E to E Trans Infra IPO ने निवेशकों को किया मालामाल, टूटे सभी रिकॉर्ड्स!

E to E Trans Infra IPO: E to E Trans Infra IPO ने NSE SME प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार लिस्टिंग दी है, शेयर 99.48% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के साथ लगभग दोगुना हो गया है। IPO में भारी सब्सक्रिप्शन और रिटेल, NII व QIB निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखा गया।

E to E Trans Infra IPO
E2ERAIL ने NSE SME पर मचाया धमाका
locationभारत
userअसमीना
calendar02 Jan 2026 01:35 PM
bookmark

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी ई टू ई ट्रांस इंफ्रा लिमिटेड (E2ERAIL) ने अपने SME IPO के साथ निवेशकों के लिए आज का दिन यादगार बना दिया। कंपनी के शेयर बाजार में कदम रखते ही लगभग 99.48% प्रीमियम पर लिस्ट हुए जिससे IPO में शेयर लेने वाले निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हो गया। इस तरह की शानदार शुरुआत को वित्तीय विशेषज्ञ ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के रूप में देख रहे हैं।

IPO लिस्टिंग पर निवेशकों को बड़ा फायदा

ई टू ई ट्रांस इंफ्रा के शेयर कल से NSE SME प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग शुरू हो गई। कंपनी ने IPO के लिए 174 रुपये प्रति शेयर का ऊपरी प्राइस बैंड तय किया था  लेकिन बाजार में भारी मांग के कारण शेयर सीधे 347.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इसका मतलब है कि IPO में निवेशकों को प्रति शेयर 173.10 रुपये का सीधा फायदा मिला।

निवेशकों का उत्साह और भारी सब्सक्रिप्शन

इस IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। IPO कुल 526.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों ने 544.28 गुना आवेदन किया, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 872.09 गुना आवेदन किए, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 236.30 गुना आवेदन मिले। कंपनी ने IPO के जरिए लगभग 84.22 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था लेकिन निवेशकों ने इस अवसर के लिए हजारों करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं।

ई टू ई ट्रांस इंफ्रा कंपनी क्या करती है?

ई टू ई ट्रांस इंफ्रा मुख्य रूप से रेलवे सेक्टर के लिए सिस्टम इंटीग्रेशन और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी की विशेषज्ञता क्षेत्रों में सिग्नलिंग सिस्टम, टेलीकम्युनिकेशन, ट्रैक प्रोजेक्ट्स, इलेक्ट्रिफिकेशन शामिल हैं। कंपनी ने हैदराबाद और नागपुर मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में भी योगदान दिया है और कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी सेवाएं दी हैं। रेलवे सेक्टर में सरकारी निवेश और आधुनिकीकरण के कारण कंपनी के पास काम की कमी नहीं है जो इसे भविष्य में और भी मजबूत बनाता है।

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है। निवेश करने से पहले हमेशा वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह लें।)

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Auto Sales Report India 2025: कौन सी कंपनी ने मारी बाजी, कौन पिछड़ा?

दिसंबर 2025 का महीना देश के ऑटो सेक्टर में बेहद शानदार रहा। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, टोयोटा, किआ और स्कोडा जैसी कंपनियों ने बिक्री में जबरदस्त बढ़त दिखाई। मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 2,17,854 यूनिट रही जबकि टाटा मोटर्स ने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों में 14% से लेकर 40% तक की वृद्धि दर्ज की।

Maruti Suzuki
Auto Sales Report India
locationभारत
userअसमीना
calendar02 Jan 2026 01:11 PM
bookmark

साल 2025 का दिसंबर महीना देश के ऑटो सेक्टर में कई बड़ी कंपनियों के लिए बेहद सफल साबित हुआ। मारुति सुजुकी, टाटा, हुंडई, टोयोटा, किआ और स्कोडा जैसी कंपनियों ने बिक्री में शानदार बढ़त दिखाई है जो भारतीय ऑटो इंडस्ट्री की मजबूती और बाजार में बढ़ती मांग का सबूत है। इस दौरान छोटी कारों से लेकर यूटिलिटी वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों तक सभी सेगमेंट में बिक्री के नए रिकॉर्ड बनते दिखे।

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री दिसंबर 2025 में 2,17,854 यूनिट रही जो पिछले साल इसी महीने 1,78,248 यूनिट थी। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री भी 1,78,646 यूनिट तक पहुंच गई जबकि छोटी कारों जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 14,225 यूनिट रही। कॉम्पैक्ट कारों जैसे बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट की बिक्री 78,704 यूनिट रही और यूटिलिटी वाहन जैसे ब्रेजो, एर्टिगा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 की बिक्री 73,818 यूनिट तक पहुंची। हालांकि निर्यात में कमी आई और यह 25,739 यूनिट रहा।

टाटा मोटर्स ने दिखाई जबरदस्त बढ़त

टाटा मोटर्स ने भी पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों दोनों में जबरदस्त बढ़त दिखाई। पैसेंजर वाहनों की बिक्री 50,519 यूनिट रही जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 6,906 यूनिट तक पहुंची। कंपनी की कमर्शियल व्हीकल (CV) बिक्री 42,508 यूनिट रही जिसमें हेवी कमर्शियल व्हीकल (HCV) ट्रकों की बिक्री 12,483 यूनिट और इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम CV ट्रकों की बिक्री 7,959 यूनिट रही।

