी जातियों को एकजुट करने तथा अपनी जाति के बारे मंे खुलकर बात करने का संदेश दिया गया है।

West Bengal खाई में गिरी बस, दो महिला यात्रियों की मौत

Noida: कार की छत पर किया डांस तो कटा 25 हजार का चालान, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh: सिपाही ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

16 23
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:40 AM
bookmark
Uttar Pradesh: बलरामपुर (उप्र)। बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के आवास पर तैनात एक सिपाही ने मंगलवार तड़के कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक (SP) केशव कुमार ने यहां बताया कि 2020 बैच का सिपाही अभिषेक यादव पिछले एक माह से उनके आवास पर तैनात था। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे उसने अपने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा उस समय हुआ जब दूसरा सिपाही गारद कक्ष में गया, जहां उसने यादव को खून से लथपथ पाया। उन्होंने बताया कि यादव कई महीनों से माइग्रेन से पीड़ित था और उसका इलाज हो रहा था। एसपी ने बताया कि यादव पुलिस लाइंस के पास एक किराए के मकान में रहता था। उसने सोमवार रात को कुछ लोगों से फोन पर बात की थी। पुलिस ने बताया कि अभिषेक यादव के भाई विनय यादव ने सूचित किया कि रविवार देर शाम अभिषेक का घर पर फोन आया था और उसने सिर दर्द की बात कही थी, लेकिन उसकी बातों से ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा और आत्महत्या का कोई कारण भी नजर नहीं आता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

West Bengal खाई में गिरी बस, दो महिला यात्रियों की मौत

RRTS Corridor: आरआरटीएस कॉरीडोर के लिए रिसिविंग सब स्टेशन बनकर तैयार

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।