UP News : योगी आदित्यनाथ ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा – “अब परिणाम भुगतने होंगे” । आतंकियों द्वारा पुलवामा हमले में निर्दोषों को निशाना बनाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। साथ ही साथ उन्होंने शहीद के परिवारवालों को न्याय का भरोसा भी दिलाया हैं।
1. कानपुर से उठी सख्त चेतावनी की आवाज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा:
“मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ा गया। अब आतंकियों को उनके अपराध का अंजाम भुगतना होगा।”
यह बयान ना केवल उनके दृढ़ निश्चय को दर्शाता है बल्कि एक संवेदनशील मुद्दे को भी सामने लाता है – जब किसी बहन-बेटी की मांग का सिंदूर उजड़ता है, तब एक समाज की आत्मा कांप उठती है।
2. पुलवामा की पीड़ा, अब सजा की घड़ी
मुख्यमंत्री ने पुलवामा हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि शहीद शुभम द्विवेदी और उनके जैसे कई जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और वादा किया कि:
“आतंकियों और उनके सरपरस्तों को कड़ी सजा दी जाएगी। यह भारत की धरती है, यहां आतंक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
3. आतंकवाद के ताबूत पर ‘आखिरी कील’
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीईसी की बैठक में लिए गए निर्णय इस दिशा में एक निर्णायक कदम हैं। उन्होंने कहा:
“आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।”
यह बयान देशवासियों को यह संदेश देता है कि सरकार की मंशा और कार्यशैली अब और अधिक आक्रामक और निर्णायक होगी।
4. भारत की आत्मा पर हमला: अस्वीकार्य क्रूरता
योगी ने पहलगाम हमले को एक “वीभत्स और कायराना कृत्य” बताया। उन्होंने दो टूक कहा:
“भारत एक सभ्य राष्ट्र है। हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर पर हमला, पूरे देश की आत्मा को झकझोरता है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
5. आतंक पर जीरो टॉलरेंस: अब न कोई समझौता, न कोई रहम
भारत सरकार की आतंक और उग्रवाद के खिलाफ स्पष्ट और प्रभावी नीति अब और अधिक सख्ती के साथ लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी का यह संदेश स्पष्ट है कि:
“जो आतंक का बीज बोएगा, उसे उसका फल भी भुगतना होगा – और वह फल न्याय का होगा, सख्ती का होगा।” UP News :
UP News : पहलगाम हमला : शहीद की पत्नी की मांग – चाहिए कड़ा बदला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।