सावधान:  कहीं आपको भी न हो जाए, आखों से जुड़ी समस्याएं

Aankein
Eye Care
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:19 PM
bookmark
Eye Care : आंखें (Eyes) हमारे शरीर का सबसे खास हिस्सा होता है जिसकी मदद से हम अपने आस-पास की खूबसूरती को देख पाते हैं। इसलिए आंखों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। लेकिन आज के युग में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपना अधिकतर समय फोन,कम्प्यूटर,लैपटॉप, टैब आदि में बेबवजह बिता देते हैं। जिससे आंखों से सम्बंधित कई समस्याएं हो जाती है।

Eye Care

हमारी आंखें बहुत सेसंसिटिव (Sensitive) होती है जिन्हें आराम की सख्त जरूरत होती है। ऐसे में लोग आंखों को बिना आराम दिए लगातार काम करते रहते हैं। जिससे धीर-धीरे आंखों की रोशनी चली जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप आंखों का ख्याल कैसे रख सकते हैं।

ज्यादा धूप में जाने से बचें

जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं तो कोशिश करें कि सन ग्लासेज का इस्तेमाल करें क्योंकि ज्यादा धूप भी आंखों के लिए ठीक नहीं रहती। इसलिए आप जब भी बाहर जाएं तो सन ग्लासेज जरूर पहनें। ऐसा करने से आपको मोतियाबिंद जैसी समस्या नहीं होती। साथ ही आपकी आंखों में धूल या मिट्टी भी नहीं जाती है।

हाथों की सफाई है जरूरी

ज्यादातर लोग अपने गन्दे हाथों से आखों को छूने या मलने लगते हैं। जिससे हाथों की गंदगी उनकी आखों में चली जाती है। जिसके कारण लोगों को आखों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए आपकी आंखों में जब भी खुजली या जलन हो रही हो तो आप सबसे पहले अपने हाथ को अच्छे से धो ले उसके बाद आंखों को साफ करें। ताकि हाथ की कोई भी बैक्टीरिया,गंदगी या वायरस आपकी आंखों में ना जा सके।

कम्प्यूटर का कम इस्तेमाल करें

अधितकतर लोग बेवजह कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे एक समय के बाद उन्हें आखों से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं होने लगती है इसलिए जितना हो सके कम्प्यूर का कम इस्तेमाल करें। अगर आपका ज्यादातर काम कम्प्यूटर में ही होता है तो जब भी आप स्क्रिन के आगे काम कर रहे हैं तो चश्मे का इस्तेमाल करें। और बीच-बीच में आंखों को आराम भी देते रहें।

एक्सरसाइज करें

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप में काम कर रहे हैं तो हर एक घंटे में आंखों की एक्सरसाइज करें। आप पांच से दस मिनट तक के लिए घास पर चल सकते हैं। या फिर हरी घास या हरे पेड़-पोधे को देख सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से आपकी आंखों को काफी सुकून मिलता है।

भरपूर नींद लें

कई लोग रात भर जागकर अपना ज्यादातर समय फोन में खामाखां ही बर्बाद कर देते हैं। जिसके कारण उनके आंखों से पानी आना, आंखों में दर्द रहना, चक्कर आना आदि की समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए अपना समय फोन में बेबजह न गवाएं और भरपूर नींद लें ताकि आपकी आखें स्वस्थ रह सके।

Green Chilli Super Food : त्वचा रखनी हैं जवान तो डाइट मे शामिल करे हरी मिर्च

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Green Chilli Super Food : त्वचा रखनी हैं जवान तो डाइट मे शामिल करे हरी मिर्च

Fayda
Green Chilli Super Food
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:33 PM
bookmark
Green Chilli Super Food :  हरी मिर्च सिर्फ हमारे स्वाद को ही नही बढ़ाती हैं बल्कि हमारी सेहत के लिये भी बहुत फायदेमंद है । भारत की रसोई मे ही नही दुनिया के कई हिस्सों मे रसोई मे हरी मिर्च एक महत्वपूर्ण इंग्रेडिएंट हैं । लोग इस मिर्च का इस्तेमाल खाने मे तीखापन लाने और जायके को बढ़ाने के लिये करते हैं । मिर्च का नाम सुनते ही बहुत से लोगो के दिमाग मे एक ही ख्याल आता है कि ये सिर्फ नुकसानदायक ही होती हैं । जबकी ऐसा बिल्कुल नहीं है खाने में  स्वाद देने वाली और जायके को बढ़ाने वाली हरी मिर्च के भी कई फायदे हैं । हरी मिर्च मे कई ऐसे गुण हैं जिसकी वजह से इसे सुपर फूड की श्रेणी मे डाला गया है । प्रतिदिन हरी मिर्च खाने से शरीर को कई लाभ भी मिलतें हैं । हरी मिर्च  में विटामिन-ए, विटामिन-सी, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं,जो हमारे शरीर के लियें लाभदायक होते हैं । इसमें पोटेशियम, आयरन, कॉपर,विटामिन बी 6,  विटामिन ए, विटामिन सी ,मैगनिशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं । इतना ही नहीं, हरी मिर्च में कैप्साइसिन नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो हार्ट हेल्थ (Heart Health) के लिए अच्छा माना जाता है। हरी मिर्च हमारे पाचन को बेहतर करती हैं हमारी आँखों और ब्रैन को हेल्दी रखने मे मदद करती हैं ।

