Saturday, 16 November 2024

Lucknow News Today : सुभासपा ने 5 मेयर प्रत्याशियों का किया एलान, लखनऊ से चुनावी मैदान में उतरी अलका पांडेय

  Lucknow News Today : उत्तर प्रदेश में में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी…

Lucknow News Today : सुभासपा ने 5 मेयर प्रत्याशियों का किया एलान, लखनऊ से चुनावी मैदान में उतरी अलका पांडेय

 

Lucknow News Today : उत्तर प्रदेश में में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं नामांकन प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो गई। हालांकि अभी सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन, बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने यूपी में 5 नगर निगम, 17 नगर पंचायत और 87 नगर पालिका के उम्मीदवारों की सूची कर दी है। इसमें लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर से मेयर पद के उम्मीदवारों का नाम शामिल है। ये वो जगह हैं जहां पर पहले चरण में मतदान होगा। हालांकि अभी दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।

इन मुद्दों के साथ जनता बीच जाएगी सुभासपा

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि तेलंगाना की तर्ज़ पर निःशुल्क शिक्षा होनी चाहिए साथ ही घरेलू बिजली का बिल माफ, जातीय जनगणना, भगवान राम और कृष्ण की धरती पर शराबबंदी होनी चाहिए। सुभासपा ने अपनी रणनीति बताते हुए कहा कि पार्टी इन्हीं मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी। बता दें कि नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए मुख्यालय स्तर पर चुनाव सेल का गठन किया गया है।

सुभासपा ने इन प्रत्याशियों का किया एलान

लखनऊ से मेयर प्रत्याशी अलका पांडेय, प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर से रमेश राजभर, वाराणसी से आनंद तिवारी को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में शराबबंदी होनी चाहिए, आधी आबादी जब महिलाओं की है तो आरक्षण भी आधा हो, जातिवार की जनगणना कराई जाए, सड़क से सदन तक पर पत्रकारों के बिल की बात होनी चाहिए।

Lucknow News Today : दो चरणो में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 4 मई को 9 मंडलों के 37 जिलो और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को 9 मंडलों के 38 जिलों में होगा। मतगणना 13 मई को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। नगर निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। नगर निकाय चुनाव में कुल 13757 मतदान केंद्र 43263 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

Noida News : निकाय चुनाव गौतमबुद्धनगर पुलिस ने संभाली कमान, किया ये काम

Related Post