Stock Market: शुरुआत में 1000 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स, फिलहाल 52,409 पर जारी है कारोबार

Images 32 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:08 AM
bookmark
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की बात करें तो आज भारी गिरावट देखने को मिल चुकी है। सेंसेक्स 1,119 पॉइंट की गिरावट करने के बाद 53,184 पर खुला। निफ्टी भी 324 पॉइंट की गिरावट करने के साथ 15,877.55 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 1493 अंक की गिरावट के बाद 52409 पर कारोबार जारी हैं। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग स्टॉक्स में देखी जा सकती है। मेटल और IT स्टॉक्स में भी 2% से ज्यादा की गिरावट हो गई है। इस गिरावट के पीछे कारण ये हैं कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बूरी तरह से टूटना शुरू हो गया था। डाओ जोंस 880 अंक लुढ़कने के बाद 31,392 पर बंद हो गया है। S&P 500 भी 3% और नैस्डेक में 3.5% की गिरावट (Stock Market) देखी गई है। इसके अलावा यूरोप के बाजार 2-3% लुढ़के हैं और बात करें एशियन मार्केट की तो यहां भी गिरावट हुई है। SGX Nifty में 300 पॉइंट से ज्यादा अंकों की गिरावट हो चुकी है। जापान, हॉन्गकन्ग और ताइवान के मार्केट में करीब 2.5% की गिरावट है। चीन का बाजार भी करीब 1% टूटकर कारोबार जारी है।

बाजार में गिरावट की ये है वजह

अमेरिकी बाजार के टूटने के पीछे की बड़ी वजह महंगाई दर बताई गई है। यहां महंगाई 40 साल की ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। 1981 के बाद यूएस में महंगाई दर मई में 8.6% पर पहुंची है। इससे फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव है, जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। इसके अलावा क्रूड ऑयल के दाम लगातार बढ़ना शुरू हो गए हैं। ये अभी करीब 120 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार जारी हो गया है। इंडस्ट्रियल ग्रोथ यानी IIP के आंकड़े शुक्रवार को जारी कर दिया गया था। कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में ग्रोथ के कारण अप्रैल 2022 में भारत की फैक्ट्री आउटपुट ग्रोथ 7.1% बढ़ने के बाद 135.1 पर पहुंच गई। ये 8 महीने का उच्चतम स्तर बना हुआ है। इलेक्ट्रिसिटी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से भी ग्रोथ को सपोर्ट मिल चुका है। एक महीने पहले मार्च में यह 2.2% रही थी। अप्रैल 2021 में IIP ग्रोथ 133.5% बढ़ने के बाद 126.6 रही थी। इतनी ज्यादा ग्रोथ का कारण लो बेस इफेक्ट देखा गया था।
अगली खबर पढ़ें

Pervez Musharraf- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर, कई अंग हुए खराब

Picsart 22 06 13 10 17 13 332
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:08 AM
bookmark
Pervez Musharraf- पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर है। 3 हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लगातार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इनके परिवार वालों का कहना है कि इनके शरीर के कई अंग खराब हो चुके हैं, जिसकी वजह से इनकी रिकवरी की उम्मीद नहीं बची है। उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) लंबे समय से एमाइलॉयडॉसिस नामक बीमारी से जूझ रहे हैं।

कई बीमारियों के चलते अस्पताल में कराया गया था भर्ती -

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को दिल संबंधित बीमारी एवं अन्य कई बीमारियों के चलते दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। शरीर के कई अंग धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं। जिसकी वजह से इनके रिकवरी की उम्मीद खत्म हो चुकी है।
Rajkumar Rao- 38 साल के हुए राजकुमार राव, खास मौके पर जानें इनकी निजी जिंदगी व कैरियर से जुड़ी खास बातें

7 सालों तक रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति-

परवेज मुशर्रफ साल 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। 7 सालों तक राष्ट्रपति के पद पर रह कर देश की सेवा करने से पहले, ये पाकिस्तान के आर्मी चीफ भी रह चुके हैं। कारगिल युद्ध के लिए परवेश मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को ही जिम्मेदार बताया गया है। अब ये अस्पताल में भर्ती जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। परिवार वाले इनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Health : 'भिंडी' खायेंगे तो रोग निकट नहीं आयेंगे!

