मैदान से दूर, पर कमाई में छक्का! ऋषभ पंत का करोड़ों वाला ‘शतक’

मैदान से दूर, पर कमाई में छक्का! ऋषभ पंत का करोड़ों वाला ‘शतक’
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:41 PM
bookmark

टीम इंडिया के करिश्माई विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आज (4 अक्टूबर) अपने 28वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। कभी अपनी तूफ़ानी पारियों से मैदान पर तूफान मचाने वाले पंत फिलहाल चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं, मगर कमाई और लोकप्रियता के खेल में उन्होंने ऐसा शतक जड़ा है, जिसे देखकर कई दिग्गज भी दंग हैं। पंत सिर्फ टीम इंडिया के स्टार ही नहीं, बल्कि अब एक टीम के मालिक भी बन चुके हैं।   Rishabh Pant Birthday

कमाई में भी ‘सुपरहिट’ खिलाड़ी

दिल्ली के इस जुझारू क्रिकेटर ने अपनी धमाकेदार पारियों और निडर अंदाज से न सिर्फ टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की, बल्कि अब वो भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शुमार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में ऋषभ पंत की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन डॉलर) तक पहुंच चुकी है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा IPL के रिकॉर्ड कॉन्ट्रैक्ट, BCCI से मिलने वाली मोटी सैलरी और मल्टीनेशनल ब्रांड्स के करोड़ों के विज्ञापन सौदों से आता है। खेल से दूर रहने के बावजूद पंत की ब्रांड वैल्यू और बिजनेस ग्राफ लगातार चढ़ाव पर है, जो उन्हें अपने दौर का सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर बनाता है।

IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जब बोली लगनी शुरू हुई, तो सबसे ज़्यादा चर्चा जिस नाम की हुई — वो थे ऋषभ पंत। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज पर रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सबको चौंका दिया। इस डील के साथ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मैदान पर उनके शॉट्स जितने धारदार हैं, उतनी ही तेज़ उनकी कमाई की रफ्तार भी है — BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से सालाना 5 करोड़ रुपये, और ब्रांड एंडोर्समेंट से 10 से 15 करोड़ रुपये तक की आय उन्हें क्रिकेट जगत का उभरता हुआ ‘मनी मैगनेट’ बनाती है।

ऋषभ पंत की कमाई का ब्यौरा

  • IPL सैलरी: ₹27 करोड़

  • BCCI कॉन्ट्रैक्ट: ₹5 करोड़

  • ब्रांड एंडोर्समेंट: ₹10-15 करोड़

  • निवेश और रियल एस्टेट: ₹10 करोड़

यह भी पढ़े: प्रशांत किशोर की पार्टी से कौन लड़ेगा चुनाव, 9 अक्टूबर को उठेगा पर्दा

मैच फीस

  • टेस्ट – ₹15 लाख प्रति मैच

  • वनडे – ₹6 लाख प्रति मैच

  • टी20 – ₹3 लाख प्रति मैच

2 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं पंत

ऋषभ पंत का दिल्ली में करीब 2 करोड़ रुपये का शानदार घर है। इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में भी उनकी प्रॉपर्टी है। उनके गैराज में ऑडी A8 (₹1.32 करोड़), फोर्ड मस्टैंग (₹2 करोड़) और मर्सिडीज-बेंज GLE (₹2 करोड़) जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं। ऋषभ पंत अब सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर भी हैं। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में ‘मुंबई पिकल पावर’ टीम का को-ओनरशिप लिया है। इस टीम में उन्होंने स्विगी (Swiggy) के साथ साझेदारी की है। पिकलबॉल एक नया उभरता खेल है जो टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मिश्रण से खेला जाता है। भले ही चोट ने उन्हें फिलहाल क्रिकेट से दूर कर दिया हो, लेकिन ऋषभ पंत ने अपने नाम और ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।    Rishabh Pant Birthday

अगली खबर पढ़ें

खाली स्टैंड्स, फीका खेल… वेस्टइंडीज अब सिर्फ यादों में ही पावरहाउस

खाली स्टैंड्स, फीका खेल… वेस्टइंडीज अब सिर्फ यादों में ही पावरहाउस
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:12 AM
bookmark

कभी क्रिकेट की दुनिया में दहाड़ते हुए ‘पावरहाउस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज अब ऐसे दौर से गुजर रही है, जहाँ न खिलाड़ियों में जोश दिखता है और न ही दर्शकों में कोई उत्साह। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज के दौरान खाली स्टैंड्स इस बात का साफ संकेत दे रहे हैं कि फैन्स की दिलचस्पी लगभग समाप्त हो चुकी है। हाल ही में वेस्टइंडीज की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें छोटे प्रारूप में नेपाल जैसी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सितंबर के अंत में शारजाह में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज में नेपाल ने 2-1 से जीत हासिल की। इस मैच में जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, अकील हुसैन और फेबियन एलेन जैसे बड़े नाम खेल रहे थे, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।   India Vs West Indies Test Series 2025

