Greater Noida : ऑटो एक्सपो-2023 : गाडिय़ों का मेला देखने उमड़ी भीड़

Photo 1ii
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jan 2023 09:38 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) को आज पूरी तरह से आम जनता (General public) के लिए खोल दिया गया है। जिसके चलते मेले में भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार होने के चलते सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन (Sector-51 Metro Station) पर दर्शकों की भारी भीड़ थी। ऑटो एक्सपो (Auto Expo)  में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Greater Noida

ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में आज और कल (15 जनवरी) के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है। 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 देने होंगे। वहीं, 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे।

Greater Noida

आज केवल गेट नं0-1, 2, 3 और पांच से एंट्री दी जाएगी। लोग गेट नं0-2 और 5 पर बने टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं या फिर बुक माय शो से टिकट खरीदे जा सकते हैं। हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी। किन मेट्रो स्टेशनों से खरीदें टिकट - नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन - नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन - बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन - दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन - हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन - कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन - मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन - हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशननुमति होगी  

Greater Noida : बीटेक के दो छात्रों को ट्रक ने कुचला, अस्पताल में एक की मौत

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : लडक़ी ने फूल लेने से किया इंकार तो सिरफिरे आशिक ने कर दी पिटाई

Floower
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jan 2023 09:05 PM
bookmark
Greater Noida :  ग्रेटर नोएडा । प्यार का बुखार (Love Fever) एक सिरफिरे आशिक (Lover) पर इस कदर चढ़ा कि वह इजहार करने के लिए बुके लेकर परिचित युवती (Girl) के घर पहुंच गया। बुके लेने से इनकार (Refuse to accept bouquets) करने पर सिरफिरा बिफर गया और युवती की जमकर पिटाई कर दी। छेडख़ानी व मारपीट (eve teasing) करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका एक परिचित अमित चौधरी (Amit Chowdhary) 2 दिन पूर्व रात्रि के समय बुके (Bouquet) लेकर उसके घर आया। उसने जब बुके लेने से इंकार कर दिया तो अमित चौधरी जबरन घर में घुसने लगा और उसके साथ छेड़छाड़ की।

Greater Noida

छेडख़ानी का विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर बदनाम करने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग इक_ा हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी व मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Noida News : पुलिस कमिश्नर ने खाली हुए डीएसपी पद पर की नियुक्ति

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Noida News : पुलिस कमिश्नर ने खाली हुए डीएसपी पद पर की नियुक्ति

Office
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jan 2023 08:55 PM
bookmark
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला (Dharmendra Shukla) ने बताया कि गत दिनों डीसीपी ग्रेटर नोएडा (DCP Greater Noida)  अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) तथा डीसीपी ट्रैफिक(Dcp Traffic) गणेश प्रसाद साह (Ganesh Prasad Shah) का शासन स्तर से तबादला (Transfer) हो गया था। इनके स्थान पर सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी साद मियां खां को ग्रेटर नोएडा का डीसीपी बनाया गया है।   Noida : नोएडा। शासन स्तर से गत दिनों हुए तबादले के बाद डीसीपी ग्रेटर नोएडा (DCP Greater Noida) व डीसीपी ट्रैफिक (Dcp Traffic) के पद पर नई नियुक्ति की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेंट्रल जोन के एडीसीपी साद मियां खां को ग्रेटर नोएडा जोन का डीसीपी तथा स्टाफ ऑफिसर अनिल कुमार यादव को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी है।

Noida News

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला (Dharmendra Shukla) ने बताया कि गत दिनों डीसीपी ग्रेटर नोएडा (DCP Greater Noida)  अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) तथा डीसीपी ट्रैफिक(Dcp Traffic) गणेश प्रसाद साह (Ganesh Prasad Shah) का शासन स्तर से तबादला (Transfer) हो गया था। इनके स्थान पर सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी साद मियां खां को ग्रेटर नोएडा का डीसीपी बनाया गया है।

Noida News

स्टाफ अफसर अनिल कुमार यादव को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व में ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी रहे विशाल पांडे को सेंट्रल नोएडा जोन का एडीसीपी का बनाया गया है।

Noida News : कपड़े फिट न आने पर अट्टा मार्केट (Atta Market) में दुकानदार का फोड़ दिया सिर