उत्तर प्रदेश ने खोया अपना सपूत, पैरा जंपिंग के दौरान शहीद हुए वायुसेना के वीर योद्धा आर.के. तिवारी

Picsart 25 04 07 17 04 33 945
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:59 PM
bookmark
आगरा: देश ने आज एक और वीर सपूत को खो दिया। भारतीय वायुसेना के वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी, उम्र 41 वर्ष, का आज सुबह एक सैन्य अभ्यास के दौरान पैरा जंपिंग मिशन में दुखद निधन हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह आगरा एयरबेस पर आयोजित एक प्रशिक्षण और प्रदर्शन अभ्यास में भाग ले रहे थे।

ट्रेनिंग के दौरान घाटी भयानक घटना:

घटना शनिवार सुबह 9:30 बजे हुई, जब तिवारी जी ने अपने अनुभव और साहस के साथ आसमान से छलांग लगाई। लेकिन दुर्भाग्यवश, एक तकनीकी खराबी के चलते उनका पैराशूट समय पर और पूरी तरह से नहीं खुल सका। ज़मीन से तेज़ टक्कर के कारण उन्हें गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और उन्हें तुरंत मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। वारंट ऑफिसर तिवारी भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध 'आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम' का हिस्सा थे, जो अपने साहसिक करतबों और पेशेवर प्रशिक्षण के लिए जानी जाती है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बेल्हा गांव के निवासी थे और पिछले दो दशकों से देश की सेवा में समर्पित थे। उनके सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें एक निडर, अनुशासित और प्रेरणादायक योद्धा बताया। तिवारी जी ने ना केवल देश के लिए कई बार जोखिम उठाए, बल्कि युवा जवानों को भी प्रशिक्षित किया और प्रेरणा का स्रोत बने।

परिवार पर छाएं दुख के बादल:

भारतीय वायुसेना के वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं — एक बेटा (14 वर्ष) और एक बेटी (10 वर्ष)। परिवार और पूरे गाँव में शोक की लहर है। उनके पिता रमाशंकर तिवारी और मां उर्मिला प्रतापगढ़ के बेलहा गांव में रहते हैं। रामकुमार सात दिन पहले ही गांव जाकर परिजनों से मिले थे। पूरा राष्ट्र उनके बलिदान को नमन करता है। ओम शांति। ‘बेबी तू आया नहीं मुझे लेने’, शहीद सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर से बार-बार यही कहती रही उनकी मंगेतर
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश ने खोया अपना सपूत, पैरा जंपिंग के दौरान शहीद हुए वायुसेना के वीर योद्धा आर.के. तिवारी

Picsart 25 04 07 17 04 33 945
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:59 PM
bookmark
आगरा: देश ने आज एक और वीर सपूत को खो दिया। भारतीय वायुसेना के वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी, उम्र 41 वर्ष, का आज सुबह एक सैन्य अभ्यास के दौरान पैरा जंपिंग मिशन में दुखद निधन हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह आगरा एयरबेस पर आयोजित एक प्रशिक्षण और प्रदर्शन अभ्यास में भाग ले रहे थे।

ट्रेनिंग के दौरान घाटी भयानक घटना:

घटना शनिवार सुबह 9:30 बजे हुई, जब तिवारी जी ने अपने अनुभव और साहस के साथ आसमान से छलांग लगाई। लेकिन दुर्भाग्यवश, एक तकनीकी खराबी के चलते उनका पैराशूट समय पर और पूरी तरह से नहीं खुल सका। ज़मीन से तेज़ टक्कर के कारण उन्हें गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और उन्हें तुरंत मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। वारंट ऑफिसर तिवारी भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध 'आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम' का हिस्सा थे, जो अपने साहसिक करतबों और पेशेवर प्रशिक्षण के लिए जानी जाती है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बेल्हा गांव के निवासी थे और पिछले दो दशकों से देश की सेवा में समर्पित थे। उनके सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें एक निडर, अनुशासित और प्रेरणादायक योद्धा बताया। तिवारी जी ने ना केवल देश के लिए कई बार जोखिम उठाए, बल्कि युवा जवानों को भी प्रशिक्षित किया और प्रेरणा का स्रोत बने।

परिवार पर छाएं दुख के बादल:

भारतीय वायुसेना के वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं — एक बेटा (14 वर्ष) और एक बेटी (10 वर्ष)। परिवार और पूरे गाँव में शोक की लहर है। उनके पिता रमाशंकर तिवारी और मां उर्मिला प्रतापगढ़ के बेलहा गांव में रहते हैं। रामकुमार सात दिन पहले ही गांव जाकर परिजनों से मिले थे। पूरा राष्ट्र उनके बलिदान को नमन करता है। ओम शांति। ‘बेबी तू आया नहीं मुझे लेने’, शहीद सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर से बार-बार यही कहती रही उनकी मंगेतर
अगली खबर पढ़ें

UP News: वकीलों में डर का माहौल तो पुलिस अफसरों की भी उड़ी नींद, यूपी के इस शहर में घटित हो रहा कुछ ऐसा..

Picsart 24 12 18 08 44 21 802
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Dec 2024 02:19 PM
bookmark
UP News: आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से कुछ ऐसी घटना घट रही है, जिसकी वजह से लोगों की रात की नींद उड़ी हुई है और पूरे कॉलोनी में दहशत का माहौल है। वही इलाकाई पुलिस भी इस मामले को देखकर काफी हैरान है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला- दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले के न्यू आगरा क्षेत्र में बनी लायर्स कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से डर का माहौल छाया हुआ है। और इसकी वजह है इस कॉलोनी में रहने वाले वकीलों की कार। बता दे कि न्यू आगरा क्षेत्र में बनी लॉयर्स कॉलोनी में सैकड़ो मकान बने हुए हैं, और इस घर में रहने वाले लोगों की कार घर के बाहर ही पार्क होती है। लेकिन पिछले 15 दिनों से रात में इन कारों के साथ कुछ ऐसा होता है कि सुबह देखते ही सबके होश उड़ जाते हैं।

UP News In Hindi:

खबरों के मुताबिक आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में घर के बाहर रात में कार सही सलामत पार्क की जाती है। लेकिन सुबह किसी कार पर पूजा की थाली रखी रहती है, तो किसी कार का ग्लास टूटा रहता है, वही किसी कार पर ऑयल पेंट फेका रहता है। एक दिन तो एक कार के बोनट पर पूजा की थाली रखी थी। उस थाली में सिंदूर, नारियल, कटे हुए बाल, वकील का फोटो था। उनके फोटो पर कट का निशान भी लगाया गया। इस घटना के साथ लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाले वकीलों में दहशत का माहौल है लोगों को ये एक सोची समझी साजिश लग रही है। साथ ही लोग इसे जादू-टोटका से भी जोड़ रहे हैं।

सीसीटीवी के सामने आई ये बात:

लोगों ने जब स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें पाया गया की रात में करीब 12- 12:30 बजे के बीच दो युवक बाइक से आते हैं, जो इस काम को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस में इस पूरे मामले की कंप्लेन कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दावा कर रही है कि वह जल्द ही ये दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसके बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। ग्रेटर नोएडा में पांच शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए ये सामान