Prayagraj- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक मसाज पार्लर का वीडियो सामने आया है।।सामने आए इस वीडियो में सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा वर्दी में स्पा मसाज सेंटर का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दरोगा राकेश शर्मा लड़की से फेस मसाज करवाते हुए नजर आ रहे हैं। दरोगा के फेस मसाज का किसी ने वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला जब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने दरोगा राकेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया।
क्या महिला से ऐसे मसाज कराने का तरीका अवैध है? या ये मसाज पार्लर गैर कानूनी है? या पुलिस मसाज नहीं ले सकती? VIDEO @UPPolice के प्रयागराज के ऑफिसर (राकेश चंद्र शर्मा, दरोगा) का है. लेकिन वीडियो सामने आने पर प्रयागराज पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई के लिए आदेश दे दिया गया है. pic.twitter.com/sMnVlYVi9Q
— Abhishek Anand अभिषेक आनंद (@TweetAbhishekA) August 26, 2022
एसपी सिटी के रिपोर्ट पर की गई कार्यवाही –
सुभाष चंद्र चौराहे सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा सिविल लाइन एरिया में एक मसाज पार्लर में पुलिस की वर्दी में मसाज कराते हुए नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में एक लड़की इनके चेहरे पर क्रीम लगाकर मसाज कर रही है। इसी दौरान किसी ने चुपके से इनका वीडियो बना लिया है। जैसे ही यह मामला सामने आया एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा को इस मामले की जांच का निर्देश दिया। शुक्रवार की शाम एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने दरोगा राकेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया।
Uttar Pradesh- बारिश ने किया हाल-बेहाल, कहीं पानी में लाश, तो कहीं सड़क पर मगरमच्छ