417on5F5IKL. SX466
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:39 AM
bookmark
विनय संकोची Health: भिंडी(Lady Finger)  एक ऐसी सब्जी है जो पूरी दुनिया में भारत में ही सबसे ज्यादा पैदा होती है। भिंडी की सब्जी खाने में स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। भिंडी को अंग्रेजी में लेडी फिंगर, मराठी में भैंडी, गुजराती में भींडा, फारसी में वामिया कहा जाता है। वाराणसी में भिंडी को रामतरोई तो छत्तीसगढ़ में रामकलीय के नाम से जाना जाता है। हरी सब्जियों में विशिष्ट स्थान रखने वाली भिंडी को या तो लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं या एकदम नापसंद। लेकिन इससे भिंडी के गुणों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। भिंडी को नापसंद करने वाले ज्यादातर लोग भिंडी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों से अनभिज्ञ होते हैं। भिंडी में प्रोटीन(Protein), कार्बोहाइड्रेट(Carbohydrate), फेट(Fat), फाइबर(Fiber), शर्करा(Sugar), कैल्शियम(Calcium), आयरन(Iron), मैग्नीशियम(Magnesium), फॉस्फोरस(Phosphorus), पोटेशियम(Potassium), सोडियम(Sodium), जिंक(Zinc), मैगनीज(Manganese), कॉपर(Copper), सेलेनियम(Selenium), विटामिन-सी(Vitamin-C), थियामिन(Thiamine), राइबोफ्लेविन(Riboflavin), नियासिन(Niacin), विटामिन-बी6(Vitamin-B6), फोलेट(Folate), कोलीन(Choline), विटामिन-ए( Vitamin-A) बीटा कैरोटीन (beta carotene), विटामिन-ई(Vitamin-E), विटामिन-के(Vitamin-K), फैटी एसिड( fatty acids) (लिनोलेनिक और ऑलिक एसिड ) ( (linolenic and oleic acid))जैसे सेहत के लिए आवश्यक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा भिंडी में एंटी कैंसर, एंटी अल्सर, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फेटिग गुण भी होते हैं। आइए जानते हैं औषधीय गुणों की खान लेडी फिंगर यानी भिंडी के गुण व उपयोग के बारे में - • विटामिन-सी से युक्त भिंडी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायता करती है। दैनिक आवश्यकता का 38% विटामिन-सी एक कप भिंडी से मिल सकता है, जिससे अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। • भिंडी गर्भधारण में सहायक मानी जाती है। भिंडी को गर्भधारण का प्रयास करने वाली महिलाओं को अपने आहार में शामिल करना चाहिए। इसमें मौजूद फोलिक एसिड न केवल गर्भधारण में सहायक है, बल्कि यह गर्भस्थ शिशु के विकास में मददगार है। • भिंडी में पाया जाने वाला विटामिन-ए आंखों के स्वास्थ्य की रक्षा करने में सक्षम है। भिंडी के नियमित सेवन से शरीर में विटामिन-ए की कमी नहीं होती है, जिससे आंखें स्वस्थ रहती हैं। • भिंडी के सेवन से शरीर में खून की कमी की शिकायत नहीं होती है। भिंडी में मौजूद फोलेट और विटामिन-के, खून की कमी नहीं होने देने में सहायता करते हैं। • भिंडी के नियमित सेवन से शरीर की त्वचा जवां बनी रहती है। ऐसा भिंडी में प्रचुर मात्रा में मौजूद विटामिन-सी के कारण होता है। इसके अतिरिक्त भिंडी में मौजूद अनेक तत्व त्वचा के पिगमेंटेशन को रोककर त्वचा को झाईयों और दाग-धब्बों से भी बचाते हैं। • भिंडी मधुमेह नियंत्रण में सहायक है। भिंडी में एंटी डायबिटिक और हाइपरग्लेसमिक गुण होते हैं, जो रक्त में मौजूद ग्लूकोज के लेवल को कम करने में मदद करते हैं। मधुमेह रोगी भिंडी को आहार में शामिल कर रक्त में शुगर के स्तर को नियंत्रित कर सकते हैं। • भिंडी के सेवन से पाचन तंत्र को दुरुस्त करने और अपच की समस्या से निजात पाने में सहायता मिल सकती है। • भिंडी हृदय रोगियों के लिए भी फायदेमंद है। भिंडी में मौजूद फाइबर सीरम कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, जिससे कोलस्ट्रोल संबंधी हृदय रोग का जोखिम कम हो सकता है। • भिंडी में मौजूद फाइबर कोलन कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार हो सकता है। भिंडी में पाया जाने वाला एंटी ट्यूमर गुण स्तन कैंसर को बढ़ाने वाली कोशिकाओं को रोकने में मदद कर सकता है। • कब्ज़ से छुटकारा पाने में भिंडी का सेवन रामबाण की तरह काम करता है। • भिंडी में पाया जाने वाला एंटी ओबेसिटी गुण मोटापे को नियंत्रित करने में मददगार हो सकता है। भिंडी के सेवन से वजन कम कर मधुमेह और हृदय की बीमारियों के जोखिम से बचा जा सकता है।  जरूरी बात : भिंडी के अत्यधिक सेवन से दस्त, गैस, ऐंठन और आंतों में सूजन की समस्या हो सकती है। ज्यादा भिंडी खाने से गुर्दे में पथरी भी हो सकती है। जो लोग रक्त को गाढ़ा करने वाली दवाओं का सेवन करते हैं, उन्हें भिंडी का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।  विशेष : यहां भिंडी के गुण और उपयोग के बारे में विशुद्ध सामान्य जानकारी दी गई है। यह सामान्य जानकारी चिकित्सकीय परामर्श का विकल्प नहीं है। इसलिए हम किसी उपाय अथवा जानकारी की सफलता का दावा नहीं करते हैं। रोग विशेष के उपचार में भिंडी को औषधि रूप में अपनाने से पूर्व योग्य चिकित्सक/आहार विशेषज्ञ से परामर्श जरूरी है।