कुंभ के बाद अब लगेगा माघ मेला : जानें कब-कहां, स्नान पर्व का पूरा शेड्यूल

माघ मेले की तिथियां
* कल्पवास शुरू: 3 जनवरी 2026 (पौष पूर्णिमा) * माघ मेला प्रारंभ: 4 जनवरी 2026 * माघी पूर्णिमा स्नान: 1 फरवरी 2026 * माघ मेला समापन: 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि के बाद)प्रमुख स्नान पर्व
1. मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2026 2. मौनी अमावस्या: 18 जनवरी 2026 3. वसंत पंचमी स्नान: 23 जनवरी 2026 4. माघी पूर्णिमा स्नान: 1 फरवरी 2026तैयारियां और सुरक्षा
इस बार माघ मेला क्षेत्र में 8 पंटून पुल बनाए जाएंगे। पहले केवल पंटून पुल थे। फाफामऊ पुल के पास गंगा पर नया पंटून पुल बनाया जाएगा। मेला 6 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और महाकुंभ की तरह ड्रोन सर्वे के आधार पर मैपिंग की जाएगी। माघ मेला प्राधिकरण का कहना है कि महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी, वहीं लगभग 10 लाख कल्पवासियों ने एक महीने तक कल्पवास किया। इसी आधार पर माघ मेला 2026 की तैयारियों को और व्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। UP News जेवर, हिंडन या IGI किस एयरपोर्ट से उड़ान भरना पड़ेगा सबसे महंगाअगली खबर पढ़ें
माघ मेले की तिथियां
* कल्पवास शुरू: 3 जनवरी 2026 (पौष पूर्णिमा) * माघ मेला प्रारंभ: 4 जनवरी 2026 * माघी पूर्णिमा स्नान: 1 फरवरी 2026 * माघ मेला समापन: 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि के बाद)प्रमुख स्नान पर्व
1. मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2026 2. मौनी अमावस्या: 18 जनवरी 2026 3. वसंत पंचमी स्नान: 23 जनवरी 2026 4. माघी पूर्णिमा स्नान: 1 फरवरी 2026तैयारियां और सुरक्षा
इस बार माघ मेला क्षेत्र में 8 पंटून पुल बनाए जाएंगे। पहले केवल पंटून पुल थे। फाफामऊ पुल के पास गंगा पर नया पंटून पुल बनाया जाएगा। मेला 6 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और महाकुंभ की तरह ड्रोन सर्वे के आधार पर मैपिंग की जाएगी। माघ मेला प्राधिकरण का कहना है कि महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी, वहीं लगभग 10 लाख कल्पवासियों ने एक महीने तक कल्पवास किया। इसी आधार पर माघ मेला 2026 की तैयारियों को और व्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। UP News जेवर, हिंडन या IGI किस एयरपोर्ट से उड़ान भरना पड़ेगा सबसे महंगासंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







