Uttar Pradesh News: सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीया अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ यूपी में गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर यूपी में लोकसभी चुनाव लड़ा जाएगा। आपको बता कि सीटों के बटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा गठबंधन में विवाद को लेकर खबरें आ रही थी। जिसपर आज सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने विराम लगा दिया है।
गठबंधन को लेकर चल रही बात – अखिलेश यादव
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। यूपी में कांग्रेस के साथ सपा का गठबंधन होगा। विवाद की बातें पूरानी हो चुकी है अंत भला तो सब भला। सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कांग्रेस हाई कमान के बीच बुधवार सुबह सीटों को लेकर एक बार फिर बातचीत हुई है। कांग्रेस ने 17 सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है लेकिन कांग्रेस चाहती है कि लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती सीट उसे दी जाए। इसके एवज में वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर सीट छोड़ने को तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि इस प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी ने विचार कर बृहस्पतिवार को अंतिम फैसला सुनाने की बात कही है। गठबंधन में सीटों के बटवारे पर औपचारिक ऐलान आज शाम 5 बजे हो सकता है।
शादी का कार्ड पढ़कर व्यापारियों में खौफ, कार्ड भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।