Thursday, 18 April 2024

Political Update : नवरात्र प्रतिपदा से जयंत करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज

राष्ट्रीय ब्यूरो। किसान आंदोलन व पिता चौधरी अजीत सिंह की मौत की मिली सहानुभूमि के सहारे राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) की अपनी…

Political Update :  नवरात्र प्रतिपदा से जयंत करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज

राष्ट्रीय ब्यूरो। किसान आंदोलन व पिता चौधरी अजीत सिंह की मौत की मिली सहानुभूमि के सहारे राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) की अपनी खोई राजनीतिक जमीन को दुबारा हासिल करने में जुटे जयंत चौधरी आगामी नवरात्र (प्रतिपदा) से अपनी चुनावी सभाओं का आगाज करेंगे। वे पश्चिमी यूपी में 7 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 23 दिनों के अंतराल में कुल 17 रैलियां को संबोधित लोगों का मिजाज जानने की का प्रयास करेंगे।बतादें कि 2013 के सांप्रदायिक दंगों के चलते पश्चिमी यूपी में जाट व मुसलमान दो अलग-अलग ध्रुव बन गए थे। जिसके चलते रालोद का परम्परागत मत बिखर गया।

पहले 2017 के विधानसभा और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे भारी पराजय का सामना करना पड़ा। लोकसभा में तो उसका खाता तक नहीं खुल पाया। पिता-पुत्र अजीत सिंह व जयंत चौधरी दोनों चुनाव हार गए। लेकिन अब किसान आंदोलन व पिता अजीत सिंह की मौत के बाद उपजी सहानुभूति व समाजवादी पार्टी के साथ हुए चुनावी गठबंधन के बाद उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। अगले साल फरवरी-मार्च में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए तकरीबन सभी राजनीतिक दलों ने  अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जयंत भी प्रचार के लिए आगामी 7 अक्टूबर नवरात्र के पहले दिन हापुड़ से अपनी जनसभा का आगाज करेंगे और 30 अक्टूबर को बड़ौत में इस माह की आखिरी सभा करेंगे। वे जाट-मुसलमान जुगलबंदी के लिए ‘भाईचारा जिंदाबाद’ कार्यक्रम भी चला रहे हैं। पार्टी पश्चिमी यूपी में 40 से 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। जबकि चर्चा है कि सपा उन्हें फिलहाल दो दर्जन से ज्यादा सीटें छोड़ने के मूड में नहीं है।

Related Post