कुंभ के बाद अब लगेगा माघ मेला : जानें कब-कहां, स्नान पर्व का पूरा शेड्यूल

कुंभ के बाद अब लगेगा माघ मेला : जानें कब-कहां, स्नान पर्व का पूरा शेड्यूल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Sep 2025 03:23 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश दुनिया के लोग उत्तर प्रदेश के इस शहर में कुंभ मेला का आनंद ले चुके हैं अब माघ मेला की तैयारी है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार मेला पुरुषोत्तम मास के प्रभाव में होने के कारण सामान्य 30 दिनों के बजाय 29 दिनों का होगा। एक बार फिर यह धर्म नगरी धर्म के सागर में देश वासियों को डुबोने को तैयार हो रहा है। UP News :

माघ मेले की तिथियां

* कल्पवास शुरू: 3 जनवरी 2026 (पौष पूर्णिमा) * माघ मेला प्रारंभ: 4 जनवरी 2026 * माघी पूर्णिमा स्नान: 1 फरवरी 2026 * माघ मेला समापन: 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि के बाद)

प्रमुख स्नान पर्व

1. मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2026 2. मौनी अमावस्या: 18 जनवरी 2026 3. वसंत पंचमी स्नान: 23 जनवरी 2026 4. माघी पूर्णिमा स्नान: 1 फरवरी 2026

तैयारियां और सुरक्षा

इस बार माघ मेला क्षेत्र में 8 पंटून पुल बनाए जाएंगे। पहले केवल पंटून पुल थे। फाफामऊ पुल के पास गंगा पर नया पंटून पुल बनाया जाएगा। मेला 6 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और महाकुंभ की तरह ड्रोन सर्वे के आधार पर मैपिंग की जाएगी। माघ मेला प्राधिकरण का कहना है कि महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी, वहीं लगभग 10 लाख कल्पवासियों ने एक महीने तक कल्पवास किया। इसी आधार पर माघ मेला 2026 की तैयारियों को और व्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। UP News जेवर, हिंडन या IGI किस एयरपोर्ट से उड़ान भरना पड़ेगा सबसे महंगा
अगली खबर पढ़ें

बरेली हिंसा पर योगी सरकार का शिकंजा, 2500 लोगों पर मुकदमा

बरेली हिंसा पर योगी सरकार का शिकंजा, 2500 लोगों पर मुकदमा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:41 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार की नमाज के बाद भड़की हिंसा को लेकर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। अब तक 49 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार को मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद रातभर चली छापेमारी में 41 और लोगों को दबोचा गया। इसके अलावा 9 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। UP News

10 एफआईआर 2500 अज्ञात लोगों पर केस

पुलिस के मुताबिक, हिंसा से जुड़ी कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें 180 नामजद और 2500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। सबसे ज्यादा 5 एफआईआर कोतवाली थाना में दर्ज हुईं जबकि बरादरी में 2, प्रेमनगर और कैंट थानों में 1-1 एफआईआर दर्ज की गई है।

मुख्य साजिशकर्ता मौलाना तौकीर रजा

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हिंसा के पीछे इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता हैं। उन्हें और 7 अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सरफराज, मनीफुद्दीन, अजीम अहमद, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आमिर, रेहान और मोहम्मद सरफराज के नाम शामिल हैं।

योगी सरकार का सख्त रुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, "जो लोग धर्म के नाम पर अराजकता फैलाएंगे और त्योहारों में खलल डालेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।" प्रशासन को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘फर्जी बाबा’ चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, हिली दिल्ली पुलिस

जांच और सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर और उपद्रवियों की पहचान में जुटी है। जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं और हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। UP News
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बस अड्डा कौन सा है? जानिए बस टर्मिनल की खास बातें

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बस अड्डा कौन सा है? जानिए बस टर्मिनल की खास बातें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Sep 2025 06:20 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश में परिवहन व्यवस्था बेहद व्यापक और मजबूत है, और यही वजह है कि लाखों यात्री रोजाना राज्य और पड़ोसी राज्यों की यात्रा के लिए बसों का इस्तेमाल करते हैं। सबसे पहले हम जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बस अड्डा कौन सा है। तो आप जान लीजिए कानपुर का झकरकटी बस अड्डा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बस अड्डा माना जाता है। इसे इंटरसिटी बस टर्मिनल भी कहा जाता है। उत्तर प्रदेश के इस बस अड्डे से रोजाना हजारों यात्री दिल्ली, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए बसों में सफर करते हैं। UP News :

यूपी रोडवेज का इतिहास

* यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की शुरुआत 15 मई 1947 को हुई। * उस समय बसों की संख्या केवल 421 थी और कर्मचारियों की संख्या 250। * यूपी की पहली बस सेवा लखनऊ से बाराबंकी के बीच शुरू हुई, जिसमें 20-25 यात्री बैठ सकते थे और किराया केवल 15 पैसे था। * आज यूपी रोडवेज लाखों यात्रियों की रोजाना यात्रा का भरोसेमंद साधन बन चुका है और देश के सबसे बड़े राज्य परिवहन नेटवर्क में गिना जाता है।

क्यों खास है झकरकटी बस अड्डा?

* हजारों बसें और यात्रियों का रोजाना आवागमन * दिल्ली, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए प्रमुख कनेक्शन * यूपी के बड़े शहरों और जिलों को जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण हब यहीं से पूरे उत्तर प्रदेश के यात्रियों की यात्रा सुगम होती है, और यही कारण है कि इसे यूपी का नंबर 1 बस टर्मिनल कहा जाता है। UP News