दुबई में रहने वाले भारतीय युवक ने एक ही झटके में जीत लिए 35 करोड़ रुपए

दुबई में भारतीय युवक बन गया करोड़पति
दुबई शहर में बड़ी संख्या में करोड़पति तथा अरबपति भी रहते हैं। बहुत सारे भारतीय दुबई में करोड़पति बनने का सपना लेकर नौकरी करते हैं। ऐसे ही एक भारतीय युवक की किस्मत रातोंरात बदल गई। भारत का यह युवक एक ही झटके में 35 करोड़ रुपए का मालिक बन गया। हुआ यह कि दुबई में रहने वाले एक भारतीय शख्स ने 3 सितंबर को आयोजित अबू धाबी बिग टिकट सीरीज 278 ड्रॉ में 15 मिलियन संयुक्त अरब अमीरात दिरहम यानी लगभग 35 करोड़ रुपये की लॉटरी (Lottery) जीती है। इस लकी शख्स का नाम संदीप कुमार प्रसाद है, जो भारत के उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले तीन सालों से दुबई ड्राईडॉक्स में टेक्नीशियन के तौर पर काम कर रह रहा है।यह भी पढ़ें: दुबई में आयोजित हुआ UAE का विशेष कार्यक्रम, नाम है Hand in Hand
द खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप ने बीते 19 अगस्त को 20 लोगों के एक ग्रुप के साथ टिकट संख्या 200669 खरीदा था और इस टिकट ने उन्हें सीधे करोड़पति बना दिया। दिलचस्प बात ये है कि वह बहुत समय से लॉटरी के टिकट नहीं खरीद रहा था। बल्कि उन्होंने सिर्फ तीन महीने पहले से ही टिकट खरीदना शुरू किया था और इन्हीं तीन महीने के अंदर उनके हाथ जैकपॉट लग गया। लॉटरी जीतने के बाद जब बिग टिकट वालों ने संदीप से संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह 35 करोड़ की लॉटरी जीत गए हैं, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब उन्हें ये अहसास हो गया कि ये खबर सच है, तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। दुबई में फटाफट करोड़पति बने इस भारतीय युवक की खूब चर्चा हो रही है। Dubai Newsअगली खबर पढ़ें
दुबई में भारतीय युवक बन गया करोड़पति
दुबई शहर में बड़ी संख्या में करोड़पति तथा अरबपति भी रहते हैं। बहुत सारे भारतीय दुबई में करोड़पति बनने का सपना लेकर नौकरी करते हैं। ऐसे ही एक भारतीय युवक की किस्मत रातोंरात बदल गई। भारत का यह युवक एक ही झटके में 35 करोड़ रुपए का मालिक बन गया। हुआ यह कि दुबई में रहने वाले एक भारतीय शख्स ने 3 सितंबर को आयोजित अबू धाबी बिग टिकट सीरीज 278 ड्रॉ में 15 मिलियन संयुक्त अरब अमीरात दिरहम यानी लगभग 35 करोड़ रुपये की लॉटरी (Lottery) जीती है। इस लकी शख्स का नाम संदीप कुमार प्रसाद है, जो भारत के उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले तीन सालों से दुबई ड्राईडॉक्स में टेक्नीशियन के तौर पर काम कर रह रहा है।यह भी पढ़ें: दुबई में आयोजित हुआ UAE का विशेष कार्यक्रम, नाम है Hand in Hand
द खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप ने बीते 19 अगस्त को 20 लोगों के एक ग्रुप के साथ टिकट संख्या 200669 खरीदा था और इस टिकट ने उन्हें सीधे करोड़पति बना दिया। दिलचस्प बात ये है कि वह बहुत समय से लॉटरी के टिकट नहीं खरीद रहा था। बल्कि उन्होंने सिर्फ तीन महीने पहले से ही टिकट खरीदना शुरू किया था और इन्हीं तीन महीने के अंदर उनके हाथ जैकपॉट लग गया। लॉटरी जीतने के बाद जब बिग टिकट वालों ने संदीप से संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह 35 करोड़ की लॉटरी जीत गए हैं, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब उन्हें ये अहसास हो गया कि ये खबर सच है, तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। दुबई में फटाफट करोड़पति बने इस भारतीय युवक की खूब चर्चा हो रही है। Dubai Newsसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







