PWD: पीडब्ल्यूडी 59 तबादले निरस्त करने फैसले की सर्वत्र सराहना

005 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:13 PM
bookmark
Lucknow: लखनऊ। लोक निर्माण विभाग (PWD) में नियम विरुद्ध किए गए तबादलों के निरस्त करने के सरकार के फैसले सर्वत्र सराहना हो रही है। दरअसल, इस मामले की शिकायत के बाद शासन की उच्चस्तरीय कमेटी की जांच और समीक्षा में बड़ी खामियां मिली हैं। समूह ‘क’ व ‘ख’ के 59 ऐसे अफसरों के स्थानांतरण कर दिए, जिनमें सीएम व मंत्री का अनुमोदन जरूरी था। सरकार ने अब इन सभी तबादलों को निरस्त करने का फैसला किया है। शासन की ओर से गठित कमेटी ने जांच में पाया कि अधिशास्त्री अभियंता या उससे ऊपर के 26 अधिकारी जो 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह पर थे, उनका तबादला नहीं किया गया। इसकी वजह भी नहीं बताई। इनमें से 12 अभियंता तो ऐसे हैं, जो 10 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात हैं। वहीं, 31 अधिशासी अभियंता ऐसे हैं, जिनकी तैनाती को एक से 22 माह ही हुए थे, फिर भी उन्हें दूसरी जगह भेज दिया। इसके लिए प्रशासनिक कारण या शिकायत का जिक्र भी फाइल में नहीं है। सरकार के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में भी हुए नियम विरुद्ध 89 डॉक्टरों के तबादले भी निरस्त हो सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि इसका प्रस्ताव भी शासन के पास है।
अगली खबर पढ़ें

Ramakant Yadav- सपा नेता रमाकांत यादव को हुई जेल, 1998 व 2016 में दर्ज हुए मुकदमें का आया फैसला

Picsart 22 07 25 18 48 05 691
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jul 2022 12:24 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश राज्य के आजमगढ़ जिले के फूलपुर पवई सीट के सपा विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को साल 1998 और 2016 में दर्ज किए गए मुकदमे का फैसला सुनाते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। लंबे समय से रमाकांत यादव ने इन दोनों दर्ज हुए मुकदमों पर हाई कोर्ट से स्टे लगवाया हुआ था। अब इन मामलों पर स्टे खत्म हो चुका है जिसकी वजह से इन्हें आजमगढ़ जिले के कोर्ट में सरेंडर होना पड़ा था। अब इन्हीं मामलों पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

क्या था ममाला -

सपा विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) के खिलाफ 17 दिसंबर 1998 को लोकसभा चुनाव के दौरान फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान फिर से हुए विवाद में शामिल होने की वजह से रमाकांत यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अब इन्हीं मामलों में आजमगढ़ कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
Lok Sabha News: सरकार की योजनाओं के विरोध में हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार सांसदपूरे सत्र से निलंबित रमाकांत यादव उत्तर प्रदेश राज्य के आजमगढ़ जिले के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की तरफ से 4 बार विधायक चुने जा चुके हैं। इसके साथ यह आजमगढ़ सीट से चार बार सांसद भी रह चुके हैं।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur Crime News : कानपुर में सो रहे पिता की गला रेतकर हत्या, बचाने दौड़ी मां और नाना को भी घायल किया

Murder 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:44 PM
bookmark
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी में सोमवार को एक शख्स की उसके बेटे ने गला रेतकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक, बेटे ने सोते समय पहले लोहे के रॉड से सिर पर हमला किया, फिर चाकू से गला रेत दिया। चीख सुनकर बचाने दौड़ी मां और नाना को भी आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। परिजनों का कहना है कि हत्यारोपी को नशे की भी लत थी। पिता बार-बार उसे ऐसे उसके बदमाश दोस्तों से दूर रहने की हिदायत देते रहते थे। पुलिस के मुताबिक गुजैनी के सी-ब्लॉक में रहने वाले जीत कुमार शुक्ला (55) ठेकेदारी करते थे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जीत मूल रूप से गजनेर रतगांव के रहने वाले थे, लेकिन ससुराल में आकर बस गए थे। घर में पत्नी सुमन, सास राम प्यारी और दो बेटे निखिल और अखिल हैं। इसी साल 20 साल के निखिल ने इंटर पास किया है। वह शराब, चरस और गांजे का नशा करने लगा था। उसकी हरकतें देख घर वाले उस पर कड़ाई करने लगे थे। घर से बाहर निकलने नहीं देते थे। उस पर निगरानी रखने लगे थे। इससे नाराज होकर निखिल ने सोमवार की भोर में पिता के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर जीत की पत्नी सुमन और ससुर राम भरोसे बचाने दौड़े तो निखिल ने उन पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। चाकू से हत्या का प्रयास किया। गुत्थम-गुत्थी में आरोपी की मां और नाना भी घायल हो गए। शोर सुनकर पड़ोसियों के आने पर आरोपी मौके से भाग निकला। पड़ोसियों की सूचना पर आई गोविंद नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस ने हत्या के आरोपी की घायल मां और नाना को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।