अब केवल इतिहास में ही जीवित है वेस्टइंडीज क्रिकेट की चमक

कभी विपक्षियों के लिए डर का नाम वेस्टइंडीज आज सिर्फ यादों में ही जीवित है। उनके खेल में जो आत्मविश्वास और ताकत हुआ करती थी, वह अब कहीं खो-सी गई है। फैन्स और विशेषज्ञ केवल यही सोचते हैं कि इस महान टीम को फिर से क्रिकेट की ऊंचाइयों तक कैसे लौटाया जा सकता है। पचास के दशक में ‘थ्री डब्ल्यू’—सर क्लाइव वाल्कॉट, सर फ्रैंक वॉरेल और एवर्टन वीक्स—ने वेस्टइंडीज के लिए विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम बनाया था। आज ये दिग्गज नहीं हैं, लेकिन यदि होते तो वर्तमान टीम की स्थिति देखकर अवश्य ही आंसू बहाते।

गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड, ब्रायन लारा, माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबर्ट्स और मैल्कम मार्शल जैसे सितारों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को चरम पर पहुंचाया। उनका दौर चुनौतीपूर्ण और रोमांचक था। लेकिन अब वही टीम, जो कभी दुनिया में दहाड़ती थी, टेस्ट क्रिकेट में पिछलग्गू बनकर रह गई है।

यह भी पढ़े: चेहरे पर चाहिए निखार, इस नुस्खे में छुपा हुआ है राज़ !”

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) को माना जाता है बड़ा जिम्मेदार

इस पतन का सबसे बड़ा जिम्मेदार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) को माना जाता है। बोर्ड में लगातार हो रही राजनीतिक झड़पें, खिलाड़ियों के साथ तनावपूर्ण संबंध और अनुशासनहीनता ने टीम की मजबूती को धीरे-धीरे कमजोर कर दिया। इसके अलावा कई खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम की बजाय टी20 लीगों को प्राथमिकता देना भी एक बड़ा कारण है। IPL, CPL और अन्य विदेशी लीगों से उन्हें ज्यादा स्थिरता और पैसा मिलता है, जिससे टीम के लिए नियमित उपलब्धता मुश्किल हो गई है।

अब भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए जीत की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है। एशिया कप जीतकर आई भारतीय टीम मजबूत मनोबल और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी है। घर की हरी-भरी पिचों पर वेस्टइंडीज के पास चुनौती पेश करने की क्षमता सीमित है। ऐसे में विशेषज्ञों और क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि इस सीरीज का परिणाम लगभग पहले से तय है।  India Vs West Indies Test Series 2025

अगली खबर पढ़ें

नंबर 3 की गुत्थी अब भी अनसुलझी, सुदर्शन के प्रदर्शन के बाद उठ रहे है सवाल

नंबर 3 की गुत्थी अब भी अनसुलझी, सुदर्शन के प्रदर्शन के बाद उठ रहे है सवाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:32 PM
bookmark

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 की पोजीशन अब भी एक बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में यह समस्या फिर सामने आई, जब साई सुदर्शन इस अहम पोजीशन पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इससे पहले इंग्लैंड दौरे में करुण नायर भी इसी नंबर पर लगातार फ्लॉप रहे थे। कभी इस पोजीशन पर राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई थी। द्रविड़ और पुजारा ने नंबर 3 पर लगातार भरोसेमंद प्रदर्शन करके टीम को मजबूत आधार दिया। लेकिन वर्तमान में इस बैटिंग पोजीशन को संभालना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती बन चुका है। अहमदाबाद टेस्ट में साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन महज 7 रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर LBW हो गए। इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया की नंबर 3 की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए।    Team India

करुण नायर और साई सुदर्शन का रिकॉर्ड

इंग्लैंड सीरीज में साई सुदर्शन ने तीन मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 140 रन बनाए। छह पारियों में उनका औसत 23.33 रहा, जिसमें एक 61 रनों की पारी भी शामिल थी।
वहीं करुण नायर ने दो मैचों में चार पारियों में 111 रन बनाए। उनका औसत 27.75 और स्ट्राइक रेट 58.11 रहा। सर्वोत्तम पारी केवल 40 रनों की रही। ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि दोनों बल्लेबाज अभी तक इस नंबर पर खुद को स्थापित नहीं कर पाए।

यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के जीणोद्धार को लेकर होगा सत्याग्रह 

नंबर 3 पर द्रविड़ और पुजारा का दबदबा

चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर एक अभेद्य दीवार साबित हुए। उन्होंने 94 टेस्ट मैचों में इस पोजीशन पर 6529 रन बनाए, औसत 44.41 का रहा, जिसमें 18 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ रहे। उन्होंने 135 मैचों में 217 पारियों में 10501 रन बनाए। उनका औसत 53.30 रहा और 28 शतक व 50 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं।यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि टीम इंडिया को नंबर 3 की गुत्थी का स्थायी समाधान ढूंढना होगा। वर्तमान में करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी मौके भले ही मिले, लेकिन इस पोजीशन पर भरोसेमंद साबित नहीं हो पाए। सवाल अब सिर्फ यह है—क्या टीम इंडिया इस चुनौती से निपट पाएगी, या नंबर 3 की गुत्थी यूं ही बनी रहेगी?    Team India