मैदान से दूर, पर कमाई में छक्का! ऋषभ पंत का करोड़ों वाला ‘शतक’

टीम इंडिया के करिश्माई विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आज (4 अक्टूबर) अपने 28वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। कभी अपनी तूफ़ानी पारियों से मैदान पर तूफान मचाने वाले पंत फिलहाल चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं, मगर कमाई और लोकप्रियता के खेल में उन्होंने ऐसा शतक जड़ा है, जिसे देखकर कई दिग्गज भी दंग हैं। पंत सिर्फ टीम इंडिया के स्टार ही नहीं, बल्कि अब एक टीम के मालिक भी बन चुके हैं। Rishabh Pant Birthday
कमाई में भी ‘सुपरहिट’ खिलाड़ी
दिल्ली के इस जुझारू क्रिकेटर ने अपनी धमाकेदार पारियों और निडर अंदाज से न सिर्फ टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की, बल्कि अब वो भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शुमार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में ऋषभ पंत की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन डॉलर) तक पहुंच चुकी है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा IPL के रिकॉर्ड कॉन्ट्रैक्ट, BCCI से मिलने वाली मोटी सैलरी और मल्टीनेशनल ब्रांड्स के करोड़ों के विज्ञापन सौदों से आता है। खेल से दूर रहने के बावजूद पंत की ब्रांड वैल्यू और बिजनेस ग्राफ लगातार चढ़ाव पर है, जो उन्हें अपने दौर का सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर बनाता है।
IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जब बोली लगनी शुरू हुई, तो सबसे ज़्यादा चर्चा जिस नाम की हुई — वो थे ऋषभ पंत। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज पर रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सबको चौंका दिया। इस डील के साथ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मैदान पर उनके शॉट्स जितने धारदार हैं, उतनी ही तेज़ उनकी कमाई की रफ्तार भी है — BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से सालाना 5 करोड़ रुपये, और ब्रांड एंडोर्समेंट से 10 से 15 करोड़ रुपये तक की आय उन्हें क्रिकेट जगत का उभरता हुआ ‘मनी मैगनेट’ बनाती है।
ऋषभ पंत की कमाई का ब्यौरा
-
IPL सैलरी: ₹27 करोड़
-
BCCI कॉन्ट्रैक्ट: ₹5 करोड़
-
ब्रांड एंडोर्समेंट: ₹10-15 करोड़
-
निवेश और रियल एस्टेट: ₹10 करोड़
यह भी पढ़े: प्रशांत किशोर की पार्टी से कौन लड़ेगा चुनाव, 9 अक्टूबर को उठेगा पर्दा
मैच फीस
-
टेस्ट – ₹15 लाख प्रति मैच
-
वनडे – ₹6 लाख प्रति मैच
-
टी20 – ₹3 लाख प्रति मैच
2 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं पंत
ऋषभ पंत का दिल्ली में करीब 2 करोड़ रुपये का शानदार घर है। इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में भी उनकी प्रॉपर्टी है। उनके गैराज में ऑडी A8 (₹1.32 करोड़), फोर्ड मस्टैंग (₹2 करोड़) और मर्सिडीज-बेंज GLE (₹2 करोड़) जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं। ऋषभ पंत अब सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर भी हैं। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में ‘मुंबई पिकल पावर’ टीम का को-ओनरशिप लिया है। इस टीम में उन्होंने स्विगी (Swiggy) के साथ साझेदारी की है। पिकलबॉल एक नया उभरता खेल है जो टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मिश्रण से खेला जाता है। भले ही चोट ने उन्हें फिलहाल क्रिकेट से दूर कर दिया हो, लेकिन ऋषभ पंत ने अपने नाम और ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। Rishabh Pant Birthday
टीम इंडिया के करिश्माई विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आज (4 अक्टूबर) अपने 28वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। कभी अपनी तूफ़ानी पारियों से मैदान पर तूफान मचाने वाले पंत फिलहाल चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं, मगर कमाई और लोकप्रियता के खेल में उन्होंने ऐसा शतक जड़ा है, जिसे देखकर कई दिग्गज भी दंग हैं। पंत सिर्फ टीम इंडिया के स्टार ही नहीं, बल्कि अब एक टीम के मालिक भी बन चुके हैं। Rishabh Pant Birthday
कमाई में भी ‘सुपरहिट’ खिलाड़ी
दिल्ली के इस जुझारू क्रिकेटर ने अपनी धमाकेदार पारियों और निडर अंदाज से न सिर्फ टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की, बल्कि अब वो भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शुमार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में ऋषभ पंत की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन डॉलर) तक पहुंच चुकी है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा IPL के रिकॉर्ड कॉन्ट्रैक्ट, BCCI से मिलने वाली मोटी सैलरी और मल्टीनेशनल ब्रांड्स के करोड़ों के विज्ञापन सौदों से आता है। खेल से दूर रहने के बावजूद पंत की ब्रांड वैल्यू और बिजनेस ग्राफ लगातार चढ़ाव पर है, जो उन्हें अपने दौर का सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर बनाता है।
IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जब बोली लगनी शुरू हुई, तो सबसे ज़्यादा चर्चा जिस नाम की हुई — वो थे ऋषभ पंत। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज पर रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सबको चौंका दिया। इस डील के साथ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मैदान पर उनके शॉट्स जितने धारदार हैं, उतनी ही तेज़ उनकी कमाई की रफ्तार भी है — BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से सालाना 5 करोड़ रुपये, और ब्रांड एंडोर्समेंट से 10 से 15 करोड़ रुपये तक की आय उन्हें क्रिकेट जगत का उभरता हुआ ‘मनी मैगनेट’ बनाती है।
ऋषभ पंत की कमाई का ब्यौरा
-
IPL सैलरी: ₹27 करोड़
-
BCCI कॉन्ट्रैक्ट: ₹5 करोड़
-
ब्रांड एंडोर्समेंट: ₹10-15 करोड़
-
निवेश और रियल एस्टेट: ₹10 करोड़
यह भी पढ़े: प्रशांत किशोर की पार्टी से कौन लड़ेगा चुनाव, 9 अक्टूबर को उठेगा पर्दा
मैच फीस
-
टेस्ट – ₹15 लाख प्रति मैच
-
वनडे – ₹6 लाख प्रति मैच
-
टी20 – ₹3 लाख प्रति मैच
2 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं पंत
ऋषभ पंत का दिल्ली में करीब 2 करोड़ रुपये का शानदार घर है। इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में भी उनकी प्रॉपर्टी है। उनके गैराज में ऑडी A8 (₹1.32 करोड़), फोर्ड मस्टैंग (₹2 करोड़) और मर्सिडीज-बेंज GLE (₹2 करोड़) जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं। ऋषभ पंत अब सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर भी हैं। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में ‘मुंबई पिकल पावर’ टीम का को-ओनरशिप लिया है। इस टीम में उन्होंने स्विगी (Swiggy) के साथ साझेदारी की है। पिकलबॉल एक नया उभरता खेल है जो टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मिश्रण से खेला जाता है। भले ही चोट ने उन्हें फिलहाल क्रिकेट से दूर कर दिया हो, लेकिन ऋषभ पंत ने अपने नाम और ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। Rishabh Pant Birthday







