Saturday, 7 December 2024

Political News : .गांधी जयंती पर कांग्रेस करेगी धमाका

राष्ट्रीय ब्यूरो। इतिहास के बेहद बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी जल्द ही बड़ा धमाका कर सकती है। बताया…

Political News : .गांधी जयंती पर कांग्रेस करेगी धमाका

राष्ट्रीय ब्यूरो।

इतिहास के बेहद बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी जल्द ही बड़ा धमाका कर सकती है। बताया जा रहा है कि अगले माह 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर देश के दो होनहार चर्चित युवा नेता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कन्हैया कुमार व गुजरात के निर्दल विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार,कन्हैया कुमार ने अभी हाल ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत कुमार की मौजूदगी में राहुल गांधी के साथ दो दौर की बातचीत की है। जिसमें उनके पार्टी में शामिल करने व उनकी भूमिका को लेकर तकरीबन सारी बातें पूरी हो चुकी हैँ। पहले 28 सितम्बर भगत सिंह की जयंती पर उन्हें पार्टी में शामिल कराने की तिथि तय की गई थी,जिसे अब बढ़ाकर गांधी जयंती कर दी गई है। इसी तिथि को कन्हैया कुमार के साथ ही मेवाणी भी कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। हालांकि प्रशांत किशोर को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि वे भी जल्द ही कांग्रेस में शामिल होगे,लेकिन इसके लिए समय वे खुद तय करेंगे। सूत्रो ने बताया कि कांग्रेस अब 2024 के लोकसभा चुनाव सहित आगे लड़ाई नई पीढ़ी को आगे लाकर लड़ना चाहती है। इसी के चलते देश के होनहार युवा नेताओं को एक छतरी के नीचे लाने की कवायद हो रही है।

Related Post