चेहरे की समस्याओं को दूर करें तुलसी के पत्ते, अपनाएं ये रामबाण उपाय

वजन कम करने मे मदद करती हैं:Green Chilli Super Food

हरी मिर्च हमारे मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता हैं जिसकी वजह से हमारे बॉडी मे जमा फैट यूज़ होता रहता हैं और  हमे भूख कम लगती हैं और हमे वजन कम करने मे सहयता मिलती हैं । इस तरह आप बार बार भूख लगने की परेशानी से बचे रहते हैं और आपको लंबे समय तक खाने की इक्छा नही होती। इस तरह से हरी मिर्च आपको वजन कं कर्ने मे मदद करती हैं ।

हमारे कॉलेजन को बढ़ाने मे मदद करती हैं:

रिसर्च के माने तो हरी मिर्च में विटामिन सी होता है जो त्वचा में कॉलेजन संश्लेषण को बढ़ाने में मदद करता है। कॉलेजन हमारे शरीर के लिये बहुत जरुरी होता हैं । ये हमारी स्किन को बूढ़ा होने से और झुर्रियों से बचाता हैं । इसमें मौजूद विटामिन ए उम्र बढ़ाने वाली त्वचा के संकेतों को भी दूर करने में मदद करता है।ये हमारी स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिये जरुरी हैं ।

कब्ज से राहत दिलाती हैं:

हरी मिर्च मे मौजूद डाइटरी फाइबर हमारे पाचन को भी सुधारते  है ।इसमें कैप्साइसिन नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने में मदद करता है।यह हमारी कोलन को साफ करता हैं और पेट साफ  करने में आसानी करता हैं ।कब्ज से भी राहत दिलाता है ।

Green Chilli Super Food  इम्युनिटी मजबूत करती हैं

हरी मिर्च हमारी इम्युनिटी को भी मजबूत करती हैं ।एक शोध मे पाया गया है कि हरी मिर्च में लाल मिर्च की तुलना मे विटामिन सी अधिक पाया जाता हैं । इसमे मौजूद विटामिन सी हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और हमे किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता हैं । अगर आप बार-बार बीमार होने से बचना चाहते है तो अपने भोजन मे हरी मिर्च जरुर शामिल करे।

ठहरिए: कहीं आप भी तो नहीं हैं झड़ते बालों से परेशान, बस करें ये काम

अगली खबर पढ़ें

रोटी-चावल खाने का तरीका बदलने से हो जाएगा Weight Loss

Badhta vajan
Rise-Roti For Weight Loss
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:29 AM
bookmark
Rise-Roti For Weight Loss : अक्सर लोग लगातर बढ़ते वजन के कारण परेशान होकर चावल और रोटी का सेवन छोड देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये जरूरी नहीं की आप अपना वजन कम करने के लिए चावल या फिर रोटी का सेवन छोड़ दें। हम अपना वजन कम करने के तरह-तरह की चीजों को अपने डाइट में शामिल करते हैं और जिम जाते हैं लेकिन कई बार इतनी मेहनत करने के बाद भी उन्हें कई रिजल्ट नजर नहीं आता है। वजन कम करने के लिए लोग ठीक तरह से खाना नहीं खाते जिसके कारण वो काफी कमजोर हो जाते हैं। यदि आप भी अपना वजन घटाने के चक्कर खाना पीना छोड़ देते हैं तो आज हम आपके लिए एक जानकारी लेकर आए जिसमें आपको अपना वजन कम करने के लिए चावल या रोटी छोड़े बगैर अपना वजन कम कर सकते हैं। चलिए जान लेते हैं चावल या रोटी खाने का सही तरीका क्या है?

रोटी-चावल के सेवन का तरीका बदलें

एक्सपर्ट के अनुसार यदि आपका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो आपको चावल-रोटी छोड़ने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। बस आपको इनका सेवन करने का तरीका बदलना होगा। चावल और रोटी दोनों में कार्ब्स और कैलोरी लगभग एक जैसी पायी जाती है और दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू एक-दूसरे से काफी अलग होती है। जब बात वजन कम करने आती है, तो अधिकतर लोग रोटी या चावल को छोडने की सलाह देते हैं। जिससे लोगों को काफी कंफ्यूजन हो जाता है कि आखिर हम रोटी या चावल में से क्या छोड़े जिससे हमारा वजन कम हो जाए। अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन और फाइवर चावल से ज्यादा रोटी में पाया जाता जिसे खाने के बाद लम्बे समय तक भूख का एहसास नहीं होता। वहीं चावल में स्टार्च की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है जिसके कारण ये जल्दी पच जाता है जिसे खाने के कुछ देर बाद ही भूख लगने लगती हैं। इसलिए पेट भरने के मामले में चावल के मुकाबले रोटी को ज्यादा अच्छा माना जाता है।

रोटी और चावल का सेवन कैसे करें?

एक्सपर्ट के मुताबिक रोटी और चावल दोनों को पूरी तरह छोड़ देना गलत है। यदि आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो आप रोटी बनाते समय आटे में चने का आटा भी मिलाएं और उसके बाद रोटी बनाएं ऐसा करने से आपका वजन ज्यादा नहीं बढ़ता और आप फिट रहते हैं। वहीं, यदि आप चावल का सेवन कर रहे हैं तो आपको चावल खाते समय चावल कम और सब्जी ज्यादा लेनी चाहिए।

रात में न करें चावल का सेवन

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो जब भी आप चावल खाते हैं तो एक कटोरी से ज्यादा न खाएं साथ ही इस बात का खास ख्याल रखें कि आप रात के समय में चावल बिल्कुल भी न खाएं।

सावधान: दूसरों को जज करने की आदत कहीं आप पर ही ना पड़ जाए भारी  

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।