Monday, 24 June 2024

Happy Father’s Day 2024 सिर पे ठंडी छाँव-सा, पिता नीम का पेड़

Happy Father’s Day 2024  पापा है आधार !! ★★★★ हम कच्चे से है घड़े, और पिता कुम्हार ! ठोक पीट…

Happy Father’s Day 2024 सिर पे ठंडी छाँव-सा, पिता नीम का पेड़
Happy Father’s Day 2024 

पापा है आधार !!
★★★★
हम कच्चे से है घड़े, और पिता कुम्हार !
ठोक पीट जो डांट से, हमको दे आकार !!
★★★★
सिर पे ठंडी छाँव-सा, पिता नीम का पेड़ !
कड़वा लगता है मगर, है जीवन की मेड़ !!
★★★★
पाई-पाई जोड़ता, पिता यहाँ दिन रात !
देता हैं औलाद को, खुशियों की सौगात !!
★★★★

Happy Father’s Day 2024 
पापा ही अभिमान है, पापा ही संसार !
नगपति से अविचल खड़े, पापा है आधार !!
★★★★
मन में भावों को भरे, पिता रहें गंभीर !
मां जैसा है प्यार लिए , किंतु अलग तस्वीर !!
★★★★
सूरज से होते पिता, लगते गरम जरूर !
अँधेरा सा छा उठे, अगर न हो ये नूर !!
★★★★
एक पिता के कर्ज को, समझे क्या संतान !
चुपचाप आँसूँ पिये, करता सब बलिदान !!
★★★★
रौनक इनसे ही जुड़ी, इनसे शोहरत शान !
साहस, ताकत है पिता, है मेरी पहचान !!
★★★★
✍डॉo सत्यवान सौरभ

मिलिट्री सर्विस पूरी कर लौटे Jin, मेंबर्स ने किया जबरदस्त स्वागत, देखें वीडियो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post