बड़ी खबर: "महामहिम हाजिर हों"! SDM के समन से मच गया हड़कंप

Patel
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2023 10:16 PM
bookmark
UP News : उत्तरप्रदेश के बदायूं में जमीन से जुड़े मामले में सदर तहसील के एसडीएम (SDM) विनीत कुमार ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को समन जारी किया है जिसे राजभवन ने संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघ बताया है। राज्यपाल के निजी सचिव ने मामले में डीएम को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। यूपी के बदायूं जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन से जुड़े एक मामले में सदर तहसील के एसडीएम (SDM) ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को नोटिस भेजा दिया। एसडीएम ने राज्यपाल को अपना पक्ष रखने के लिए 18 अक्टूबर की तारीख दी थी। एसडीएम कोर्ट का समन राजभवन पहुंचा तो उनके निजी सचिव ने इस पर आपत्ति जताई और इसे विधि व्यवस्था को भंग करना बताया। उन्होंने डीएम मनोज कुमार को पत्र लिख नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं मामले में डीएम ने एसडीएम को भविष्य में ऐसी चूक न करने की चेतावनी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसडीएम ने राज्यपाल को यह समन 10 अक्टूबर का जारी किया था।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव लोड़ा बहेड़ी का है। गांव निवासी चंद्रहास ने सदर तहसील के एसडीएम की न्यायिक कोर्ट में विपक्षी पक्षकार के रूप में लेखराज, पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पक्षकार बनाते हुए वाद दायर किया था। दायर वाद के मुताबिक चंद्रहास की चाची कटोरी देवी की संपत्ति उनके एक रिश्तेदार ने अपने नाम दर्ज करा ली है। इसके बाद उस जमीन को लेखराज के नाम बेच दी गई। कुछ दिन बाद जमीन से कुछ हिस्सो को सरकार द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया। जिसके एवज में शासन की तरफ से लेखराज को 12 लाख रुपए मिले। इसको लेकर चंद्रहास ने एमडीएम न्यायिक कोर्ट में वाद दायर की और जमीन के खसरा खतौनी में अपना नाम दर्ज कराने की मांग की। याचिका की सुनवाई करने के दौरान एसडीएम न्यायिक कोर्ट ने लेखराज और राज्यपाल को कोर्ट में पेश होने और अपना पक्ष रखने को लेकर समन जारी कर दिया।

राजभवन ने डीएम को पत्र लिख समन पर जताई आपत्ति

एसडीएम न्यायिक कोर्ट द्वारा जारी समन जब राजभवन पहुंचा तो इस पर राज्यपाल के निजी सचिव बद्रीनाथ सिंह ने आपत्ति जताई और डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई के आदेश दिए। पत्र में कहा गया कि राज्यपाल को जारी समन संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघ है। जिसके बाद डीएम मनोज कुमार ने एडसीएम न्यायिक विनीत कुमार को भविष्य में ऐसी चूक न करने की चेतावनी दी है।

Chhattisgarh के 5 जिलों में दिवाली से छठ तक पटाखे जलाने पर लगा बैन!

   
अगली खबर पढ़ें

यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 से जुड़ी तारीखें जारी

फोटो 7 18
UP Pre Matric Scholarship
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2023 09:39 PM
bookmark
UP Pre Matric Scholarship: उत्‍तर प्रदेश। यूपी सरकार जन कल्याण विभाग द्वारा यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 से जुड़ी सारी तारीखें जारी कर दी गई हैं। यूपी सरकार का जनकल्याण विभाग यह छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के छात्रों को देता है। इस आर्टिकल में हम आपको प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप से जुड़ी सारी डिटेल्स देने जा रहे हैं। यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थीओं को मिलता है। आपको बता दें कि इस स्कॉलरशिप को यूपी के स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को ही दिया जाता है।