हुंडई मोटर इंडिया का भी शानदार प्रदर्शन

हुंडई मोटर इंडिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया और कुल 58,702 गाड़ियां बेचीं। इसमें घरेलू बिक्री 42,416 यूनिट और निर्यात 16,286 यूनिट रही जो सालाना आधार पर 26.5% अधिक है। यह दर्शाता है कि भारत में बनी हुंडई कारों की मांग देश और विदेश दोनों जगह लगातार मजबूत है।

दिसंबर रहा बेहद खास

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दिसंबर 2025 में बिक्री 39,333 यूनिट दर्ज की जो पिछले साल के 29,529 यूनिट की तुलना में 33% अधिक है। घरेलू बिक्री 34,157 यूनिट और निर्यात 5,176 यूनिट रही। किआ इंडिया की बिक्री दिसंबर में दो गुना बढ़कर 18,659 यूनिट हो गई जबकि स्कोडा ऑटो इंडिया ने पूरे साल 2025 में कुल 72,665 यूनिट बेचीं। JSW MG Motor की बिक्री सालाना 19% बढ़कर 70,554 यूनिट हुई और ऑडी इंडिया ने 2025 में 4,510 लक्जरी वाहन बेचे।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फुर्र-फुर्र उड़ी चांदी, सोने ने भी लंबी छलांग लगाई, जानिए लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: नए साल 2026 के दूसरे कारोबारी दिन कमोडिटी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। चांदी की कीमतों में 7,000 रुपये से ज्यादा का उछाल आया है और भाव 2.43 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं। वहीं सोने के दाम में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

Gold Rate Today in india
सोना-चांदी निवेशकों के लिए अलर्ट
locationभारत
userअसमीना
calendar02 Jan 2026 11:02 AM
bookmark

कमोडिटी बाजार में नए साल 2026 के दूसरे कारोबारी दिन जबरदस्त हलचल देखने को मिली है। सोना, चांदी और कॉपर तीनों की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है लेकिन सबसे ज्यादा चमक चांदी ने बिखेरी है। देश के वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में 7 हजार रुपये से ज्यादा की छलांग लगी है जबकि सोने के दाम भी 1000 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में गिरावट, स्पॉट डिमांड में तेजी और वैश्विक सप्लाई से जुड़ी चिंताओं ने मेटल्स को मजबूत सपोर्ट दिया है।

वायदा बाजार में चांदी की जबरदस्त तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने साल के दूसरे कारोबारी दिन लंबी छलांग लगाई है। कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमतों में करीब 7600 रुपये की तेजी देखने को मिली और भाव 2,43,443 रुपये प्रति किलो के साथ दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। चांदी आज 2,39,041 रुपये पर खुली थी, जबकि पिछले कारोबारी दिन इसका बंद भाव 2,35,873 रुपये रहा था। सुबह करीब 10 बजे चांदी 6,253 रुपये की तेजी के साथ 2,42,126 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी की चमक

विदेशी बाजारों में भी चांदी की कीमतों में मजबूत तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार में सिल्वर फ्यूचर करीब 3.47 फीसदी की तेजी के साथ 73.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं सिल्वर स्पॉट की कीमत 2.50 फीसदी उछाल के साथ 73.43 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है। ब्रिटेन में चांदी 54.48 पाउंड प्रति औंस और यूरोपीय बाजार में 62.44 यूरो प्रति औंस के स्तर पर पहुंच चुकी है।

चांदी क्यों हो रही है इतनी महंगी?

जानकारों के मुताबिक मौजूदा समय में चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है जबकि सप्लाई सीमित होती जा रही है। चीन द्वारा सप्लाई होल्ड करने और इंडस्ट्रियल यूज में बढ़ोतरी के कारण चांदी को अब रेयर अर्थ मेटल की कैटेगरी में देखा जाने लगा है। डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने की वजह से चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है।

सोने की कीमतों में भी आई मजबूती

सोने के दामों में भी आज मजबूती देखने को मिली है। MCX पर सोने की कीमतों में कारोबारी सत्र के दौरान करीब 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ और भाव 1,36,999 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ दिन के हाई पर पहुंच गए। सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर सोना 823 रुपये की तेजी के साथ 1,36,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिन सोना 1,35,804 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

विदेशी बाजारों में सोने का हाल

अमेरिकी कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर करीब 47 डॉलर की तेजी के साथ 4,387.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं गोल्ड स्पॉट में लगभग 62 डॉलर की मजबूती देखी गई और कीमत 4,372.51 डॉलर प्रति औंस हो गई है। ब्रिटिश बाजार में सोना 3,244.83 पाउंड प्रति औंस और यूरोपीय बाजार में 3,719.50 यूरो प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कॉपर की कीमतों में भी उछाल

सोना और चांदी के साथ-साथ कॉपर की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। MCX पर सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर कॉपर के दाम में 1.50 फीसदी की उछाल देखने को मिली और कीमत 1,312.05 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कारोबारी सत्र के दौरान कॉपर 1,320 रुपये प्रति किलो के दिन के उच्च स्तर तक भी गया। आज कॉपर 1,298.90 रुपये प्रति किलो पर खुला था जबकि पिछले सत्र में इसका बंद भाव 1,292.50 रुपये रहा था।

आगे क्या रहेगी सोना-चांदी की चाल?

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना, चांदी और कॉपर में तेजी बनी रह सकती है लेकिन यह तेजी पिछले साल जैसी आक्रामक नहीं होगी। डॉलर इंडेक्स, वैश्विक मांग और भू-राजनीतिक हालात आगे की चाल तय करेंगे। निवेशकों को फिलहाल बाजार पर करीबी नजर रखने की सलाह दी जा रही है।

संबंधित खबरें