आधिकारिक वेबसाइट

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट Scholarship.UP.GOV.IN पर नोटिस के जरिए साझा किया गया है। जानकारी के मुताबिक आवेदन 15 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2023 है। आपको बता दें कि छात्रों को ऑनलाइन सबमिट किए गए दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी अपने स्कूल में भी जमा करना होता है। वहीं स्कूल में सबमिट करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 तय की गई है।

सामान्य वर्ग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं

आपको मालूम हो कि आवेदन सुधार की तारीख 15 से 26 दिसंबर के बीच है। इस छात्रवृत्ति के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि एससी, एसटी व ओबीसी छात्रों के माता- पिता की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो। वहीं सामान्य वर्ग के छात्रों के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख तय की गई है।

हर साल मिलता है लाखों छात्रों को लाभ

रिपोर्ट के मुताबिक यूपी प्रीमैट्रिक स्कॉलरशिप से हर वर्ष 22 लाख छात्रों को लाभ मिलता है। हाईस्कूल स्तर के विद्यार्थियों को 3500 रुपये सालाना मिलते हैं। पहले यह राशि केवल 3000 थी अब इसे बढ़ा कर 3500 कर दिया गया है।

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज

8वीं या 9वीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फीस रसीद, पहले किया हुआ रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, वैध ईमेल आईडी, जो छात्र  इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित किए जाएंगे, ये पैसा उनके आधार से लिंक्ड बैंक खाते में आ जाएगा।

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सांड ने पटका बुजुर्ग को, जान बचाने के लाले पड़े, वीडियो हुआ वायरल

6 15 e1698401340213
Stray animal on the road
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:26 AM
bookmark
Stray animal on the road  उत्तर प्रदेश में जगह-जगह प्रशासन प्रशासन द्वारा आवारा जानवरों को पकड़कर संरक्षण देने के निर्देश के बावजूद आए दिन ऐसी घटनाएं आ रही है, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं। आवारा पशुओं द्वारा किसी भी शहर गली या सड़क पर घूमने और मासूम बच्‍चों और महिलाओं तक पर आक्रमण कर देते हैं। रामलीला के दौरान आक्रामक होकर भड़कने और लोगों को पटकने की फोटो सामने आ रही है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हुआ है जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति स्टिक पर धीरे-धीरे जा रहा है और पीछे से सांड आकर उसे पटक देता है और इतना ही नहीं पलट कर फि‍र वार करने के लिए वापस आता है। https://twitter.com/i/status/1717838988525150286    

मुश्किल से बचती है जान

बचाने वाले एक दो युवक आते हैं तो बड़ी मुश्किल से जान बचती है, इस तरह की तमाम घटनाएं सामने देखने को मिल रही हैं। हापुड़ में भी रामलीला में ऐसे सांड के घुसने की घटना अभी रामलीला के दौरान भी देखने को मिली जिसमें उसने एक मां के पास खड़े बच्चों को पटक दिया और उसके बाद वह भीड़ को रौंदते हुए आगे चला गया।

आवारा पशुओं के सड़कों पर घूमने की फोटो आम है

प्रशासन के तमाम निर्देशों के बावजूद जगह-जगह आवारा पशुओं का सड़कों पर घूमना जनता के लिए मुसीबत बन रहा है। चाहे यह किसी भी गली मोहल्ले सड़क या शहर की बात हो यह चिंताजनक स्थिति के कारण लोगों को अपने बच्चों महिलाओं और वृद्ध लोगों को सड़कों पर जाने पर खतरा महसूस होता है। प्रशासन को चौकन्ना रहकर आवारा पशुओं के बारे में और सोचने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाएं मासूम लोगों की जिंदगी और मौत का खेल न बन सके। आए दिन ऐसी वीडियो तमाम जगहों से आती रहती हैं ऐसी रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो आगाह कर रही है आवारा पशुओं पर स्थानीय स्तर तक अभियान चलाए जाने चाहिए। प्रस्तुति मीना कौशिक

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।